भोपाल : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (weekly horoscope rashifal 13 to 19 december) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह राशिफल आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.
मेष (Aries) राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
इस सप्ताह गुरु या गुरु तुल्य व्यक्ति की विशेष कृपा प्राप्त होगी. किसी विपरीत लिंग की ओर आकर्षण बढ़ेगा. इस सप्ताह (weekly horoscope rashifal 13 to 19 december) गुरु या गुरु तुल्य व्यक्ति की विशेष कृपा प्राप्त होगी. किसी विपरीत लिंग की ओर आकर्षण बढ़ेगासप्ताह की शुरुआत आपके लिए आंशिक तौर पर सफलता दायक साबित होगी. आपके दांपत्यजीवन में प्रेम बढ़ेगा, लेकिन आपके ससुराल पक्ष में किसी की तबीयत बिगड़ सकती है. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आपका प्रिय कुछ ऐसी बातें कर सकता है, जो आपको शायद अच्छी ना लगें. इससे आपके बीच कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन यह मात्र एक गलतफहमी होगी, इसलिए समय रहते इसे सुलझा लें. पूरा सप्ताह मध्यम फलदायक रहेगा. आपके खर्च कुछ इस तरह से बढ़ेंगे कि उन पर अंकुश लगा पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा. नौकरी में आपको बहुत अच्छे अनुभव होंगे, लेकिन अपने काम से काम रखें और बेवजह की बातचीत करके अपना और दूसरों का समय बरबाद ना करें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए मेडिटेशन करने से आपको लाभ होगा. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आर्थिक परेशानियों के कारण आपकी सेहत पर भी इसका असर दिखेगा. आपको किसी प्रकार की वाहन दुर्घटना के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें. इस सप्ताह बुखार या कोई दर्द आपको परेशान कर सकता है.
Lucky Colour : Mahroon
Lucky Day : Tue
सप्ताह का उपाय : सारा परिवार तुलसी की चाय पीये.
सप्ताह की सावधानी : वाहन का सावधानी से प्रयोग करे.
वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपके हुनर और काबलियत में निखार आएगा. रुके हुए धन की प्राप्ति से राहत मिलेगी. यह सप्ताह आपके लिए सामान्य से बेहतर रहने वाला है. आपकी कई चिंताएं दूर होंगी. आपके जीवनसाथी की सेहत में सुधार होगा. इससे आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाएगा. आपके प्रिय इस सप्ताह आपके प्रति कृतज्ञता का भाव रखेंगे. इस दौरान आपका अधिकांश समय अपने प्रिय की खूबसूरती की तारीफ करने में गुजर सकता है. प्रेमी युगल भी इस दौरान अपनी लव लाइफ एंजॉय करेंगे. व्यापार के मामले में आपको काफी अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे और आपको कुछ सरकारी कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त करने में भी सफलता मिल सकती है. यदि आपने सरकारी काम के लिए टेंडर भरा है, तो वह सफल हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मजा आएगा, लेकिन साथ काम कर रहे लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखना भी जरूरी होगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय ठीक रहेगा. आपको पढ़ाई में मन लगेगा और इसके लिए आप मेहनत भी करेंगे. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती. अभी आप मानसिक चिंताओं को पीछे छोड़कर आगे बढ़ेंगे.
Lucky Colour : Copper
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : रोटी पर गुड़ रखकर किसी जानवर गाय, कुत्ते को खिलाएं शुक्रवार के दिन
सप्ताह की सावधनी : किसी भी प्रकार का जोखिम न लें.
