ETV Bharat / city

Shivraj Singh Chauhan Message: हर नागरिक कोरोना और डेंगू के प्रसार को रोकने में हो सहभागी - Shivraj Singh Chauhan message

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश की जनता को दिए संदेश में कहा है कि सभी नागरिक 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” अभियान में सहयोग करें, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं.

Shivraj Singh Chauhan Message
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:40 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश की जनता से कोरोना (corona) से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के साथ ही डेंगू के प्रसार को रोकने में सहयोग की अपील की है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि हमारे घरों के आस-पास अनावश्यक रूप से पानी का जमाव हो जाने से डेंगू (dengue) पैदा करने वाले लार्वा को पनपने का मौका मिलता है.

जागरूकता से ही बचाव

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जागरूकता से कोरोना और डेंगू (corona and dengue) के साथ ही अन्य संक्रामक रोगों को रोका जा सकता है. उपचार से बेहतर है, एहतियात. मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न जनमाध्यमों से प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” (Dengue se Jang Janta ke Sang) अभियान में शामिल होकर डेंगू की जड़ों पर प्रहार करें और अपनी एवं परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा में सहभागी बनें.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब तक 75 प्रतिशत से ज्यादा भाई-बहनों को, पात्र आबादी को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जा चुका है. लेकिन अभी भी लोग वैक्सीनेशन का लाभ लेने से बचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि 30 सितम्बर तक हम मध्यप्रदेश की पात्र जनसंख्या को वैक्सीन का पहला डोज़ लगा देंगे.

100% first dose vaccination : 26 सितम्बर तक MP में पहले डोज़ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो: शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि याद रखिए केवल पहला टीका पर्याप्त नहीं है. पहले टीके के बाद दूसरा टीका लगवाना मतलब वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेना भी जरूरी है और इसलिए अगर पहला टीका लगवाने के बाद समयावधि पूरी हो गई हो तो दूसरा टीका लगवाना मत भूलिए, तभी कोविड से पूरी सुरक्षा आपको मिलेगी.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान 17 सितम्बर को फिर होने वाला है. उस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन भी है. उस दिन व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर टीके लगवाए जाएंगे. मेरी आपसे प्रार्थना है कि आपके गांव में, आपके मोहल्ले में, आपके वार्ड में, अगर कोई रह गया हो तो खोज-खोज कर कन्वेंस करके टीके लगवाएं. उन्होंने कहा कि एक निवेदन और कर रहा हूं, तीसरी लहर का खतरा अभी तक टला नहीं है. पॉजिटिव केस कोविड के लगातार आ रहे हैं और इसलिए मास्क लगाना, दूरी बनाए रखना, त्यौहारों में संयम बनाए रखने का पालन, यह अत्यंत आवश्यक है.

डेंगू से जंग जनता के संग

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया है. प्रदेश में डेंगू के मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए यह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सरकारी अमला अपना काम करेगा, कर भी रहा है. फॉगिंग, लार्वा नष्ट करना, स्वच्छता, जहां जल भराव है, वहां दवाई डालना आदि कार्य शासकीय अमला करेगा. लेकिन यह जंग भी जनता के सहयोग से लड़नी है. सीएम वे कहा कि इसलिए मेरी आपसे अपील है कि आप कम से कम अपने घर में अगर कहीं सात दिन हो गए हों पानी भरे हुए, तो ऐसे जल का जमाव नहीं होने दें. उन्होंने कहा कि ज्यादा दिन तक किसी भी पानी की टंकी में, बर्तन में, गड्ढे में और कूलर में, अगर कहीं भी पानी भरा है तो तत्काल उस पानी को खाली करवाएं. 15 सितम्बर को सबेरे 10 बजे से लेकर 10.30 बजे के बीच आधा घंटा इस अभियान के लिए अपना समय निकालना है. नागरिकों के सहयोग से यह अभियान निश्चित ही सफल होगा.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश की जनता से कोरोना (corona) से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के साथ ही डेंगू के प्रसार को रोकने में सहयोग की अपील की है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि हमारे घरों के आस-पास अनावश्यक रूप से पानी का जमाव हो जाने से डेंगू (dengue) पैदा करने वाले लार्वा को पनपने का मौका मिलता है.

जागरूकता से ही बचाव

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जागरूकता से कोरोना और डेंगू (corona and dengue) के साथ ही अन्य संक्रामक रोगों को रोका जा सकता है. उपचार से बेहतर है, एहतियात. मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न जनमाध्यमों से प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” (Dengue se Jang Janta ke Sang) अभियान में शामिल होकर डेंगू की जड़ों पर प्रहार करें और अपनी एवं परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा में सहभागी बनें.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब तक 75 प्रतिशत से ज्यादा भाई-बहनों को, पात्र आबादी को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जा चुका है. लेकिन अभी भी लोग वैक्सीनेशन का लाभ लेने से बचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि 30 सितम्बर तक हम मध्यप्रदेश की पात्र जनसंख्या को वैक्सीन का पहला डोज़ लगा देंगे.

100% first dose vaccination : 26 सितम्बर तक MP में पहले डोज़ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो: शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि याद रखिए केवल पहला टीका पर्याप्त नहीं है. पहले टीके के बाद दूसरा टीका लगवाना मतलब वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेना भी जरूरी है और इसलिए अगर पहला टीका लगवाने के बाद समयावधि पूरी हो गई हो तो दूसरा टीका लगवाना मत भूलिए, तभी कोविड से पूरी सुरक्षा आपको मिलेगी.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान 17 सितम्बर को फिर होने वाला है. उस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन भी है. उस दिन व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर टीके लगवाए जाएंगे. मेरी आपसे प्रार्थना है कि आपके गांव में, आपके मोहल्ले में, आपके वार्ड में, अगर कोई रह गया हो तो खोज-खोज कर कन्वेंस करके टीके लगवाएं. उन्होंने कहा कि एक निवेदन और कर रहा हूं, तीसरी लहर का खतरा अभी तक टला नहीं है. पॉजिटिव केस कोविड के लगातार आ रहे हैं और इसलिए मास्क लगाना, दूरी बनाए रखना, त्यौहारों में संयम बनाए रखने का पालन, यह अत्यंत आवश्यक है.

डेंगू से जंग जनता के संग

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया है. प्रदेश में डेंगू के मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए यह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सरकारी अमला अपना काम करेगा, कर भी रहा है. फॉगिंग, लार्वा नष्ट करना, स्वच्छता, जहां जल भराव है, वहां दवाई डालना आदि कार्य शासकीय अमला करेगा. लेकिन यह जंग भी जनता के सहयोग से लड़नी है. सीएम वे कहा कि इसलिए मेरी आपसे अपील है कि आप कम से कम अपने घर में अगर कहीं सात दिन हो गए हों पानी भरे हुए, तो ऐसे जल का जमाव नहीं होने दें. उन्होंने कहा कि ज्यादा दिन तक किसी भी पानी की टंकी में, बर्तन में, गड्ढे में और कूलर में, अगर कहीं भी पानी भरा है तो तत्काल उस पानी को खाली करवाएं. 15 सितम्बर को सबेरे 10 बजे से लेकर 10.30 बजे के बीच आधा घंटा इस अभियान के लिए अपना समय निकालना है. नागरिकों के सहयोग से यह अभियान निश्चित ही सफल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.