ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए तरुण भनोट, कहा- विधानसभा उचुनाव में 24 सीटों पर जीतेगी कांग्रेस - तरुण भनोट

आगामी विधानसभा चुनाव पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने जीता का दावा किया है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. पढ़िए पूरी खबर..

Former Finance Minister Tarun Bhanot
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:05 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीनों सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. विधानसभा में 206 विधायकों ने राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवार चुने. बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली है. हालांकि बीजेपी का एक वोट निरस्त हो गया, जबकि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर दी. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने की क्रॉस वोटिंग की है. जबकि बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट गलत मतदान करने के चलते निरस्‍त हो गया. क्रॉस वोटिंग के बावजूद बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक से बाहर निकले तरुण भनोट का दावा

राज्यसभा चुनाव में हुई क्रांस वोटिंग को सभी अपनी-अपनी तरह से परिभाषित कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस इसे आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की तरफ एक कदम मान रही है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक से बाहर निकले पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 24 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कहा कि बैठक में विधायकों को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं. 24 सीटों पर सभी कांग्रेस विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई है. इसके साथ ही क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों के हिसाब से जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी गई है. तरुण भनोट ने बताया कि कांग्रेस विधायक जनता को डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताएंगे.

भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीनों सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. विधानसभा में 206 विधायकों ने राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवार चुने. बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली है. हालांकि बीजेपी का एक वोट निरस्त हो गया, जबकि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर दी. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने की क्रॉस वोटिंग की है. जबकि बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट गलत मतदान करने के चलते निरस्‍त हो गया. क्रॉस वोटिंग के बावजूद बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक से बाहर निकले तरुण भनोट का दावा

राज्यसभा चुनाव में हुई क्रांस वोटिंग को सभी अपनी-अपनी तरह से परिभाषित कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस इसे आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की तरफ एक कदम मान रही है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक से बाहर निकले पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 24 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कहा कि बैठक में विधायकों को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं. 24 सीटों पर सभी कांग्रेस विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई है. इसके साथ ही क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों के हिसाब से जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी गई है. तरुण भनोट ने बताया कि कांग्रेस विधायक जनता को डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.