ETV Bharat / city

Chhindwara Free Cow Milk: जिला अस्पताल में होटल संचालक निशुल्क उपलब्ध करा रहा गाय का दूध, कम हुई परिजनों की परेशानी - Chhindwara District Hospital

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल (Chhindwara District Hospital) में एक युवक के प्रयास से नवजातों को गाय का दूध अस्पताल में ही उपलब्ध हो रहा है. जिससे वहां आने वाले शिशुओं के परिजनों को होने वाली परेशानी कम हो गई है.(Chhindwara Free Cow Milk) यहां के एक युवक के प्रयास से अब दूर-दराज से आने वाले लोगों को शिशुओं के दूध के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

Chhindwara Free Cow Milk
छिंदवाड़ा निशुल्क गाय का दूध
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 4:19 PM IST

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल (Chhindwara District Hospital)में बच्चों के लिए गाय के दूध की समस्या का समाधान होने से साथ ही परिजनों को हो रही परेशानी से निजात मिल गई है. ऐसा एक होटल संचालक की दरियादिली के चलते संभव हुआ है. (Chhindwara Free Cow Milk)अस्पताल के सामने ही होटल चलाने वाला युवक छोटे बच्चों के लिए पिछले एक साल से नि:शुल्क दूध उपलब्ध करा रहा है. युवक की मानें तो जो परिजन अस्पताल में काफी दूरी से आते थे उनको शहर में दूध ढ़ूंढ़ने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था. आशा कार्यकर्ता भी उनकी मदद करने को लेकर परेशान रहती थी.

24 घंटे मिलती है दूध की सुविधा: जिला अस्पताल के सामने नाश्ते की दुकान चलाने वाला मोनू पाल गाय का दूध उपलब्ध करा रहा है. ये दूध 24 घंटे गायनिक वार्ड में जन्मे नवजात शिशुओं के लिए है. मोनू की मानें तो स्तनपान एक मां और बच्चे का प्राकृतिक जुड़ाव है. स्तनपान करना बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक होता है. कई बार माताओं को प्रसव के बाद दूध नहीं आता है. दूसरी तरफ शहर में गाय का भी दूध मिलना मुश्किल होता है. इसी परेशानी को देखते हुए उन्होंने अपनी दुकान से दूध निशुल्क उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है.

निशुल्क मिलता है नवजातों के लिए गाय का दूध: दूध उपलब्ध कराने वाला युवक मोनू पाल करीब 1 साल से यह काम कर रहा हैं. अस्पताल में अक्सर दूरस्थ अंचलों से आने वाले लोग होटल में नवजात शिशुओं के लिए दूध खरीदने के लिए पहुंचते थे, लेकिन दूध उपलब्ध नहीं रहता था. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निशुल्क दूध की व्यवस्था की है.

बच्चे का इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने की बदसलूकी, 95 किलोमीटर दूर से आई महिला को भगाया, इलाज से किया इनकार

बीते 1 साल में सब जानते हैं कहां मिलता है गाय का दूध: मोनू पाल बताते हैं कि हर दिन करीब 20 से 25 नवजात शिशु के परिजन उनके यहां से दूध ले जाते हैं. कहने को तो मात्र एक छोटा सा काम है, लेकिन नवजात के लिए गाय का दूध ढूंढना परिजनों के लिए बड़ा मुश्किल होता है. इसलिए वे 24 घंटे गाय का दूध नवजातों के लिए उपलब्ध कराते हैं. होटल चलाने वाले मोनू पाल के पास परिजन और आशा कार्यकर्ता दूध के लिए आया करती थी,लेकिन वे उन्हें दूध नहीं दे पाते थे. इसके कारण उन्हें काफी संकोच होता था. इसी बात से उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने नवजात बच्चों के लिए मुफ्त में दूध उपलब्ध कराने की सोची. अब लगभग हर आशा कार्यकर्ता को मालूम है कि मोनू पाल की दुकान में गाय का दूध नवजात शिशु को निशुल्क मिलता है.

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल (Chhindwara District Hospital)में बच्चों के लिए गाय के दूध की समस्या का समाधान होने से साथ ही परिजनों को हो रही परेशानी से निजात मिल गई है. ऐसा एक होटल संचालक की दरियादिली के चलते संभव हुआ है. (Chhindwara Free Cow Milk)अस्पताल के सामने ही होटल चलाने वाला युवक छोटे बच्चों के लिए पिछले एक साल से नि:शुल्क दूध उपलब्ध करा रहा है. युवक की मानें तो जो परिजन अस्पताल में काफी दूरी से आते थे उनको शहर में दूध ढ़ूंढ़ने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था. आशा कार्यकर्ता भी उनकी मदद करने को लेकर परेशान रहती थी.

24 घंटे मिलती है दूध की सुविधा: जिला अस्पताल के सामने नाश्ते की दुकान चलाने वाला मोनू पाल गाय का दूध उपलब्ध करा रहा है. ये दूध 24 घंटे गायनिक वार्ड में जन्मे नवजात शिशुओं के लिए है. मोनू की मानें तो स्तनपान एक मां और बच्चे का प्राकृतिक जुड़ाव है. स्तनपान करना बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक होता है. कई बार माताओं को प्रसव के बाद दूध नहीं आता है. दूसरी तरफ शहर में गाय का भी दूध मिलना मुश्किल होता है. इसी परेशानी को देखते हुए उन्होंने अपनी दुकान से दूध निशुल्क उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है.

निशुल्क मिलता है नवजातों के लिए गाय का दूध: दूध उपलब्ध कराने वाला युवक मोनू पाल करीब 1 साल से यह काम कर रहा हैं. अस्पताल में अक्सर दूरस्थ अंचलों से आने वाले लोग होटल में नवजात शिशुओं के लिए दूध खरीदने के लिए पहुंचते थे, लेकिन दूध उपलब्ध नहीं रहता था. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निशुल्क दूध की व्यवस्था की है.

बच्चे का इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने की बदसलूकी, 95 किलोमीटर दूर से आई महिला को भगाया, इलाज से किया इनकार

बीते 1 साल में सब जानते हैं कहां मिलता है गाय का दूध: मोनू पाल बताते हैं कि हर दिन करीब 20 से 25 नवजात शिशु के परिजन उनके यहां से दूध ले जाते हैं. कहने को तो मात्र एक छोटा सा काम है, लेकिन नवजात के लिए गाय का दूध ढूंढना परिजनों के लिए बड़ा मुश्किल होता है. इसलिए वे 24 घंटे गाय का दूध नवजातों के लिए उपलब्ध कराते हैं. होटल चलाने वाले मोनू पाल के पास परिजन और आशा कार्यकर्ता दूध के लिए आया करती थी,लेकिन वे उन्हें दूध नहीं दे पाते थे. इसके कारण उन्हें काफी संकोच होता था. इसी बात से उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने नवजात बच्चों के लिए मुफ्त में दूध उपलब्ध कराने की सोची. अब लगभग हर आशा कार्यकर्ता को मालूम है कि मोनू पाल की दुकान में गाय का दूध नवजात शिशु को निशुल्क मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.