भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पंचायत चुनाव को टालने की मांग की है. उन्होंने बयान देते हुए कहा की ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार को पंचायत चुनाव को फिलहाल टालने का फैसला करना चाहिए. इसस पहले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी चुनाव टालने के संकेत दे चुके हैं. दूसरी तरफ प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले और नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बीच लगातार मध्य प्रदेश सरकार एक्शन मोड में बनी हुई है. सीएम शिवराज सिंह कोरोना समीक्षा बैठक कर रहे हैं. (shivraj corona review meeting)
सीएम शिवराज लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग
एमपी में नाईट कर्फ्यू लागू है. सरकार ने एहतियाती कदम उठाने के संकेत दिए हैं और साफ कहा है कि अगर हालात बेकाबू हुए तो और भी कठोर कदम उठाए जा सकते हैं. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना समीक्षा बैठक की (CM shivraj take corona meeting).
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान सहित सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मौजूद थे. राज्य में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जो भी जरुरी व्यवस्थाएं हो सकती है की जाएंगी.
सीएम का अधिकारियों को निर्देश
सीएम शिवराज ने बैठक में कहा कि तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में पॉजीटिव केस 200 से ज्यादा हो गए हैं. कोरोना के केस पहले इंदौर और भोपाल में ही आ रहे थे, अब धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण के केसेस आने लगे हैं. ऐसे में जनता को तीसरी लहर से बचाना होगा. सतर्क और सावधान रहते हुए अभी से प्रयास किया जा रहा है की मामले में बढ़ोतरी ना हो. जनता की जिंदगी की सुरक्षा के उपायों में कोई कमी नहीं रहे.
अनावश्यक भीड़ वाली जगहों पर ना जाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ बैठक करें. प्रभारी मंत्री भी बैठकों में जुड़ें. साथ ही संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, अनावश्यक भीड़ वाले आयोजन से बचें. कलेक्टर इसका सख्ती से पालन कराएं.
वैक्सीनेशन लगातार जारी रखें
वैक्सीनेशन को लेकर सीएम ने कहा कि, वैक्सीनेशन लगातार जारी रखें. शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सभी का वैक्सीनेशन हो. साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को सक्रिय करें. वहीं लक्ष्य के अनुसार टेस्टिंग पूरी तरह से होती रहे. पॉजीटिव आने पर 30 लोगों की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग हो. अगर होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है तो अस्पताल में भर्ती कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 31 मार्च तक अनुबंध बढ़ाया गया है.
लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP
पंचायत चुनाव पर कोरोना का क्या पड़ेगा असर?
अब ऐसे में कोरोना के गाइडलाइंस का पंचायत चुनाव पर क्या असर पड़ेगा यह भी जानना जरूरी है. माना यह जा रहा है की शिवराज सरकार में बैठकों का दौर इसलिए जारी है क्योंकि पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के जो पेंच फंसे हैं उस चुनाव को रुकवाने के लिए सरकार कोरोना का सहारा लेना चाहती है. ओबीसी को 27% आरक्षण के साथ चुनाव कराने के लिए मुख्यमंत्री एलान कर चुके हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश आड़े आ रहा है. इन सब को देखते हुए रणनीति यह बनाई जा रही है कि सरकार ओमीक्रॉन के खतरे को बता कर कोर्ट से गुजारिश करेगी कि मध्य प्रदेश में अब कोरोनावायरस के मामले बढ़ने लगे हैं, लिहाजा चुनाव स्थगित किए जाएं.