ETV Bharat / city

भारत का हिंदुत्व ही राष्ट्रीत्व है, ओंकारेश्वर का 'Statue Of Oneness' देगा यही संदेश: शिवराज सिंह - रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शिवराज सिंह

रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैदराबाद पहुंचे. सीएम ने कहा कि रामानुजाचार्य जी की भव्य प्रतिमा हमें बहुत कुछ सिखाती है और ये हम सभी लोगों को प्रेरणा और दिशा देने वाली है.(Shivraj Singh in Ramanuja Millennium Celebration)

Shivraj Singh Hyderabad
हैदराबाद में शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:14 PM IST

हैदराबाद। रामानुजाचार्य की 1000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समतामूर्ति सहस्राब्दी समारोह के आठवें दिन यानी बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्म पत्नी साधना सिंह के साथ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे. ये समारोह शमशाबाद में श्री राम नगर के जीवा कैंपस में आयोजित किया गया. शिवराज सिंह के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रामानुजाचार्य की प्रतिमा के दर्शन लिए आये थे. बीते 2 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 1000 करोड़ रुपये से बनी रामानुजाचार्य जी की स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी (Statue Equality) का लोकार्पण किया था.

रामानुज सहस्राब्दी समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संबोधन

स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी हम सबको प्रेरणा और दिशा देगी- शिवराज

हैदराबाद पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चिन्ना जियर स्वामी जी को मैं प्रणाम करता हूं, जिन्होंने यह दिव्य आयोजन कर बड़ा उपकार किया है. उन्होंने कहा कि रामानुजाचार्य की स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी हम सबको प्रेरणा और दिशा देगी. सीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं हैदराबाद में श्री रामानुज सहस्राब्दी समारोह में सम्मिलित हुआ. इससे पहले मोहन भागवत और शिवराज सिंह चौहान श्री चिन्ना जीयार स्वामी से उनके आश्रम में मिले. इसके बाद दोनों स्वामीजी के साथ मंदिर के लिए रवाना हुए. मोहन भागवत और शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. श्री चिन्ना जीयार स्वामी को इलेक्ट्रिक वाहन से समतामूर्ति केंद्र ले जाया गया, जहां उन्होंने 108 दिव्यक्षेत्रों की विशेषताओं के बारे में बताया.

Statue Equality Hyderabad
रामानुजाचार्य की "स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी"

भक्ति रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

रामानुज सहस्राब्दी समारोह में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की संत परंपरा का प्रवाह नित्य, निरंतर प्रवाहमान है और यहां का दृश्य देखकर मेरा मन आनंद, प्रसन्नता एवं भावों से भरा है. 'एकम सत विप्रा बहुधा वदन्ति' की जो हमारे ऋषियों की उद्घोषणा थी, वह चरितार्थ हो रही है. सीएम ने कहा कि भाग्यवान व्यक्ति को ही संतों का सानिध्य प्राप्त होता है. "मैं परम सौभाग्यशाली हूं कि आप सभी संतों की छत्रछाया और आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ. आज मेरा जीवन धन्य हो गया. मैं सभी संतों के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं." शिवराज सिंह ने कहा कि- "सनातन धर्म ने हजारों वर्ष पूर्व ही विश्व को 'अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्' का संदेश दिया. परम श्रद्धेय श्री रामानुजाचार्य जी ने सामाजिक समानता का जो संदेश दिया, वह भावी पीढ़ियों को मार्ग दिखाता रहेगा."

Shivraj Singh in Ramanuja Millennium Celebration Hyderabad
रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शिवराज सिंह और उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह

मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में 'Statue Of Oneness' की स्थापना होगी

शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में 'Statue Of Oneness' की स्थापना के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी साधु-संतों, महात्माओं के आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. यह दिव्य प्रतिमा विश्व को संदेश देगी कि हम सभी में एक ही चेतना का वास है. सृष्टि के कण-कण में भगवान हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि- "हर एक आत्मा में परमात्मा का अंश है. हर एक में वही समाया हुआ है. मैं चाहता हूं कि जो स्टैच्यू ऑफ वननेस ओंकारेश्वर में बनने वाला है, वहां से भी संतों के आशीर्वाद से यही संदेश सब तक पहुंचे. स्वामी भगवंत रामानुजाचार्य जी की भव्य प्रतिमा सचमुच में हमें बहुत कुछ सिखाती है. यह अद्भुत स्थल हम सभी लोगों को प्रेरणा और दिशा दोनों प्रदान करेगा." सीएम ने आगे कहा कि- "समता के प्रतीक, विशिष्ट द्वैत के प्रवर्तक संत रामानुजाचार्य जी की भव्य प्रतिमा के दर्शन कर मन सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से भर गया. समता, समानता और एकता का संदेश देने वाली 216 फ़ीट की श्री रामानुजाचार्य जी की भव्य प्रतिमा मानवता को सदैव सत्कर्म पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी".

हिंदुओं को अलग-अलग परंपराओं में रहना चाहिए-मोहन भागवत

रामानुज सहस्राब्दी समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि देश में 80 फीसदी हिंदुओं का नारा समाज की भलाई के लिए होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि महान मातृभूमि में पैदा हुए सभी हिंदुओं को अलग-अलग परंपराओं में रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस हजारों सालों से हमारे देश में समानता सुन रहा है.

