भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीनों सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. विधानसभा में 206 विधायकों ने राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवार चुने. बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली है. हालांकि बीजेपी का एक वोट निरस्त हो गया, जबकि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर दी. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने की क्रॉस वोटिंग की है. जबकि बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट गलत मतदान करने के चलते निरस्त हो गया. क्रॉस वोटिंग के बावजूद बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
राज्यसभा चुनाव में हुई क्रांस वोटिंग को सभी अपनी-अपनी तरह से परिभाषित कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस इसे आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की तरफ एक कदम मान रही है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक से बाहर निकले पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 24 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कहा कि बैठक में विधायकों को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं. 24 सीटों पर सभी कांग्रेस विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई है. इसके साथ ही क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों के हिसाब से जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी गई है. तरुण भनोट ने बताया कि कांग्रेस विधायक जनता को डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताएंगे.