ETV Bharat / city

अतिक्रमण में हटाई गई गुमटियों के बदले मिलेंगी नई दुकानें, निगम ने मंगवाए आवेदन

भोपाल निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि जिन गुमठी मालिकों को अतिक्रमण कार्रवाई में हटाया गया है, उन्हें जल्द ही सावर्जनिक तौर पर दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 8:50 PM IST

भोपाल। शहर से हटाए जा रहे ठेले और गुमटियों को जल्द नगर निगम दूसरी जगह विस्थापित करेगा. नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि जिन लोगों को हटाया गया है, उनमें से 190 लोगों के आवेदन आए हैं बाकी के आवेदन अभी नहीं आए हैं, जैसे ही पूरे आवेदन आएंगे इसके बाद लॉटरी सिस्टम से या फिर सबकी सहमति से सावर्जनिक तौर पर दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी.

removed encroachment in bhopal
अतिक्रमण पर कार्रवाई करता निगम अमला


कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया कि जहां पर गुमटियों और ठेले वालों को विस्थापित किया जाएगा. उसको लेकर कई जगहों को चिन्हित किया गया है. आवेदन आने के बाद फैसला लिया जाएगा, अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान धमकी की बात पर विजय दत्ता का कहा कि अगर मिलेगी तो सबसे पहले मीडिया को जानकारी दी जाएगी.

अतिक्रमण में हटाई गई गुमटियों के बदले मिलेंगी नई दुकानें


बता दें अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे निगम कमिश्नर और तमाम अधिकारियों को धमकी देते हुए सुना गया था. इस वायरल ऑडियो के बाद हंगाम भी हुआ था. निगम ने इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था.

भोपाल। शहर से हटाए जा रहे ठेले और गुमटियों को जल्द नगर निगम दूसरी जगह विस्थापित करेगा. नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि जिन लोगों को हटाया गया है, उनमें से 190 लोगों के आवेदन आए हैं बाकी के आवेदन अभी नहीं आए हैं, जैसे ही पूरे आवेदन आएंगे इसके बाद लॉटरी सिस्टम से या फिर सबकी सहमति से सावर्जनिक तौर पर दुकानें आवंटित कर दी जाएंगी.

removed encroachment in bhopal
अतिक्रमण पर कार्रवाई करता निगम अमला


कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया कि जहां पर गुमटियों और ठेले वालों को विस्थापित किया जाएगा. उसको लेकर कई जगहों को चिन्हित किया गया है. आवेदन आने के बाद फैसला लिया जाएगा, अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान धमकी की बात पर विजय दत्ता का कहा कि अगर मिलेगी तो सबसे पहले मीडिया को जानकारी दी जाएगी.

अतिक्रमण में हटाई गई गुमटियों के बदले मिलेंगी नई दुकानें


बता दें अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे निगम कमिश्नर और तमाम अधिकारियों को धमकी देते हुए सुना गया था. इस वायरल ऑडियो के बाद हंगाम भी हुआ था. निगम ने इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था.

Intro:भोपाल शहर से हटाए जा रहे ठेले और गुमटियों को जल्द नगर निगम दूसरी जगह विस्थापित करेगा...नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि जिन लोगों को हटाया गया है उनमें से 190 लोगों के आवेदन आए हैं बाकी के आवेदन अभी नहीं आए है... जैसे ही पूरे आवेदन आएंगे इसके बाद लॉटरी सिस्टम से या फिर सबकी सहमत से सावर्जनिक तौर पर दुकाने आवंटित कर दी जाएगी...


Body:इसके साथी ही कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया कि जहां पर गुमटियों और ठेले वालो को विस्थापित किया जाएगा...उसको लेकर कई जगहों को चिन्हित किया गया है...सारे आवेदन आने के बाद फैसला लिया जाएगा... जब निगम कमिश्नर से पूछा गया कि अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान अब कोई धमकी तो नहीं मिलती इस पर विजय दत्ता का कहना था कि अगर मिलेगी तो सबसे पहले मीडिया को जानकारी दी जाएगी....





Conclusion:बता दे अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह निगम कमिश्नर और तमाम अधिकारियों को धमकी देते हुए सुनाई दे रहे थे...जिस पर खूब हल्ला भी मचा था... निगम ने इस मामले मे पूर्व विधायक के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था..

बाइट विजय दत्ता, निगम कमिश्नर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.