भोपाल। 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर चल रहे घमासान के बाद अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के बयान पर बवाल मच गया है. अपने गृहनगर भोपाल के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान देकर अग्निहोत्री ने भोपालियों को नाराज कर दिया है. एनएसयूआई ने बयान का विरोध करते हुए विवेक रंजन के पोस्टर जलाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए फिल्म के डायरेक्टर से माफी मांगने की मांग की है. (Bhopal NSUI protest)
विवेक अग्निहोत्री ने कहा- भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल, कांग्रेस कराएगी FIR
भोपाल वासियों से मांगे मांफी: एनएसयूआई के और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीसीसी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की मांग है कि विवेक भोपाल के लोगों से 24 घंटे के अंदर माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि के मुकदमे दायर किए जाएंगे. दरअसल भोपाल आए अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताया था. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने अब विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. (controversy on vivek agnihotri statement) (the kashmir files controversy)