भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. कमलनाथ के 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर संबोधन तो दिग्विजय सिंह और उनके बेटे के प्रदर्शन से लेकर राहुल गांधी के टि्वटर अकाउंट बैन होने तक, विश्वास ने सभी को आड़े हाथों लिया, विश्वास का कहना है कि कमलनाथ भले ही संबोधन दें, लेकिन वह संबोधन भारत माता के लिए हो, ना कि सिर्फ नेहरू परिवार के लिए.
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ में होड़,चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए राहुल गांधी
दिग्विजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया था, जिसे लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ में होड़ लगी है, उन्हें बाढ़ पीड़ित से मतलब नहीं है, राजनीति करने से मतलब है. दिग्विजय सिंह सोचते हैं, जब कमलनाथ अध्यक्ष बन सकते हैं, तो 75 की उम्र में मैं क्यों नहीं, वहीं विश्वास सांरग ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं, अपनी गलती पर माफी मांगना चाहिए। लेकिन वह माफी कैसे मांगे.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ के सम्बोधन पर निशाना साधते हुए कहा-
इस देश के सभी नागरिक को जश्न मनाने का अधिकार है, लेकिन परम्परा का निर्वहन भी करना चाहिए, कमलनाथ सम्बोधित करें, लेकिन संकल्प लें, राजनीति न हो भाषण में, भाषण में भारत मां का जयकारा करें, नेहरू का जयकारा नहीं, 40, 45 साल के जीवन में भारत माता का जयकारा गूंजे, उसके लिए कमलनाथ ने क्या किया, नेहरू परिवार का जयकारा लगाया, राजनीति के क्षेत्र में रहे हैं कमलनाथ, लेकिन बताए क्या किया देश के लिए अब तक.
दिग्विजय सिंह के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर कहा विश्वास सारंग ने कहा-
दिग्विजय सिंह, कमलनाथ से राजनीतिक द्वंदता रखते हैं, दिग्विजय को बाढ़ और बाढ़ पीड़ितों से मतलब नहीं, राजनीति करने से मतलब है, कांग्रेस की गुटबाज़ी है, कमलनाथ अध्यक्ष बन सकते हैं, तो दिग्विजय 75 साल की उम्र क्यों नहीं बन सकते हैं, दिग्विजय बताएं उनके बेटे ने पजामा क्यों फाड़ा, दिग्विजय को दी चुनौती है, जो प्रदेश भर के हिस्ट्रीशीटर मौजूद हुए थे, उनके बारे के बताएं, कांग्रेस ने जिनको संरक्षण दिया वो इकट्ठा हुए थे, गैंबलिंग की राजनीति बेटा भी करने लगा है, खुद पजामा फाड़ लिया, कांग्रेस में यही होता है, सब अपने बेटे की तरीफ करते हैं, उसी परम्परा को उनके बेटे भी आगे बढ़ा रहे हैं.
विश्वास सारंग का राहुल गांधी पर निशाना, कहा-
राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बैन होने पर, राहुल गांधी ने बचपना किया, जिसके साथ घटना हुई, उसको ट्विटर पर डाला, अनाचार किया, राहुल गांधी को अपनी गलती पर मांफी मांगनी चाहिए, चांदी की चमचम मुंह में लेकर पैदा होने वाले माफी कैसे मांगेंगे, राहुल गांधी को न कानून से मतलब है, ना महिलाओं के सम्मान से, राहुल की मम्मी सोनिया को सामने आकर माफी मांगना चाहिए.
महाकाल मंदिर विवादः पर्यटन मंत्री की कैलाश विजयवर्गीय को नसीहत, कानून का पालन सबके लिए जरूरी
सीधी भर्ती से रोक हटने पर बोले विश्वास सारंग
सीधी भर्ती के द्वार खुले हैं, जो पद खाली हैं, उनको 20% सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा.
साइबर अटैक की आशंका पर बोले सारंग
आतंकवादी गतिविधियों की रोकने में सरकार सक्षम हुई है, जो कुठाराघात करना चाहते हैं, देश का माहौल बिगड़ना चाहते हैं, उनको रोकने के लिए अलर्ट जारी किया है.