भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल दौरे का आज आखिरी दिन है. मोहन भागवत आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 34 संगठन प्रमुखों से बातचीत कर संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे, जबकि आरएसएस के अनुशांगिक संगठनों के कामकाज की समीक्षा के साथ बीजेपी के नेताओं के साथ भी बैठक होगी.
संघ प्रमुख बीजेपी के नेताओं के साथ भी अहम बैठक करने जा रहे हैं, क्योंकि पहली बार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संगठन के नेता भी शामिल होंगे.
आपको बता दें कि बैठक में तमाम बड़े नेताओं को बुलाए जाने से यह माना जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत बीजेपी के अंदर चल रही अंदरूनी गतिविधियों को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर भी अन्य दावेदारों से चर्चा कर सकते हैं.