अलग-अलग राशियों में ग्रहों की दशा और दिशा बदलती रहती है जिससे उस राशि का भाग्य भी बदलता रहता है. समय भी बदलता रहता है. अभी वर्तमान जो समय चल रहा है पंचांग के अनुसार 4 राशियों मेष राशि, सिंह राशि, मकर राशि और मीन में विशेष परिवर्तन हुआ है, और इन राशियों में जो परिवर्तन हुआ है ऐसे जातकों की किस्मत अब बदलने वाली है.
मेष राशि: मेष राशि में मंगल और शुक्र का प्रभाव अब दिखेगा, इस राशि में इनकी छाया होने से ऐसे जातकों के लिए बहुत अच्छा समय रहेगा ऐसे जातक जैसे कि जमीन खरीदें या कोई जायदाद खरीदें, स्वर्ण आभूषण खरीदें समय अच्छा है नुकसान नहीं होगा, फायदा ही फायदा होगा, इस राशि के जो जातक छात्र हैं उनकी किस्मत भी अब काम करेगी, जिन छात्रों ने अभी परीक्षा दी है उनको भी शुभ संकेत मिलेंगे, उनको भी करियर में सफलता मिलेगी और जो व्यापार करना चाहते ऐसे जातक अगर व्यापार में हाथ आजमाएंगे, तो उन्हें भी विशेष लाभ होगा, सफलता मिलेगी, समय शुभ रहेगा, ऐसे जातकों का समय 14 अगस्त से 20 अगस्त के बीच में विशेष फलदाई होने वाला है, इस समय को गर्भकाल कहा जाता है, इस समय को इस राशि के जातक जाया न करें, चूकें नहीं अपने सारे विशेष कार्य इस समय में करें फायदा ही फायदा होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि की बात करें तो सिंह राशि वाले जातकों के लिए विशेष शुभ समय रहेगा सिंह राशि में 14 अगस्त से लेकर के 20 अगस्त के बीच में गुरु शुक्र और बुध की दृष्टि पड़ेगी, ऐसे जातक अपने बचे हुए धन का कहीं सदुपयोग करें किसी बैंक में डालें या किसी बचत खाता में डालें या कोई जायदाद खरीदना चाहते हैं तो ऐसा कार्य करें पैसा बढ़ेगा बतक्क्त होगी और सुख शांति मिलेगी, दूसरी चीज जो विद्यार्थी लोग हैं अगर किसी परीक्षा में असफल हो रहे हैं वो विद्यार्थी इस समय में मतलब 14 अगस्त से लेकर 20 अगस्त के बीच में फार्म जमा करें, या परीक्षा देना चाहें या किसी इंटरव्यू में बैठे निश्चित ही वह सफल होंगे शुभ संकेत मिलेगा जो बुजुर्ग लोग हैं ऐसे जातक उगते सूर्य का अगर दर्शन करें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और उनका भी शुभ समय उत्तम रहेगा.
Today Panchang 14 August आज भूल से भी ना करें ये काम, जानें शुभ चौघड़िया, मूल और शुभ अंक
मकर राशि: मकर राशि का भी किस्मत अब खुलने वाला है मकर राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही है, लेकिन मकर राशि में शुक्र का प्रवेश हुआ है जो शनि का गुरु है जिस राशि में गुरु और चेला एक साथ रहते हैं उस राशि में शनि का प्रभाव कम हो जाता है, और शुक्र राशि का प्रभाव वहां ज्यादा रहता है, इस राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती से जो परेशान थे उससे कुछ दिन के लिए उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी, उनका व्यापार धंधा चलेगा उन्हें कार्यों में सफलता मिलेगी उनका भाग्य उदय होगा.
मीन राशि: मीन राशि में भी शनि की दृष्टि पड़ रही है लेकिन उसमें अब मंगल की दृष्टि भी पड़ रही है, जो अब इस राशि के जातकों का किस्मत बदलने वाला होगा, जिसकी वजह से शनि का प्रभाव डाउन हो रहा है मीन राशि वालों के लिए यह समय उत्तम रहेगा स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे किसी व्यापार या व्यवसाय में हाथ डाले तो उन्हें फायदा होगा सफलता मिलेगी विद्यार्थी हैं तो उन्हें सफलता मिलेगी, जो अविवाहित लड़कियां हैं जिनका विवाह रुका हुआ है ऐसे जातकों का भाग्य खुलेगा, विद्यार्थियों का करियर बुलंदियों को छुएगा.
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिषाचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री द्वारा आप तक पहुंचाई गई है.