भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का चार सिंतबर को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में 36 पदकों के साथ कर्नाटक पहले स्थान पर रहा. जबकि 28 पदकों के साथ महाराष्ट्र दूसरे और सात पदकों के साथ पुलिस सर्विसेस तीसरे स्थान पर रहा.
![senior national swimming championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4339163_vidldl.jpg)
इस प्रतियोगिता में 42 इवेंट हुए थे. प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को 2020 में जापान के टोक्यों में होने वाले ओलंपिक का टिकट भी मिला है. सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में कर्नाटक के स्वीमर श्रीहरि का दबदबा बना रहा. यह प्रतियोगिता पांच दिन तक चली. जिसमें देशभर के कई स्वीमरों ने भाग लिया.
सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के दौरान कई नेशनल रिकार्ड टूटे और कई रिकार्ड बने. खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में जमकर उत्साह दिखाया. क्योंकि यह प्रतियोगिता ओलंपिक का टिकट पाने के लिए खिलाड़ियों को अच्छा मौका था इसलिए सभी ने अपनी पूरी ताकत लगाई.