मंदसौर। सावन का आज पहला सोमवार है, मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी रही, सुबह 7 बजे भगवान का रुद्राभिषेक के साथ आरती भी की गई, इसके बाद से ही भक्त रिमझिम बारिश के बीच महादेव के दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं.
उज्जैन। आज सुबह 3 बजे बाबा महाकाल की भास्म आरती हुई, इसके बाद 6:00 बजे से भक्तों के लिए बाबा महाकाल का दरबार खोल दिया गया, 6:00 बजे से बाबा महाकाल की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दिए, माना जाता है कि सावन के इस महीने में जो भक्त बाबा महाकाल की पूजा करता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है.
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में आज सावन का पहला सोमवार होने के कारण हजारों की तादाद में श्रद्धालु देश-विदेश से उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल की पूजा की, श्रद्धालुओं की संख्या इतनी बढ़ गई, कि लोगों ने रेलिंग तोड़ते हुए महाकाल मंदिर में प्रवेश किया, जिसका वीडियो सामने आया है.
इंदौर। शहर के शिवालय पर आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ शिव मंदिरों में देखने को मिली, भक्तों ने आज दूध और जल से भगवान भोले नाथ का अभिषेक किया, ऐसी मान्यता है कि सावन माह में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक से सारी मनोकामना पूर्ण होती है
भोपाल। आज राजधानी के शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली, सुबह से ही शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारे लगे, भोपाल की जनेश्वर मंदिर समेत सभी शिवालयों में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई, लोगों ने मंदिरों में लाइन लगाकर दर्शन किए.
पन्ना। श्रवण मास का आज पहला सोमवार है, बुंदेलखंड की प्रसिद्ध मां कलेही मंदिर परिसर में स्थित बाबा कैलाशी और बाबा ओगड़दानी की भक्तों ने पूजा की, श्रद्धालु सुबह से ही लाइन लगाकर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने में जुटे हैं.