ETV Bharat / city

नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज, ये महज औपचारिक मुलाकात या कुछ और - सीएम शिवराज की गृहमंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं की इस मुलाकात से अचानक प्रदेश में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया. हालांकि मुख्यमंत्री ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया.

bhopal news
सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 1:59 PM IST

भोपाल। प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने से उनके घर पहुंचे. सीएम शिवराज का इस तरह आनन-फानन में गृह मंत्री के निवास पर जाने से प्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने इसे एक औपचारिक मुलाकात बताया.

नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे और नरोत्तम मिश्रा पुराने मित्र हैं, दोनों युवा मोर्चा के समय से साथ काम करते रहे हैं और अब सरकार में भी साथ काम कर रहे हैं. मैं उनके घर पर आज नाश्ता करने आया हूं. राजनीति की बातें तो हम मंत्रालय में भी करते रहते हैं. बस यह एक औपचारिक मुलाकात है.

कमलनाथ सरकार गिराने में नरोत्तम की थी बड़ी भूमिका

15 महीने की कमलनाथ सरकार को सत्ता के सिंहासन से धकेलने में नरोत्तम मिश्रा की बड़ी भूमिका थी. जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका में आना चाहते थे. लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री बने और नरोत्तम को गृहमंत्री बनना पड़ा. सूत्रों की मानें तो नरोत्तम मिश्रा सरकार में अपनी प्रोफाइल से संतुष्ट नहीं है, वह सत्ता में अपनी वरिष्ठता बनाना चाहते हैं.

माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम के पद को लेकर मिश्रा आलाकमान पर अंदरुनी दबाव बना रहे हैं. जबकि अपने लोगों को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिलाना चाहते हैं. ऐसे में दोनों दिग्गजों की यह मुलाकात कई अटकलों को जन्म दे रही है. प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें लंबे समय से चल रही हैं. जबकि 19 जून को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग भी है. ऐसे में शिवराज को पार्टी को मजबूत और एकजुट रखना है. जिसमें नरोत्तम मिश्रा की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है.

भोपाल। प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने से उनके घर पहुंचे. सीएम शिवराज का इस तरह आनन-फानन में गृह मंत्री के निवास पर जाने से प्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने इसे एक औपचारिक मुलाकात बताया.

नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे और नरोत्तम मिश्रा पुराने मित्र हैं, दोनों युवा मोर्चा के समय से साथ काम करते रहे हैं और अब सरकार में भी साथ काम कर रहे हैं. मैं उनके घर पर आज नाश्ता करने आया हूं. राजनीति की बातें तो हम मंत्रालय में भी करते रहते हैं. बस यह एक औपचारिक मुलाकात है.

कमलनाथ सरकार गिराने में नरोत्तम की थी बड़ी भूमिका

15 महीने की कमलनाथ सरकार को सत्ता के सिंहासन से धकेलने में नरोत्तम मिश्रा की बड़ी भूमिका थी. जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका में आना चाहते थे. लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री बने और नरोत्तम को गृहमंत्री बनना पड़ा. सूत्रों की मानें तो नरोत्तम मिश्रा सरकार में अपनी प्रोफाइल से संतुष्ट नहीं है, वह सत्ता में अपनी वरिष्ठता बनाना चाहते हैं.

माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम के पद को लेकर मिश्रा आलाकमान पर अंदरुनी दबाव बना रहे हैं. जबकि अपने लोगों को भी मंत्रिमंडल में स्थान दिलाना चाहते हैं. ऐसे में दोनों दिग्गजों की यह मुलाकात कई अटकलों को जन्म दे रही है. प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें लंबे समय से चल रही हैं. जबकि 19 जून को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग भी है. ऐसे में शिवराज को पार्टी को मजबूत और एकजुट रखना है. जिसमें नरोत्तम मिश्रा की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.