सिर्फ परम्परा नहीं है विवाह की रस्में, जानिये इनका वैदिक, वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व
मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कारोबार में कोई लाभकारी सौदा तय होगा. आपकी यश -कीर्ति बढ़ेगी. यह सप्ताह (weekly horoscope rashifal 13 to 19 december) आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए समय सामान्य ही रहेगा. उन्हें बस अपनी लव लाइफ को एंजॉय करना चाहिए. जो लोग शादीशुदा हैं, उनके वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह कुछ नए मोड़ आएंगे. जीवनसाथी थोड़ा सा गुस्सा हो सकता है और अपनी बात मनवाने के लिए आपसे कड़े शब्दों में भी कह सकता है. आप को ध्यान रखना चाहिए. आप अपने अंदर एक अजब सी ताजगी महसूस करेंगे और आपकी डिसीजन मेकिंग एबिलिटी बहुत अच्छी रहेगी. आप कोई डिसीजन लेंगे, जिससे कार्यों में सफलता जल्दी मिलेगी. व्यापार में आशातीत लाभ होने के योग बनेंगे. जो लोग किसी से मिलकर कोई नई डील साइन करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को उनके काम में वरिष्ठ लोगों की सहायता मिलेगी, जिससे उनका काम और भी अधिक निखरेगा. विरोधियों से आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं होगी. यह समय आपको एक से अधिक कामों में बिजी रखेगा, इस सप्ताह आपको अपनी प्राथमिकताएं तय करनी होंगी. विद्यार्थियों की बात करें तो इस सप्ताह वे पाठ्यक्रम से अलग कुछ सीखने के इच्छुक हो सकते हैं. इसके लिए वे सीनियर्स या किसी नए ऑनलाइन कोर्स की भी मदद ले सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपकी सेहत मजबूत रहेगी और इसकी वजह से आप हर चुनौती का डटकर सामना कर पाएंगे. यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह का अंतिम भाग अच्छा रहेगा.
Lucky Colour : Blue
Lucky Day : Saturday
सप्ताह का उपाय : तांबे का सिक्का पास रखें.
सप्ताह की सावधानी : लेन-देन एवं निवेश के मामलो में सतर्क रहें.
कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कोई पुराना रिश्ता जो टूट चुका था, दोबारा शुरू होगा. आमदनी के स्त्रोत उतपन्न होंगे. यह सप्ताह आपके वित्तीय तौर काफी लाभ देने वाला है. आपके कार्यभार में इजाफा भी होगा. आप अपने प्रिय और परिजनों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे. सप्ताह के प्रथम के दौरान आप नए लोगों के संपर्क में आएंगे, जिससे आपका सामाजिक दायरा बढ़ने की पूरी संभावना है. पिता, वरिष्ठ या अधिकारियों के साथ बात करते समय अपना लहजा सम्मानजनक बनाए रखें. सप्ताह के अंतिम चरणों में आपको किसी धार्मिक कार्य या संस्थान के लिए खर्च करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो सप्ताह के अंतिम चरण में छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. स्वास्थ्य की बात करें तो सप्ताह के बीच में आपका स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला है. हालांकि तनाव के कारण आपको नींद नहीं आने की परेशानी होगी. आपको अपने दैनिक कार्यों में भी अनुशासन का पालन करना चाहिए. सप्ताह के अंत में कार्यभार कम करने का प्रयास करें, क्योंकि आप अपने कार्यभार के कारण शारीरिक और मानसिक थकान महसूस कर सकते हैं.
Lucky Colour : Brown
Lucky Day : Monday
सप्ताह का उपाय : जरूरतमंद व्यक्ति को दक्षिणा एवं भोजन खिलाऐं.
सप्ताह की सावधानी : कानून की अवहेलना न करें.
सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जीवन में नई रोशनी, नया सवेरा आएगा. अगर कोई निर्णय बदलना चाहते हैं तो बदल लें , लाभ होगा.यह सप्ताह (weekly horoscope rashifal 13 to 19 december) आपके लिए काफी उम्मीदों भरा सप्ताह रहने वाला है. परिवार में किसी की बिगड़ती सेहत खासतौर से आपकी मां का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है. दांपत्यजीवन में सुख देने वाला समय रहेगा. जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें इस समय अपने प्रिय का एक नया रूप देखने को मिलेगा. वे कितने बुद्धिमान हैं और अपने जीवन को किस प्रकार आसान बनाते हैं यह सब कुछ आप उनसे सीखेंगे. सप्ताह की शुरुआत में ही आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है, जो आपके व्यापार में वृद्धि को दर्शा रही है और आपकी इनकम भी बढ़ेगी. आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से कमी आएगी, जो आपकी चिंता को काफी कम कर सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय सावधानी से काम करने का है. कोई आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है, जिसके लिए आप परेशान हो सकते हैं. शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. इस दौरान आपको कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी. बेहतर स्वास्थ्य के कारण आपको कार्यों में भी सफलता मिलेगी. वैसे यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह सही नहीं है.
