भोपाल। एमपी के अफसर क्या मुख्यमंत्री (Shivraj On Bureaucracy ) को अंधेरे में रखते हैं. क्या वे सरकारी योजनाओं की सही तस्वीर सीएम को नहीं बताते. ऐसा शक खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है, वो भी अफसरों के सामने. जगह थी राजधानी का मिंटो हॉल और मुख्यमंत्री उद्योग विभाग के अफसरों को संबोधित कर रहे थे. शिवराज सिंह पहले भी सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन ना होने को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं
Shivraj On Bureaucracy: सीएम को अंधेरे में रखते हैं अफसर!
मिंटो हॉल में वाणिज्य सप्ताह के मौके पर सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh chouhan) ने एमपी ट्रेड पोर्टल और एक्सपोर्ट हेल्पलाइन(MP Trade Portal Export Helpline) को लांच किया. कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रदेश की जनता से खुले रुप से मिलने के लिए जनदर्शन कार्यक्रम चला रहे हैं. इसमें प्रोटोकॉल का कोई बंधन नहीं होता है. जनता सीधे उनसे आकर गले तक मिल सकती है. जनता के बीच पहुंचकर ही उन्हें प्रदेश में संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत पता चलती है. सीएम (CM Shivraj Singh chouhan) ने कहा कि सचिवालय में बैठ जाओ तो अधिकारी शानदार रंगीन तस्वीर पेश करते हैं. कहते हैं महाराज की जय हो. सबकुछ बहुत बढ़िया चल रहा है. लेकिन जब जमीन पर पहुंचो तो हकीकत कुछ और ही होती है. कार्यक्रम उद्योग विभाग का था , तो विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला भी वहीं मौजूद थे. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बात भी संजय शुक्ला के लिए नहीं कह रहे हैं.
Shivraj On Bureaucracy: सचिवालय में रंगीन तस्वीर, जमीन पर कुछ नहीं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh chouhan) ने कहा कि कई बार काम अफसर चालाकी करते हैं. मुख्यमंत्री कहां का है, उसके गृह क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र पर ही वो फोकस करते हैं. जिन योजनाओं पर मुख्यमंत्री का फोकस होता है, सिर्फ उसी पर उनका ध्यान रहता है. बाकी योजनाओं को वे याद तक नहीं रखते. कई बार 1 साल पहले की गई घोषणा तक पर अमल नहीं होता.
Shivraj On Bureaucracy: कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में भी अफसरों पर बरसे थे शिवराज
हाल ही में हुई कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस(Collector-Commissioner Conference ) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh chouhan)ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन यात्रा के दौरान निवाड़ी में पीएम आवास के नाम पर कोई गड़बड़ी का जिक्र करते हुए चेतावनी दी थी, कि मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं. अभी निलंबित कर जांच बैठा दी है. मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण में गड़बड़ियों को लेकर भी अधिकारियों को झाड़ लगाई थी.
जमीनी नब्ज टटोलने में लगी सरकार, जनदर्शन व जनसुनवाई के जरिए जनता तक पहुंचेंगे शिवराज
'ये बात समझने में शिवराज को 16 साल लग गए'
ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy)को लेकर सीएम के बयान पर कांग्रेस (Congress) ने तंज कसा है.कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को ये बात समझने में 16 साल लग गए, कि ब्यूरोक्रेसी किसी की नहीं होती. कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि मुख्यमंत्री उन अफसरों के नाम बताएं जो सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं. सीएम को बताना चाहिए कि कौन से ब्यूरोक्रेट्स हैं जो उनके सुराज अभियान में बाधक बन रहे हैं.