भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा चालाई जा रही विवाह/निकाह योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. जिसके तहत अब शादी का फार्म भरने से पहले दूल्हे को टॉयलेट के सामने सेल्फी लेकर उसे फार्म में अटेच करना पड़ेगा. तब उसे इस योजना का लाभ मिलेगा.
मध्यप्रदेश सरकार की विवाह/निकाह योजना के तहत दूल्हों के सामने शर्त रखी गई है. कि जब तक वे टॉयलेट के सामने से सेल्फी लेकर फॉर्म में नहीं लगाते तब तक उनका फार्म विवाह/निकाह योजना में नहीं भरा जाएगा. फरमान के मुताबिक अगर दूल्हे ने टॉयलेट के सामने वाली नहीं सेल्फी नहीं भेजी तो न पंड़ित उसके फेरे कराएगां. और न काजी निकाह पढ़ेगा.
खास बात यह भी है कि टॉयलेट की सेल्फी की तस्वीरें मैरिज सर्टिफिकेट में भी लगेगी. राजधानी भोपाल में निकाह योजना के तहत 74 दूल्हों ने टॉयलेट के सामने वाली सेल्फी भेजी है. लेकिन कमलनाथ सरकार के इस फरमान से दूल्हें परेशान है. उनका कहना है कि टॉयलेट सामने शादी के पहले सेल्फी लेना शर्मिंदगी भरा है. हम टॉयलेट जरुर बनाएगे. लेकिन यह फेसला अजीबोगरीब है.