भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं, परीक्षाओं में कम अंक लाने वाले छात्रों ने रिटोटलिंग के लिए आवेदन दिया है. जिनका रिजल्ट भी जून के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है. इसको लेकर अधिकारियों को कहना है कि इस बार 40 हजार से अधिक रिटोटलिंग के लिए आवेदन आए हैं. 2019 में घोषित माध्यमिक शिक्षा मंडल के रिजल्ट के बाद 591 छात्र-छात्राओं के नंबर बढ़े थे. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक कॉपी को जांचने के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार मानते हुए करीब 1700 लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लिया था. लेकिन उसके बाद कोरोना काल लग गया और अब जाकर परीक्षाएं हुई हैं, जिनके रिटोटलिंग का रिजल्ट आना है. (MP Board Result)
चालीस हजार से ज्यादा छात्रों ने जताया असंतोष: मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं और रिजल्ट भी आ गया है. लेकिन इन परीक्षाओं में कम नंबर पाने वाले कई छात्र ऐसे हैं, जो संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में उन्होंने रेटोटलिंग के लिए आवेदन किया था, जिनको अब रिटोटलिंग के रिजल्ट का इंतजार है. इस बार रिटोटलिंग में 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने उनके नंबर कम आने पर असंतोष जताते हुए आवेदन किया है. इसमें अगर 10 फीसदी मामलों में भी छात्रों के नंबर बढ़ते हैं, तो लगभग 4000 शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है. इन शिक्षकों को प्रति नंबर ₹100 के हिसाब से जुर्माने की कार्रवाई अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल करता रहा है.
MP Board Result 2022: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी
सबसे ज्यादा मामले: इस बार रिटोटलिंग के लिए 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. जिसमें से हाई स्कूल के 25 हजार और हायर सेकेंडरी के 15 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अपनी कॉपियों की रिटोटलिंग के लिए आवेदन किया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रिटोटलिंग का रिजल्ट देख सकेंगे. उनको एसएमएस के माध्यम से भी उनके रिटोटलिंग की जानकारी दी जाएगी. (MP Board Result)
इस मामले में जून के पहले सप्ताह के आखिरी तक या दूसरे सप्ताह तक सभी का रिजल्ट आने की उम्मीद है. क्योंकि रिटोटलिंग के नंबर धीरे-धीरे आते हैं, इसलिए वैसे ही उनको ऑनलाइन पब्लिश किया जाएगा. जुर्माने पर उन्होनें कहा कि शिक्षकों, केंद्र से गलती होने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी.
मुकेश मालवीय, जनसंपर्क अधिकारी- माध्यमिक शिक्षा मंडल