भोपाल। उपचुनाव की हार झेल रहे है सिंधिया समर्थकों को कार्यसमिति में शामिल किया जा सकता है. इसको लेकर पार्टी ने लगभग इन नामों पर सहमति बना ली है. यानी अब सभी हारे हुए नेताओं का कार्यसमिति के बहाने पुर्नवास हो जाएगा. ये सभी नेता पिछले लंबे समय से अपने पुर्नवास का इंतजार कर रहे थे.
कार्यसमिति के जरिए होगा सिंधिया समर्थकों का पुनर्वास
28 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में हारने के बाद सिंधिया समर्थक नेताओं के पुर्नवास को लेकर चिंता थी. इन नेताओं को इंतजार था कि संगठन विस्तार में इन्हें मौका मिलेगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब जल्द ही बीजेपी की जम्बो टीम बनने जा रही है. जिसमें इन नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा. जिनमें खास तौर से इमरती देवी, मुन्ना लाल गोयल, रघुराज कंसाना, एदल सिंह कंसाना, के अलावा अन्य कुछ नेताओं को पार्टी कार्यसमिति में शामिल कर उनका पुर्नवास करेगी.
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए इन नेताओं को पार्टी ने दोबारा उपचुनावों में अपनी किस्मत आजमाई थी. लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पाए. उपचुनाव हारने के बाद से ये नेता अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता में हैं.हालांकि अब उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी प्रदेश की जम्बो कार्यसमिति में इन सभी मौका मिलेगा. ये वापस राजनिति की मुख्य धारा में लौटेंगे.