भोपाल। जहांगीराबाद थाना इलाके में देर रात मिनी बस ने एक स्कूटर सवार छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवा दिया.
घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों का कहना है कि छात्र के ऊपर बस चढ़ाने के बाद ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक कल्याण विश्वास बैतूल के बोरदेही का रहने वाला था जो यहां से बीसीए कर रहा था और एक कॉल सेंटर में पार्ट टाइम नाइट ड्यूटी करता था. वह जहांगीराबाद क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहा था.
हादसे के वक्त वह नाइट शिफ्ट में काम करने के लिये कॉल सेंटर पर जा रहा था, तभी जहांगीराबाद स्थित स्लॉटर हाउस मजार के सामने भोपाल से मंडीदीप चलने वाली फीडर बस ने उसे कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता बैतूल के बोरदेही में डॉक्टर हैं. पुलिस ने मृतक के साथियों की मदद से परिवार तक इस घटना की सूचना पहुंचा दी है. शव को हमीदिया अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शरीर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है .