ETV Bharat / city

Women's Day: महिलाओं को पोषण आहार संयंत्र की सौगात के साथ ही करोड़ों रूपये का बैंक ऋण वितरण करेंगे सीएम शिवराज

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:58 AM IST

महिला दिवस पर देवास मुख्यालय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज तीन सौ करोड़ का बैंक ऋण और टीएचआर पोषण आहार संयंत्र की चाबी सौंपेंगे, महिला-सशक्तिकरण एवं आत्म-निर्भरता के लिये मध्यप्रदेश अहम भूमिका निभा रहा है.

CM Shivraj will give the key to the nutritional food plant to the women
सीएम शिवराज महिलाओं को देंगे पोषण आहार संयंत्र की चाबी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पोषण आहार संयंत्र की सौगात देंगे. देवास मुख्यालय पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम चौहान आजीविका मिशन में गठित महिला समूहों के परिसंघों को पोषण आहार संयंत्र की चाबी सौंपने के साथ ही 300 करोड़ रूपये के बैंक ऋण का वितरण भी करेंगे. साथ ही प्रदेश के संकुल स्तरीय संघों को उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रशंसा-पत्र भी दिए जाएंगे. कार्यक्रम में सांसद जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम का प्रसारण संचार के विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा, जिससे प्रदेश के लाखों स्व-सहायता समूहों की सदस्य जुड़ेंगी.

40 लाख महिलाओं को समूहों से जोड़कर संगठित किया

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिये राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिये प्राथमिकता से काम कर रही है. पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत निर्धन श्रेणी के परिवारों की 40 लाख महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर संगठित किया गया है. समूह सदस्यों को आजीविका के एक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिये उनके परंपरागत आय के साधनों पर निर्भरता कम करते हुए अन्य सूक्ष्म उद्यमों से जोड़ कर अतिरिक्त आय के स्त्रोत बढ़ाने में सहयोग किया जा रहा है.

JP Nadda Ujjain visit: चुनावी राज्यों में पार्टी की जीत के लिए बाबा महाकाल से मन्नत मांगेगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास

मिशन द्वारा समूह सदस्यों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग देते हुए लगभग 100 प्रकार की विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में कृषि और पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय के सुदृढ़ीकरण के साथ नये व्यवसाय भी शुरू कराये जा रहे हैं. इनमें मुख्य रूप से वस्त्र निर्माण, सिलाई, साबुन, अगरबत्ती, सेनेटरी नेपकिन, सहित खाद्य पदार्थ और स्वच्छता वस्तुओं तथा अन्य कई उत्पाद समूह सदस्यों द्वारा बनाये जा रहे हैं. इन उत्पादों को आजीविका मार्ट पोर्टल के माध्यम से बेचा जा रहा है.

काम के विकल्पों से अतिरिक्त आय में वृद्धि

प्रदेश में पोषण आहार संयंत्रों के संचालन का काम और ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलेण्डर, डीजल, लुब्रीकेंट ऑयल की बिक्री, पेयजल प्रदाय योजनाओं का प्रबंधन, पंचायतों में कर संग्रहण, फ्लाई एश से ईंट निर्माण, सेंटिंग, आजीविका एक्सप्रेस सवारी वाहन संचालन, फसल उपार्जन जैसे काम भी समूह सदस्यों तथा परिसंघों को दिये जा रहे हैं. इससे उनके अतिरिक्त आय के विकल्पों में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रदेश के सभी जिलों में जिला मुख्यालय और अन्य स्थानों पर महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम किये जायेंगे. देवास से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एनआईसी केन्द्रों में समूह सदस्य भी कार्यक्रम से जुड़ेंगी, कार्यक्रम का प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न माध्यमों से देखा जा सकेगा.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पोषण आहार संयंत्र की सौगात देंगे. देवास मुख्यालय पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम चौहान आजीविका मिशन में गठित महिला समूहों के परिसंघों को पोषण आहार संयंत्र की चाबी सौंपने के साथ ही 300 करोड़ रूपये के बैंक ऋण का वितरण भी करेंगे. साथ ही प्रदेश के संकुल स्तरीय संघों को उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रशंसा-पत्र भी दिए जाएंगे. कार्यक्रम में सांसद जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम का प्रसारण संचार के विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा, जिससे प्रदेश के लाखों स्व-सहायता समूहों की सदस्य जुड़ेंगी.

40 लाख महिलाओं को समूहों से जोड़कर संगठित किया

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिये राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिये प्राथमिकता से काम कर रही है. पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत निर्धन श्रेणी के परिवारों की 40 लाख महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर संगठित किया गया है. समूह सदस्यों को आजीविका के एक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिये उनके परंपरागत आय के साधनों पर निर्भरता कम करते हुए अन्य सूक्ष्म उद्यमों से जोड़ कर अतिरिक्त आय के स्त्रोत बढ़ाने में सहयोग किया जा रहा है.

JP Nadda Ujjain visit: चुनावी राज्यों में पार्टी की जीत के लिए बाबा महाकाल से मन्नत मांगेगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास

मिशन द्वारा समूह सदस्यों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग देते हुए लगभग 100 प्रकार की विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में कृषि और पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय के सुदृढ़ीकरण के साथ नये व्यवसाय भी शुरू कराये जा रहे हैं. इनमें मुख्य रूप से वस्त्र निर्माण, सिलाई, साबुन, अगरबत्ती, सेनेटरी नेपकिन, सहित खाद्य पदार्थ और स्वच्छता वस्तुओं तथा अन्य कई उत्पाद समूह सदस्यों द्वारा बनाये जा रहे हैं. इन उत्पादों को आजीविका मार्ट पोर्टल के माध्यम से बेचा जा रहा है.

काम के विकल्पों से अतिरिक्त आय में वृद्धि

प्रदेश में पोषण आहार संयंत्रों के संचालन का काम और ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलेण्डर, डीजल, लुब्रीकेंट ऑयल की बिक्री, पेयजल प्रदाय योजनाओं का प्रबंधन, पंचायतों में कर संग्रहण, फ्लाई एश से ईंट निर्माण, सेंटिंग, आजीविका एक्सप्रेस सवारी वाहन संचालन, फसल उपार्जन जैसे काम भी समूह सदस्यों तथा परिसंघों को दिये जा रहे हैं. इससे उनके अतिरिक्त आय के विकल्पों में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रदेश के सभी जिलों में जिला मुख्यालय और अन्य स्थानों पर महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम किये जायेंगे. देवास से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एनआईसी केन्द्रों में समूह सदस्य भी कार्यक्रम से जुड़ेंगी, कार्यक्रम का प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न माध्यमों से देखा जा सकेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.