ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार का नया फरमान, शादी के पहले 'सेल्फी WITH टॉयलेट' - कमलनाथ सरकार का नया फरमान

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने विवाह/निकाह योजना का लाभ लेने के लिए एक नया फरमान जारी किया है. जिसके मुताबिक शादी के पहले दूल्हे को घर में बने टॉयलेट के सामने से सेल्फी लेकर विवाह योजना के फार्म के साथ जमा करना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

'सेल्फी WITH टॉयलेट'
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 3:36 PM IST

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा चालाई जा रही विवाह/निकाह योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. जिसके तहत अब शादी का फार्म भरने से पहले दूल्हे को टॉयलेट के सामने सेल्फी लेकर उसे फार्म में अटेच करना पड़ेगा. तब उसे इस योजना का लाभ मिलेगा.

'सेल्फी WITH टॉयलेट'

मध्यप्रदेश सरकार की विवाह/निकाह योजना के तहत दूल्हों के सामने शर्त रखी गई है. कि जब तक वे टॉयलेट के सामने से सेल्फी लेकर फॉर्म में नहीं लगाते तब तक उनका फार्म विवाह/निकाह योजना में नहीं भरा जाएगा. फरमान के मुताबिक अगर दूल्हे ने टॉयलेट के सामने वाली नहीं सेल्फी नहीं भेजी तो न पंड़ित उसके फेरे कराएगां. और न काजी निकाह पढ़ेगा.

खास बात यह भी है कि टॉयलेट की सेल्फी की तस्वीरें मैरिज सर्टिफिकेट में भी लगेगी. राजधानी भोपाल में निकाह योजना के तहत 74 दूल्हों ने टॉयलेट के सामने वाली सेल्फी भेजी है. लेकिन कमलनाथ सरकार के इस फरमान से दूल्हें परेशान है. उनका कहना है कि टॉयलेट सामने शादी के पहले सेल्फी लेना शर्मिंदगी भरा है. हम टॉयलेट जरुर बनाएगे. लेकिन यह फेसला अजीबोगरीब है.

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा चालाई जा रही विवाह/निकाह योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. जिसके तहत अब शादी का फार्म भरने से पहले दूल्हे को टॉयलेट के सामने सेल्फी लेकर उसे फार्म में अटेच करना पड़ेगा. तब उसे इस योजना का लाभ मिलेगा.

'सेल्फी WITH टॉयलेट'

मध्यप्रदेश सरकार की विवाह/निकाह योजना के तहत दूल्हों के सामने शर्त रखी गई है. कि जब तक वे टॉयलेट के सामने से सेल्फी लेकर फॉर्म में नहीं लगाते तब तक उनका फार्म विवाह/निकाह योजना में नहीं भरा जाएगा. फरमान के मुताबिक अगर दूल्हे ने टॉयलेट के सामने वाली नहीं सेल्फी नहीं भेजी तो न पंड़ित उसके फेरे कराएगां. और न काजी निकाह पढ़ेगा.

खास बात यह भी है कि टॉयलेट की सेल्फी की तस्वीरें मैरिज सर्टिफिकेट में भी लगेगी. राजधानी भोपाल में निकाह योजना के तहत 74 दूल्हों ने टॉयलेट के सामने वाली सेल्फी भेजी है. लेकिन कमलनाथ सरकार के इस फरमान से दूल्हें परेशान है. उनका कहना है कि टॉयलेट सामने शादी के पहले सेल्फी लेना शर्मिंदगी भरा है. हम टॉयलेट जरुर बनाएगे. लेकिन यह फेसला अजीबोगरीब है.

Intro:Body:



BRIDE GETS RUPEES IF GROOM TAKES SELFIE IN TOILET AS PER GOVT SCHEME 

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 11, 2019, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.