ETV Bharat / city

Narottam Mishra Advice: पंजाब-दिल्ली के लोग खुद ही रखें अपने स्वास्थ्य का ख्याल, दोनों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में, राहुल, सोनिया पर भी कसा तंज

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ ही पंजाब और दिल्ली की सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस में अगर कांग्रेस के नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं.इसके अलावा उन्होंने दिल्ली और पंजाब के लोगों को भी अपने स्वास्थ्य का खुद की ख्याल रहने के सलाह दी है.

narottam mishra advice to Soniya Gandhi
नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी राहुल गांधी पर कसा तंज
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 4:18 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ ही पंजाब और दिल्ली की सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस में अगर कांग्रेस के नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं. उन्हें ईडी का सामना करना चाहिए और सवालों को जवाब देना चाहिए, जो सच है वो सामने आ जाएगा. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली और पंजाब के लोगों को भी अपने स्वास्थ्य का खुद की ख्याल रहने के सलाह देते हुए दोनों सरकारों पर तंस कसा. मिश्रा ने कहा कि दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में ऐसे में जनता अपने स्वास्थ्य का खुद ही ख्याल रखे.

नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी राहुल गांधी पर कसा तंज

ईडी से डर लगता है तो मीडिया के सामने आएं: सोनिया और राहुल गांधी को मिले ईडी के नोटिस और समन को कांग्रेस ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया था. इससे नरोत्तम मिश्रा ने इंकार किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी को सच का सामना करना चाहिए. ईडी के सवालों का सामना नहीं करना चाहते तो मीडिया में जाकर अपनी बात रखें, क्योंकि किसी भी हालत में उन्हें जवाब तो देना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा है कि परिवार के काले कारनामे यदि जांच के बाद सामने आएंगे तो जनता इनका हिसाब कर देगी, क्योंकि गांधी परिवार देश में एकमात्र ऐसा परिवार है जो जमानत पर है.

काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती: नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है.मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है, कांग्रेस का झूठ जनता ने देखा है.इस बार वहां भी जनता उनका हिसाब करेगी.

पंजाब और दिल्ली सरकार पर बोला हमला: नरोत्तम मिश्रा ने पंजाब और दिल्ली की सरकार पर हमला बोलते हुए दोनों राज्यों के लोगों को सलाह भी दी. पंजाब और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रियों के जेल जाने पर गृहमंत्री ने कहा की मेरी सलाह है की दिल्ली और पंजाब में रहने वाले लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे क्योंकि इन प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं.पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री रिश्वत के आरोप में भी जेल चले गए हैं तो वहीं कुछ दिनों बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी जो हवाला के आरोपों में घिरे हुए हैं. वे भी वहीं जाने की तैयारी में हैं.

जबलपुर। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ ही पंजाब और दिल्ली की सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस में अगर कांग्रेस के नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं. उन्हें ईडी का सामना करना चाहिए और सवालों को जवाब देना चाहिए, जो सच है वो सामने आ जाएगा. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली और पंजाब के लोगों को भी अपने स्वास्थ्य का खुद की ख्याल रहने के सलाह देते हुए दोनों सरकारों पर तंस कसा. मिश्रा ने कहा कि दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में ऐसे में जनता अपने स्वास्थ्य का खुद ही ख्याल रखे.

नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी राहुल गांधी पर कसा तंज

ईडी से डर लगता है तो मीडिया के सामने आएं: सोनिया और राहुल गांधी को मिले ईडी के नोटिस और समन को कांग्रेस ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया था. इससे नरोत्तम मिश्रा ने इंकार किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी को सच का सामना करना चाहिए. ईडी के सवालों का सामना नहीं करना चाहते तो मीडिया में जाकर अपनी बात रखें, क्योंकि किसी भी हालत में उन्हें जवाब तो देना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा है कि परिवार के काले कारनामे यदि जांच के बाद सामने आएंगे तो जनता इनका हिसाब कर देगी, क्योंकि गांधी परिवार देश में एकमात्र ऐसा परिवार है जो जमानत पर है.

काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती: नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है.मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है, कांग्रेस का झूठ जनता ने देखा है.इस बार वहां भी जनता उनका हिसाब करेगी.

पंजाब और दिल्ली सरकार पर बोला हमला: नरोत्तम मिश्रा ने पंजाब और दिल्ली की सरकार पर हमला बोलते हुए दोनों राज्यों के लोगों को सलाह भी दी. पंजाब और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रियों के जेल जाने पर गृहमंत्री ने कहा की मेरी सलाह है की दिल्ली और पंजाब में रहने वाले लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे क्योंकि इन प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं.पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री रिश्वत के आरोप में भी जेल चले गए हैं तो वहीं कुछ दिनों बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी जो हवाला के आरोपों में घिरे हुए हैं. वे भी वहीं जाने की तैयारी में हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.