ETV Bharat / city

MP में कुपोषण से जंग जारी, आठवीं तक के बच्चों को मिलेगी मूंग दाल

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:47 PM IST

मध्य प्रदेश में कुपोषण को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. एमपी में अब स्कूली छात्रों को मूंग की दाल बांटी जाएगी, जिसकी शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. पांचवीं तक के प्रत्येक छात्र को 10 किलो और छठी से कक्षा आठवीं तक के प्रत्येक छात्र को 15 किलोग्राम प्रति छात्र मूंग दाल दी जाएगी.

Children up to class VIII get moong dal in MP
एमपी आठवीं तक के बच्चों को मिलेगी मूंग दाल

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूलों में आठवीं तक बच्चों को संतुलित पोषण आहार मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार बच्चों को 10 से 15 किलो तक मूंग की दाल बांटने जा रही है, इसकी शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज कटनी के स्लीमनाबाद में 'मुख्यमंत्री बिजली बिलों से राहत योजना' का शुभारंभ करते हुए ऐलान किया कि आगामी 15 तारीख से कक्षा पहली से पांचवीं तक के प्रत्येक छात्र को 10 किलो और छठी से कक्षा आठवीं तक के प्रत्येक छात्र को 15 किलोग्राम प्रति छात्र मूंग दाल प्रदान की जाएगी.

गरीबों को मुफ्त राशन: कोरोना महामारी के कारण गहराए आर्थिक संकट के बीच सरकार की ओर से दी जा रही सहायता का जिक्र किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में पांच किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमाह राशन प्रदान किया जा रहा है. इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में राशन वितरण किया जा रहा है.

एमपी समेत देश के सभी राज्यों में 10 अप्रैल से लगेगा 18+ युवा आबादी को कोरोना का बूस्टर डो़ज

हर माह सात तारीख को अन्नोत्सव: मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रतिमाह सात तारीख को अन्नोत्सव कर पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह राशन वितरण किया जाएगा. राशन वितरण से कोई गरीब न छूटे, उन्होंने गरीबी रेखा से ऊपर के व्यक्तियों को अपना नाम सूची से हटाते हुए गरीबों को लाभ देने का आह्वान भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने गरीबों के कल्याण के लिए चलाए जा रही योजनाओं का भी सिलसिलेवार ब्यौरा दिया.

लापरवाही की सजा बुलडोजर कार्रवाई: मुख्यमंत्री चौहान ने हिदायत देते हुए कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गड़बड़ी करने वालों पर जिला प्रशासन एफआईआर करे, जेल भेजे तथा आवश्यक होने पर उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाए.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूलों में आठवीं तक बच्चों को संतुलित पोषण आहार मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार बच्चों को 10 से 15 किलो तक मूंग की दाल बांटने जा रही है, इसकी शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज कटनी के स्लीमनाबाद में 'मुख्यमंत्री बिजली बिलों से राहत योजना' का शुभारंभ करते हुए ऐलान किया कि आगामी 15 तारीख से कक्षा पहली से पांचवीं तक के प्रत्येक छात्र को 10 किलो और छठी से कक्षा आठवीं तक के प्रत्येक छात्र को 15 किलोग्राम प्रति छात्र मूंग दाल प्रदान की जाएगी.

गरीबों को मुफ्त राशन: कोरोना महामारी के कारण गहराए आर्थिक संकट के बीच सरकार की ओर से दी जा रही सहायता का जिक्र किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में पांच किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमाह राशन प्रदान किया जा रहा है. इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में राशन वितरण किया जा रहा है.

एमपी समेत देश के सभी राज्यों में 10 अप्रैल से लगेगा 18+ युवा आबादी को कोरोना का बूस्टर डो़ज

हर माह सात तारीख को अन्नोत्सव: मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रतिमाह सात तारीख को अन्नोत्सव कर पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह राशन वितरण किया जाएगा. राशन वितरण से कोई गरीब न छूटे, उन्होंने गरीबी रेखा से ऊपर के व्यक्तियों को अपना नाम सूची से हटाते हुए गरीबों को लाभ देने का आह्वान भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने गरीबों के कल्याण के लिए चलाए जा रही योजनाओं का भी सिलसिलेवार ब्यौरा दिया.

लापरवाही की सजा बुलडोजर कार्रवाई: मुख्यमंत्री चौहान ने हिदायत देते हुए कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गड़बड़ी करने वालों पर जिला प्रशासन एफआईआर करे, जेल भेजे तथा आवश्यक होने पर उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाए.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.