ETV Bharat / city

Water Supply Crisis Bhopal: राजधानी भोपाल में फिर नहीं होगा 2 दिन पानी सप्लाई, 10 लाख की आबादी होगी प्रभावित, जानें कौन से हैं वो क्षेत्र - bhopal know those area Water Supply Crisis

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 लाख से ज्यादा की आबादी को अगले दो दिन पानी की किल्लत का सामना करना पडे़गा. नगर निगम द्वारा बावड़िया कला ब्रिज होशंगाबाद रोड के पास 400 एमएम व्यास की पानी की लाइनों की लीकेज के सुधारने का काम कल सुबह से शुरू किया जाएगा. जिस कारण कई इलाकों में 2 दिन पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. जानें कौन से हैं वो क्षेत्र...

There will be no water supply in many areas in Bhopal tomorrow
भोपाल में कल कई इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 7:52 PM IST

भोपाल। राजधानी में लगभग 10 लाख की आबादी को कल सुबह पानी नहीं मिलेगा. दरअसल शहर के जिन इलाकों में नर्मदा पाइपलाइन से पानी सप्लाई होती है, उस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को जितना हो सके आज ही पानी स्टॉक करके रखना होगा. क्योकि कल सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. नगर निगम ने 20 और 21 जून को शटडाउन लिया है, सप्लाई बंद होने से शहर के 30 प्रतिशत इलाकों में 10 लाख लोग प्रभावित होंगे. नगर निगम द्वारा बावड़िया कला ब्रिज होशंगाबाद रोड के पास 400 एमएम व्यास की पानी की लाइनों में जो लीकेज है, उसको सुधारने का काम कल सुबह से शुरू किया जाएगा.

MP Local Body Election 2022: 'नो रोड नो वोट' नारे के साथ रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार, बोले- Vote मांगने ना आए कोई भी प्रत्याशी

शहर के कई इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई: भोपाल के नारियल खेड़ा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर कॉलोनी, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा चांदवड, नवीन नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता कॉलोनी, शहंशाह गार्डन, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, अभिरुचि परिसर, पद्मनाम नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभाष नग,र गोविंद गार्डन, विकास नगर, अन्नानगर, मिसरोद आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होगी. हालांकि नगर निगम ने कहा है कि यदि 20 तारीख को ही काम संपूर्ण हो जाता है तो उस स्थिति में 21 जून को नल आने की संभावना है. परंतु यदि किसी वजह से काम अटकता है तो 21 जून को भी पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी.

भोपाल। राजधानी में लगभग 10 लाख की आबादी को कल सुबह पानी नहीं मिलेगा. दरअसल शहर के जिन इलाकों में नर्मदा पाइपलाइन से पानी सप्लाई होती है, उस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को जितना हो सके आज ही पानी स्टॉक करके रखना होगा. क्योकि कल सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. नगर निगम ने 20 और 21 जून को शटडाउन लिया है, सप्लाई बंद होने से शहर के 30 प्रतिशत इलाकों में 10 लाख लोग प्रभावित होंगे. नगर निगम द्वारा बावड़िया कला ब्रिज होशंगाबाद रोड के पास 400 एमएम व्यास की पानी की लाइनों में जो लीकेज है, उसको सुधारने का काम कल सुबह से शुरू किया जाएगा.

MP Local Body Election 2022: 'नो रोड नो वोट' नारे के साथ रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार, बोले- Vote मांगने ना आए कोई भी प्रत्याशी

शहर के कई इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई: भोपाल के नारियल खेड़ा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर कॉलोनी, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा चांदवड, नवीन नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता कॉलोनी, शहंशाह गार्डन, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, अभिरुचि परिसर, पद्मनाम नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभाष नग,र गोविंद गार्डन, विकास नगर, अन्नानगर, मिसरोद आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होगी. हालांकि नगर निगम ने कहा है कि यदि 20 तारीख को ही काम संपूर्ण हो जाता है तो उस स्थिति में 21 जून को नल आने की संभावना है. परंतु यदि किसी वजह से काम अटकता है तो 21 जून को भी पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.