Lucky Colour : Green
Lucky Day : Wednesday
सप्ताह का उपाय : दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
सप्ताह की सावधानी : अपने सभी कार्य समय पर पूरा करें.
नजरअंदाज न करें शादी के लिए मंडप तैयार करते समय इन बातों को, जानिये मंडप पूजा का महत्व
कन्या (Virgo) राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपकी मान -प्रतिष्ठा में चार चांद लगेंगे.कोई पुराना कर्ज चुकाने में कामयाब होंगे.यह सप्ताह आपके लिए बड़े काम का सप्ताह साबित होगा. आपके अंदर सहज रूप से परिवार वालों की मदद करने की भावना जगेगी. आपके प्रेमजीवन में भी प्यार, रोमांस और आकर्षण बढ़ेगा, जिससे रिश्ता और बेहतर होगा. शादीशुदा लोगों के गृहस्थजीवन में भी खुशनुमा लम्हे आएंगे और आप अपने जीवनसाथी के साथ सभी सुखों का आनंद लेंगे. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने बिजनेस को लेकर काफी पजेसिव रहेंगे और कुछ नया स्टेप लेंगे, इससे आपका बिजनेस एकदम से गति पकड़ेगा. इससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को भी अपने काम में मजा आएगा और वे भी आगे बढ़-चढ़कर नए काम को हाथ में लेंगे और अच्छे प्रदर्शन से अपने सीनियर्स को खुश रखेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो यह समय उनके लिए अच्छा साबित होगा. पढ़ाई में मन लगेगा और वे शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे. उच्च अध्ययन कर रहे जातक भी पढ़ाई पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें, तो अभी आपको किसी बड़ी बीमारी की संभावना नहीं दिखती. आपकी सेहत भी मजबूत होगी. यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह की शुरुआत और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.
Lucky Colour : Grey
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर नमक का दान करें.
सप्ताह की सावधानी : किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय न लें.
तुला (Libra) राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भूमि /जायदाद खरीदने के प्रयास सफल होंगे. परिवार के प्रति प्यार एवं स्नेह की भावना जागृत होगी. यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. परिवार में चल रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें और इसमें आपको सावधानी बरतते हुए आगे बढ़ना चाहिए सफलता मिल जाएगी. प्रेमी युगल को अपने प्रेम जीवन का आनंद मिलेगा. जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्यजीवन में दिक्कतें रह सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने काम पर ध्यान देना होगा. उनका मन और कई क्षेत्रों में लगेगा, जिससे काम में कमी आ सकती है. व्यापारी वर्ग को अपने काम पर डिसीप्लिन के साथ आगे बढ़ना चाहिए. आपको इस सप्ताह यह ध्यान देना होगा कि आप कहां-कहां गलतियां कर रहे हैं, क्योंकि यह गलतियां बड़े नतीजे लेकर आने वाली हैं, थोड़ा सावधानी रखें. बेवजह कहीं अपना पैसा निवेश ना करें. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह अच्छे नतीजे लेकर आएगा. अभी उन्हें कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है. जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है और आपको अपनी बिजी लाइफ में से उनके लिए निकालना होगा. आपको भी अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए.
Lucky Colour : Pink
Lucky Day : Thursday
सप्ताह का उपाय : बुधवार के दिन घर की उत्तर दिशा में बैठकर भोजन करें.
सप्ताह की सावधानी : अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें.