(Statue Equality Hyderabad) (Ramanuja Millennium Celebration Hyderabad)(Shivraj Singh in Ramanuja Millennium Celebration)

हैदराबाद। रामानुजाचार्य की 1000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समतामूर्ति सहस्राब्दी समारोह के आठवें दिन यानी बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्म पत्नी साधना सिंह के साथ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे. ये समारोह शमशाबाद में श्री राम नगर के जीवा कैंपस में आयोजित किया गया. शिवराज सिंह के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रामानुजाचार्य की प्रतिमा के दर्शन लिए आये थे. बीते 2 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 1000 करोड़ रुपये से बनी रामानुजाचार्य जी की स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी (Statue Equality) का लोकार्पण किया था.

रामानुज सहस्राब्दी समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संबोधन

स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी हम सबको प्रेरणा और दिशा देगी- शिवराज

हैदराबाद पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चिन्ना जियर स्वामी जी को मैं प्रणाम करता हूं, जिन्होंने यह दिव्य आयोजन कर बड़ा उपकार किया है. उन्होंने कहा कि रामानुजाचार्य की स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी हम सबको प्रेरणा और दिशा देगी. सीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं हैदराबाद में श्री रामानुज सहस्राब्दी समारोह में सम्मिलित हुआ. इससे पहले मोहन भागवत और शिवराज सिंह चौहान श्री चिन्ना जीयार स्वामी से उनके आश्रम में मिले. इसके बाद दोनों स्वामीजी के साथ मंदिर के लिए रवाना हुए. मोहन भागवत और शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. श्री चिन्ना जीयार स्वामी को इलेक्ट्रिक वाहन से समतामूर्ति केंद्र ले जाया गया, जहां उन्होंने 108 दिव्यक्षेत्रों की विशेषताओं के बारे में बताया.

Statue Equality Hyderabad
रामानुजाचार्य की "स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी"

भक्ति रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

रामानुज सहस्राब्दी समारोह में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की संत परंपरा का प्रवाह नित्य, निरंतर प्रवाहमान है और यहां का दृश्य देखकर मेरा मन आनंद, प्रसन्नता एवं भावों से भरा है. 'एकम सत विप्रा बहुधा वदन्ति' की जो हमारे ऋषियों की उद्घोषणा थी, वह चरितार्थ हो रही है. सीएम ने कहा कि भाग्यवान व्यक्ति को ही संतों का सानिध्य प्राप्त होता है. "मैं परम सौभाग्यशाली हूं कि आप सभी संतों की छत्रछाया और आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ. आज मेरा जीवन धन्य हो गया. मैं सभी संतों के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं." शिवराज सिंह ने कहा कि- "सनातन धर्म ने हजारों वर्ष पूर्व ही विश्व को 'अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्' का संदेश दिया. परम श्रद्धेय श्री रामानुजाचार्य जी ने सामाजिक समानता का जो संदेश दिया, वह भावी पीढ़ियों को मार्ग दिखाता रहेगा."

Shivraj Singh in Ramanuja Millennium Celebration Hyderabad
रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शिवराज सिंह और उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह

मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में 'Statue Of Oneness' की स्थापना होगी

शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में 'Statue Of Oneness' की स्थापना के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी साधु-संतों, महात्माओं के आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. यह दिव्य प्रतिमा विश्व को संदेश देगी कि हम सभी में एक ही चेतना का वास है. सृष्टि के कण-कण में भगवान हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि- "हर एक आत्मा में परमात्मा का अंश है. हर एक में वही समाया हुआ है. मैं चाहता हूं कि जो स्टैच्यू ऑफ वननेस ओंकारेश्वर में बनने वाला है, वहां से भी संतों के आशीर्वाद से यही संदेश सब तक पहुंचे. स्वामी भगवंत रामानुजाचार्य जी की भव्य प्रतिमा सचमुच में हमें बहुत कुछ सिखाती है. यह अद्भुत स्थल हम सभी लोगों को प्रेरणा और दिशा दोनों प्रदान करेगा." सीएम ने आगे कहा कि- "समता के प्रतीक, विशिष्ट द्वैत के प्रवर्तक संत रामानुजाचार्य जी की भव्य प्रतिमा के दर्शन कर मन सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से भर गया. समता, समानता और एकता का संदेश देने वाली 216 फ़ीट की श्री रामानुजाचार्य जी की भव्य प्रतिमा मानवता को सदैव सत्कर्म पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी".

हिंदुओं को अलग-अलग परंपराओं में रहना चाहिए-मोहन भागवत

रामानुज सहस्राब्दी समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि देश में 80 फीसदी हिंदुओं का नारा समाज की भलाई के लिए होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि महान मातृभूमि में पैदा हुए सभी हिंदुओं को अलग-अलग परंपराओं में रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस हजारों सालों से हमारे देश में समानता सुन रहा है.

(Statue Equality Hyderabad) (Ramanuja Millennium Celebration Hyderabad)(Shivraj Singh in Ramanuja Millennium Celebration)

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.