ETV Bharat / city

भूलकर भी न करें ये काम , ग्रहण सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाएं बरतें विशेष सावधानियां

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 3:26 PM IST

सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Surya Grahan December 2021) शनिवार 4 दिसंबर 2021 (Saturday 4 December 2021) को लगेगा. यह पूर्ण सूर्यग्रहण (total solar eclipse 4 december 2021) है, सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या तिथि को ही लगता है, हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार को लगने वाला सूर्यग्रहण (solar eclipse 2021 on December 4) मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या तिथि को लगेगा.

surya grahan december 2021
सूर्य ग्रहण 2021

भोपाल। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं. दोनों खगोलीय घटनाओं का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर अवश्य ही पड़ता है. वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार 4 दिसंबर 2021 को लगेगा. यह पूर्ण सूर्यग्रहण (total solar eclipse 4 december 2021) है. सूर्य ग्रहण (solar eclipse) का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. आइए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण से जुड़ी अहम बातें.

भारत में यह सूर्य ग्रहण (complete solar eclipse 4 december 2021) दिखाई नहीं देगा, इसलिए साल के पहले सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2021) का भारत में कोई सूतक (surya grahan 4 december 2021 sutak time) काल मान्य नहीं होगा.

Utpanna Ekadashi 2021: जानें उत्पन्ना एकादशी का विशिष्ट महत्व, व्रत विधि और पारण का नियम

गर्भवती महिलाएं रखें ये सावधानियां (Precautions for pregnant women)

गर्भवती महिलाओं (pregnant women in surya grahan) को सूतक के दौरान भी नहाना चाहिए और जब ग्रहण हट जाए तो भी नहाना जरूरी होता है.गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय कुछ काटना, छीलना, तलना, छौंकना या बघारना नहीं चाहिए. मान्यताओं के अनुसार जब ग्रहण शुरू हो तब थोड़ा अनाज और पुराना पहना हुआ कपड़ा निकालकर अलग रख दें और ग्रहण समाप्त होने के बाद उसे आदर सहित किसी सफाई-कर्मचारी को दान कर दें.इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ती होगी

Surya Grahan 2021 : जानिये वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण के समय और सूतक काल की संपूर्ण जानकारी

ग्रहण के दौरान चारों तरफ बहुत अधिक नकारात्मकता फैल जाती है इसलिए घर में पानी, दूध और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डालनी चाहिए और ग्रहण पश्चात दूब को निकालकर फेंक देना चाहिए. ग्रहण (last surya grahan 2021)के समय रसोई से संबंधित कोई भी काम न करें, इसके साथ ही ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने से बचना चाहिए.गर्भवती महिलाएं (precautions for pregnant women) अपने लंबाई के बराबर एक कुश या कोई सीधा डंडा लेकर उसे एक कोने में खड़ा कर दें.इसके बाद यदि वह ग्रहण काल में बैठ या लेट सकती हैं.

17 दिसंबर तक सूर्य ग्रह का आपकी राशि पर असर और उपाय, वृश्चिक संक्रान्ति (vrishchik sankranti 2021) के दिन सूर्य का मित्र की राशि में प्रवेश

मान्यताओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि ग्रहण (surya grahan 4 december 2021) की नकारात्मक विकिरण बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. इस दौरान घर में भी भगवान के मंदिर को ढक देना चाहिए. पूजा-पाठ करना चाहिए. किसी भी स्त्री, पुरुष, बच्चे को सुई में धागा नहीं डालना चाहिए, साथ ही कुछ भी काटने, छीलने से बचाना चाहिए. गर्भवती महिलाओं (pregnant women during surya grahan) को ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का काम नहीं करना चाहिए, उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए.

भोपाल। सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं. दोनों खगोलीय घटनाओं का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर अवश्य ही पड़ता है. वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार 4 दिसंबर 2021 को लगेगा. यह पूर्ण सूर्यग्रहण (total solar eclipse 4 december 2021) है. सूर्य ग्रहण (solar eclipse) का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. आइए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण से जुड़ी अहम बातें.

भारत में यह सूर्य ग्रहण (complete solar eclipse 4 december 2021) दिखाई नहीं देगा, इसलिए साल के पहले सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2021) का भारत में कोई सूतक (surya grahan 4 december 2021 sutak time) काल मान्य नहीं होगा.

Utpanna Ekadashi 2021: जानें उत्पन्ना एकादशी का विशिष्ट महत्व, व्रत विधि और पारण का नियम

गर्भवती महिलाएं रखें ये सावधानियां (Precautions for pregnant women)

गर्भवती महिलाओं (pregnant women in surya grahan) को सूतक के दौरान भी नहाना चाहिए और जब ग्रहण हट जाए तो भी नहाना जरूरी होता है.गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय कुछ काटना, छीलना, तलना, छौंकना या बघारना नहीं चाहिए. मान्यताओं के अनुसार जब ग्रहण शुरू हो तब थोड़ा अनाज और पुराना पहना हुआ कपड़ा निकालकर अलग रख दें और ग्रहण समाप्त होने के बाद उसे आदर सहित किसी सफाई-कर्मचारी को दान कर दें.इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ती होगी

Surya Grahan 2021 : जानिये वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण के समय और सूतक काल की संपूर्ण जानकारी

ग्रहण के दौरान चारों तरफ बहुत अधिक नकारात्मकता फैल जाती है इसलिए घर में पानी, दूध और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डालनी चाहिए और ग्रहण पश्चात दूब को निकालकर फेंक देना चाहिए. ग्रहण (last surya grahan 2021)के समय रसोई से संबंधित कोई भी काम न करें, इसके साथ ही ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने से बचना चाहिए.गर्भवती महिलाएं (precautions for pregnant women) अपने लंबाई के बराबर एक कुश या कोई सीधा डंडा लेकर उसे एक कोने में खड़ा कर दें.इसके बाद यदि वह ग्रहण काल में बैठ या लेट सकती हैं.

17 दिसंबर तक सूर्य ग्रह का आपकी राशि पर असर और उपाय, वृश्चिक संक्रान्ति (vrishchik sankranti 2021) के दिन सूर्य का मित्र की राशि में प्रवेश

मान्यताओं के अनुसार गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि ग्रहण (surya grahan 4 december 2021) की नकारात्मक विकिरण बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. इस दौरान घर में भी भगवान के मंदिर को ढक देना चाहिए. पूजा-पाठ करना चाहिए. किसी भी स्त्री, पुरुष, बच्चे को सुई में धागा नहीं डालना चाहिए, साथ ही कुछ भी काटने, छीलने से बचाना चाहिए. गर्भवती महिलाओं (pregnant women during surya grahan) को ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का काम नहीं करना चाहिए, उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए.

Last Updated : Apr 29, 2022, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.