Lord Sun Worship : रविवार को करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान
वृश्चिक (Scorpio) राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भविष्य को मजबूत बनाने के कई अवसर प्रात होंगे.कोर्ट -कचेहरी के मामले आपके पक्ष में होंगे. यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में आप अपने निजी जीवन को काफी एंजॉय करेंगे. आपका दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा. थोड़ी बहुत चुनौतियां जरूर रहेंगी, लेकिन आपको पता है कि उन पर नियंत्रण कैसे पाना है. प्रेमी युगल खुश रहेंगे, जिससे आपका प्रेम जीवन काफी अच्छा रहेगा. दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को काम के दौरान फायदा होगा. व्यापार कर रहे हैं, तो थोड़ा-सा ध्यान जरूर देना होगा कि आपका कोई अपना ही आपको काम में डिस्टर्ब कर सकता है. सप्ताह के मध्य में आपको कोई बैंक लोन लेना पड़ सकता है और आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. विद्यार्थी जातकों की बात करें तो सप्ताह की शुरुआत में आपको अपनी पढ़ाई में खूब मजा आएगा और आपको उसके बेहतर नतीजे भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी, जिससे आप काफी राहत महसूस करेंगे. खान-पान पर अवश्य ध्यान दें और भोजन में नियमितता बनाए रखें.
Lucky Colour : White
Lucky Day : Monday
सप्ताह का उपाय : 11 दाने चावल, सिंदूर लगाकर अपने पास रखें.
सप्ताह की सावधानी : बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखें.
धनु (Sagittarius) राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
विवाह योग्य व्यक्तियों के विवाह के प्रस्ताव आयंगें. आपके चारो तरफ का वातावरण सुखद रहेगा. यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप इस सप्ताह आप अपने परिवारवालों के नाम कर देंगे और उनके साथ बहुत अच्छा वक्त बिताएंगे. साथ घूमने-फिरने जाना या घर की जरूरतों पर ध्यान देना आपको बहुत पसंद आएगा. अभी आपका स्वभाव काफी भावुक रहेगा. अपनी मां को आप खूब प्रेम करेंगे और उनके प्रति स्नेह दिखाएंगे. इससे आपका कोमल मनोभाव दिखाई देगा. आपका गृहस्थजीवन मजबूत होगा. समस्याओं को दूर करने के लिए आपसी बातचीत का रास्ता अपनाएंगे, यह बहुत कारगर साबित होगा. प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी, ताकि आगे कोई दिक्कत ना आने पाएं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने काम में महारत हासिल करेंगे. व्यापारी वर्ग को भी जबरदस्त लाभ के योग बनेंगे और यह सप्ताह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. वे पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस करेंगे. कुछ नया सीखने की भी इच्छा हो सकती है. पढ़ाई में आपको दोस्तों की भी मदद मिल सकती है. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी. हालांकि बुखार और मौसमी बीमारियों से दूर रहने की कोशिश करें. किसी भी परेशानी को नजरंदाज न करें और चिकित्सक के मार्गदर्शन के बाद ही इलाज शुरू करें. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.
Lucky Colour : Red
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : लाल फूल इष्टदेव के चरणों में अर्पित करें.
सप्ताह की सावधानी : किसी की गवाही /जमानत न दें.
इस दिन मिलेगा धन की देवी का आशीर्वाद, दूर होंगे शनि की ढैय्या साढ़ेसाती के दोष
मकर (Capricorn) राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. घर के बड़ो का सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा.यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपनी पर्सनल लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अपने प्रिय की हर बात समझनी चाहिए. शादीशुदा लोगों का गृहस्थजीवन मेहनत और प्रयासों से सफल होगा. जीवनसाथी भी आपके दिल को जीतने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगा. आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. खर्चों में कमी आएगी. यही आपके लिए सबसे बड़ी राहत की बात होगी. आपकी पर्सनेलिटी में सुधार आएगा. आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा. लोग आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे. पारिवारिक धन की बढ़ोतरी होगी. परिवार के लोगों का सहयोग आपको प्राप्त होगा. संपत्ति से लाभ होगा. नौकरी में उतार-चढ़ाव की स्थिति आएगी, फिर भी आप अपने काम में सामंजस्य बैठा पाएंगे. व्यापारी वर्ग के लिए समय उन्नतिकारक रहेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय बेहतर रहेगा. वे पढ़ाई पर एकाग्रचित्त होकर ध्यान दे सकेंगे. हालांकि उन्हें पढ़ाई की अवधि बढ़ानी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से भी देखें तो अभी कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती. वैसे आपको खान-पान में नियमितता बनाए रखने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत उत्तम रहेगा.
