ETV Bharat / city

21जून से एमपी में भी Mega vaccination, पहले तिलक, फिर लगेगा 'जिंदगी का टीका' - 21जून से एमपी में भी Mega vaccination

मध्यप्रदेश सरकार 21 जून को योग दिवस के मौके को वैक्सीनेशन महाअभियान का रूप देने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 21 जून से प्रदेश में यह टीकाकरण महाअभियान शुरू करने जा रहे हैं.

vaccination-campaign-in-mp-will-start-on-june-21
vaccination-campaign-in-mp-will-start-on-june-21
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:54 PM IST

भोपाल। देश भर में 21 जून योग दिवस से 18 साल से ऊपर उम्र वालों को भारत सरकार की तरफ से मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा कर चुके हैं. मध्यप्रदेश सरकार इस मौके को वैक्सीनेशन महाअभियान का रूप देने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 21 जून से प्रदेश में यह टीकाकरण महाअभियान शुरू करने जा रहे हैं. सीएम ने टीकाकरण अभियान के संबंध में जिला, विकासखंड और ब्लॉक और ग्रामस्तरीय कमेटी और क्राइसिस मैनेजमेंट गुप्स को इस अभियान से संबंधित जरूरी टिप्स भी दिए हैं.

  • अब प्रदेश अनलॉक हो रहा है तथा आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं, अत: हर व्यक्ति द्वारा कोरोना अनुकूल व्यवहार तथा कोरोना गाइड लाइन्स का शत-प्रतिशत पालन किया जाना अनिवार्य है।

    प्रदेश में #COVID19 की‍ स्थिति व व्यवस्थाओं की आज मंत्रालय में समीक्षा की। https://t.co/H5MWL2u8Pu https://t.co/xVc6lRN7uw

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश के लोगों को सुरक्षा चक्र देना हमारी जिम्मेदारी

सीएम ने इस अभियान को शुरू करने को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षा चक्र देना हमारी जवाबदारी है. उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लेकिन इस अवसर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे सीमित संख्या में लोग योग कर सकते हैं.

  • सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान लोगों को एक संकल्प दिला सकते हैं, " वैक्सीन ही सुरक्षा है, मैं वैक्सीन लगवा रहा हूं और संकल्प लेता हूं कि अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करूंगा।"
  • हम इस महाअभियान के लिए एक गीत भी फाइनल कर रहे हैं जो लोगों को वैक्सीनेशन कराने की प्रेरणा देगा
  • यह टीकाकरण अभियान लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने का एक महाअभियान होगा.
  • सीएम ने कहा कि उनके लिए तीसरी लहर को रोकना पहली प्राथमिकता है.

टीकाकरण के पहले तिलक लगाकर होगा स्वागत

  • सीएम ने कहा कि सभी सेंटर पर एक-एक प्रमुख व्यक्ति वैक्सीनेशन मोटीवेटर (Vaccination Motivator)के रूप में भेजा जाएगा. यह व्यक्ति समाज के जाने-माने व्यक्ति होंगे जैसे मंत्री, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, धर्मगुरू, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, पत्रकार, विश्लेषक, पद्म पुरस्कार प्राप्त शिक्षक या अधिकारी.
  • इस दौरान आमंत्रित वैक्सीनेशन मोटीवेटर (Vaccination Motivator) टीकाकरण केंद्र पर दीप प्रज्जवलन करेंगे साथ ही टीका लगवाने वाले व्यक्तियों के माथे पर टीका लगाकर उनका स्वागत करेंगे.
  • स्थानीय स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं टोलियां बनाकर लोगों के घरों में जाकर उन्हें वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करेंगे.
  • कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वयं वैक्सीन लगवाने और अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी.
  • 21 तारीख के बाद यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा. जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा, वहां से वैक्सीनेशन सेंटर को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा.
  • 1,2 व 3 जुलाई से मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश स्तर पर वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यात्राएं निकालेगी.

तिलक लगाकर होगी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बोले सीएम

सख्त हिदायत बेकार न जाएं जिंदगी के डोज

  • सीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने के लिए बुजुर्गों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने खास हिदायत दी की वैक्सीन के डोज बेकार नहीं जाना चाहिए.
  • सेंटर पर महापुरुषों के चित्र रख के यहां आने वाले लोगों से उन्हें पुष्प अर्पित कराए जा सकते हैं.
  • प्रदेश के सभी 52 हजार गांवों में टीकाकरण महाअभियान को लेकर प्रचार सामग्री भेजी जाएगी. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के लोग अपने जिले से लोगों के नाम दे, जिन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजा जाएगा. सीएम ने कहा कि आज ही इसकी तैयारी शुरू की जाए.
  • घर घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन कराने का निमंत्रण भी दिया जा सकता है. 21 जून को सुबह 10 बजे प्रेरक दीप जलाकर सीएम इस महाअभियान की शुरूआत करेंगे.
  • टीकाकरण महाअभियान ने के लिए 7000 वैक्सीनेशन के सेंटर पूरे प्रदेश में बनाए जाएंगे.
  • सभी जिलों को इसकी सूची भेज दी जायेगी जिससे जिले में जितनी जगह वैक्सीनेशन का काम होगा उसके सेंटर तय हो जायेंगे.
  • इसके अलावा हर सेंटर पर 7000 वैक्सीन प्रेरक रखे जाएं जो लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें.
  • क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी इस अभियान को जिला, ब्लॉक, मंडल, वार्ड की और गांवों तक संचालित करेगी.
  • सीएम ने लोगों को लापरवाही न बरतने की सलाह देते हुए कहा कि अनलॉक के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है लोग मास्क भी नहीं लगा रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी स्थिति से सावधान रहना होगा.

प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.1% हुई

सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण मध्य प्रदेश में पूरी तरह से नियंत्रण में है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.1 रह गई है. प्रदेश बुधवार को 73,000 से अधिक टेस्ट किए गए और 145 मामले कोविड के सामने आए. एमपी में रिकवरी रेट बढ़कर 98.52% हो गई है. जबकि 20 ज़िलों में कोई नया मामला नहीं आया है.

भोपाल। देश भर में 21 जून योग दिवस से 18 साल से ऊपर उम्र वालों को भारत सरकार की तरफ से मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा कर चुके हैं. मध्यप्रदेश सरकार इस मौके को वैक्सीनेशन महाअभियान का रूप देने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 21 जून से प्रदेश में यह टीकाकरण महाअभियान शुरू करने जा रहे हैं. सीएम ने टीकाकरण अभियान के संबंध में जिला, विकासखंड और ब्लॉक और ग्रामस्तरीय कमेटी और क्राइसिस मैनेजमेंट गुप्स को इस अभियान से संबंधित जरूरी टिप्स भी दिए हैं.

  • अब प्रदेश अनलॉक हो रहा है तथा आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं, अत: हर व्यक्ति द्वारा कोरोना अनुकूल व्यवहार तथा कोरोना गाइड लाइन्स का शत-प्रतिशत पालन किया जाना अनिवार्य है।

    प्रदेश में #COVID19 की‍ स्थिति व व्यवस्थाओं की आज मंत्रालय में समीक्षा की। https://t.co/H5MWL2u8Pu https://t.co/xVc6lRN7uw

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश के लोगों को सुरक्षा चक्र देना हमारी जिम्मेदारी

सीएम ने इस अभियान को शुरू करने को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षा चक्र देना हमारी जवाबदारी है. उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लेकिन इस अवसर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे सीमित संख्या में लोग योग कर सकते हैं.

  • सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान लोगों को एक संकल्प दिला सकते हैं, " वैक्सीन ही सुरक्षा है, मैं वैक्सीन लगवा रहा हूं और संकल्प लेता हूं कि अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करूंगा।"
  • हम इस महाअभियान के लिए एक गीत भी फाइनल कर रहे हैं जो लोगों को वैक्सीनेशन कराने की प्रेरणा देगा
  • यह टीकाकरण अभियान लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने का एक महाअभियान होगा.
  • सीएम ने कहा कि उनके लिए तीसरी लहर को रोकना पहली प्राथमिकता है.

टीकाकरण के पहले तिलक लगाकर होगा स्वागत

  • सीएम ने कहा कि सभी सेंटर पर एक-एक प्रमुख व्यक्ति वैक्सीनेशन मोटीवेटर (Vaccination Motivator)के रूप में भेजा जाएगा. यह व्यक्ति समाज के जाने-माने व्यक्ति होंगे जैसे मंत्री, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, धर्मगुरू, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, पत्रकार, विश्लेषक, पद्म पुरस्कार प्राप्त शिक्षक या अधिकारी.
  • इस दौरान आमंत्रित वैक्सीनेशन मोटीवेटर (Vaccination Motivator) टीकाकरण केंद्र पर दीप प्रज्जवलन करेंगे साथ ही टीका लगवाने वाले व्यक्तियों के माथे पर टीका लगाकर उनका स्वागत करेंगे.
  • स्थानीय स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं टोलियां बनाकर लोगों के घरों में जाकर उन्हें वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करेंगे.
  • कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वयं वैक्सीन लगवाने और अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी.
  • 21 तारीख के बाद यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा. जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा, वहां से वैक्सीनेशन सेंटर को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा.
  • 1,2 व 3 जुलाई से मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश स्तर पर वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यात्राएं निकालेगी.

तिलक लगाकर होगी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बोले सीएम

सख्त हिदायत बेकार न जाएं जिंदगी के डोज

  • सीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने के लिए बुजुर्गों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने खास हिदायत दी की वैक्सीन के डोज बेकार नहीं जाना चाहिए.
  • सेंटर पर महापुरुषों के चित्र रख के यहां आने वाले लोगों से उन्हें पुष्प अर्पित कराए जा सकते हैं.
  • प्रदेश के सभी 52 हजार गांवों में टीकाकरण महाअभियान को लेकर प्रचार सामग्री भेजी जाएगी. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के लोग अपने जिले से लोगों के नाम दे, जिन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर भेजा जाएगा. सीएम ने कहा कि आज ही इसकी तैयारी शुरू की जाए.
  • घर घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन कराने का निमंत्रण भी दिया जा सकता है. 21 जून को सुबह 10 बजे प्रेरक दीप जलाकर सीएम इस महाअभियान की शुरूआत करेंगे.
  • टीकाकरण महाअभियान ने के लिए 7000 वैक्सीनेशन के सेंटर पूरे प्रदेश में बनाए जाएंगे.
  • सभी जिलों को इसकी सूची भेज दी जायेगी जिससे जिले में जितनी जगह वैक्सीनेशन का काम होगा उसके सेंटर तय हो जायेंगे.
  • इसके अलावा हर सेंटर पर 7000 वैक्सीन प्रेरक रखे जाएं जो लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें.
  • क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी इस अभियान को जिला, ब्लॉक, मंडल, वार्ड की और गांवों तक संचालित करेगी.
  • सीएम ने लोगों को लापरवाही न बरतने की सलाह देते हुए कहा कि अनलॉक के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है लोग मास्क भी नहीं लगा रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी स्थिति से सावधान रहना होगा.

प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.1% हुई

सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण मध्य प्रदेश में पूरी तरह से नियंत्रण में है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.1 रह गई है. प्रदेश बुधवार को 73,000 से अधिक टेस्ट किए गए और 145 मामले कोविड के सामने आए. एमपी में रिकवरी रेट बढ़कर 98.52% हो गई है. जबकि 20 ज़िलों में कोई नया मामला नहीं आया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.