छिंदवाड़ा। नशे में गाड़ी चलाना युवकों को भारी पड़ गया. उनकी कार सेफ्टी वॉल से टकरा गई, इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. हादसे इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
महाराष्ट्र के वर्धा के रहने वाले थे युवक
नागपुर के वर्धा जिले के रहने वाले चार युवक तुषार कांबले, दीपक, अक्षय और प्रदीप भगवान शंकर के दर्शन करने चौरागढ़ की पहाड़ी पर जा रहे थे. उनकी कार दमुआ के पास झिरीघाट मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सेफ्टी वॉल से टकरा गई. हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सभी युवक शराब के नशे में थे जिस वजह से यह हादसा हुआ. जिसके कारण यह हादसा हुआ.
रेत के अवैध खनन के खिलाफ भिंड प्रशासन का एक्शन, सिंध किनारे पकड़े 26 ट्रक और 6 ट्रैक्टर
स्कूटी सवार मां बेटी को कंटेनर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
इधर, बैतूल नागपुर फोरलेन पर एक कंटेनर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में युवती और उसकी मां की मौत हो गई. मुलताई निवासी 22 वर्षीय रोशनी खाकरे जौलखेड़ा शाला में पदस्थ अपनी मां निर्मला खाकरे को स्कूटी से गांव छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान तेजी से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गई. युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया. रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. मौके पर थाना प्रभारी सुनील लाटा ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
(Road accident in chhindwara) (Road accident in betul)