Lucky Colour : Black
Lucky Day : Saturday
सप्ताह का उपाय : 8 काली मिर्च सिर से clockwise घुमाकर दक्षिण दिशा में फेक दें.
सप्ताह की सावधानी : अपनी दिनचर्या एवं खान -पान का विशेष ध्यान रखें.
कुम्भ (Aquarius) राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पारिवारिक आपसी गीले -शिकवे दूर होंगे. जीवन में आया u-turn सीधी पटरी पर आएगा जिससे आपकी मुश्किलें आसान होगी. यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने की संभावना दिखाई देती है. शादीशुदा लोगों का गृहस्थजीवन कुछ चुनौतीपूर्ण स्थितियों में रहेगा इसलिए आपको थोड़ा ध्यान और शांति से काम लेना होगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं ,उनके लिए समय अच्छा रहेगा. अभी आप नए कपड़े खरीदेंगे और परिवारवालों की इच्छाओं की पूर्ति करेंगे. घर परिवार को समय देंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी और संतुष्टि का अहसास होगा. कुछ खर्चे जरूर बढ़ेंगे लेकिन वह आपके ही भले के लिए होंगे इसलिए आप उनसे चिंतित नहीं होंगे. इनकम ठीक-ठाक रहेगी. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. विदेश से जुड़े व्यापार का लाभ मिलेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए समय जबरदस्त चल रहा है. आपको इस अवसर का हरसंभव लाभ उठाने की कोशिश करनी चाहिए. आपके बॉस से भी आपके अच्छे संबंध रहेंगे, इसलिए आपकी किसी बात को टालेंगे नहीं. आपको कार्यक्षेत्र में कोई नई सुविधा या अधिकार मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें, तो उन्हें पढ़ाई में नई चीजें सीखने का मौका मिलेगा. ज्ञानवर्द्धन के लिए वे विद्वानों की भी मदद ले सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप आरामदायक जीवन व्यतीत करेंगे. आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे. सप्ताह के मध्य में यात्रा कर सकते हैं.
Lucky Colour : Firozi
Lucky Day : Wednesday
सप्ताह का उपाय : 10 /- के नोट पर मौली बांधकर अपने पास रखें.
सप्ताह की सावधानी : सुने ज्यादा बोले कम
मीन (Pisces) राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
इस सप्ताह आप एक से ज्यादा projects में शामिल होंगे. सप्ताहांत में फिजूलखर्ची के योग है. यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है. यदि आप शादीशुदा हैं, तो आपका गृहस्थजीवन खुशनुमा रहेगा. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आपको इस समय अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते हैं. परिवार के छोटों का साथ मिलेगा और उनकी मदद से आपकी इनकम बढ़ेगी. धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. अभी आप अपने आत्ममंथन के दौर से गुजरेंगे और जानेंगे कि आपने क्या गलतियां की हैं और गलतियों से आपने क्या सीखा है. इससे साल का लेखा-जोखा करने में आपको मदद मिलेगी. नौकरीपेशा हैं, तो अपने काम में आपको जबरदस्त फायदा होगा और आप खुद को स्थापित कर पाएंगे. यदि आप व्यापारी हैं, तो इस समय अपने बिजनेस को मजबूत करने के लिए आप कुछ नई स्ट्रेटेजी का सहारा ले सकते हैं. एक अच्छी मार्केटिंग अपनाकर आप अपने काम में तरक्की हासिल कर सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा. उनका पढ़ाई में मन लगेगा और उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी अभी कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती. हालांकि मौसमी बीमारी से परेशानी हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेकर उपचार पर ध्यान देने से फायदा होगा. यात्रा करना चाहें तो उसके लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.
Lucky Colour : Yellow
Lucky Day : Thursday
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर धुप-अगरबत्ती चढ़ाएं.
सप्ताह की सावधानी : अपना ध्यान एवं समर्पण बिलकुल न खोएं.