भोपाल। हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली आने वाला है. जिसको लेकर घर-घर में तैयारी शुरू हो गई है. दिवाली से पहले लोग अपने घर, दुकान, ऑफिस आदि की साफ-सफाई में जुट जाते हैं. इस दौरान लोग तमाम कबाड़ निकालकर फेंक देते हैं. ईटीवी भारत आज आपको कुछ ऐसी अशुभ चीजों के बारे में बताने जा रहा है, जिसे घर से बाहर फेंकने की सख्त जरूरत है. गलती से भी इन चीजों को अपने घर पर ना रखें, क्योंकि वास्तु-शास्त्र के हिसाब से ये दरिद्रगी को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. इन चीजों की वजह से घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है और हमेशा ही धन की कमी बनी रहती है.
घर में ना रखें टूटा फर्नीचर
अकसर घर में फर्नीचर टूट जाते हैं, या किसी वजह से वह कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें फौरन बदल देना चाहिए या मरम्मत करवानी चाहिए. टूटा हुआ फर्नीचर जैसे मेज, कुर्सी या टेबल जैसी चीजों को भी बाहर कर देना बेहतर होता है. वास्तु के हिसाब से खराब फर्नीचर का घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
टूटे बर्तन होता है अशुभ
घर में कभी भी टूटे हुए बर्तन नहीं होने चाहिए. इस दिवाली अपने घर से टूटे या चटके हुए बर्तन बाहर निकाल दें. टूटे बर्तनों को घर में होना अशुभ माना जाता है. इनको रखने से कोई भी आपका नया काम सफल नहीं होता है.
रुकी घड़ी को दीवार से उतार दें
वास्तु के हिसाब से रुकी हुई घड़ी अशुभ मानी जाती है. घड़ी को सुख और प्रगति का प्रतीक माना जाता है. अगर आपके घर में कोई टूटी या बंद घड़ी है तो उसे दिवाली से पहले घर से हटा लें.
भगवान की खंडित प्रतिमा को विसर्जित करें
घर में भगवान की टूटी प्रतिमाएं बिलकुल ना रखें. ऐसी मूर्तियां दुर्भाग्य को आकर्षित करती हैं. घर में खंडित मूर्तियों के होने से आपका कोई भी नया काम सफल नहीं होता है. जिंदगी में नए मौके भी बहुत कम ही मिलते हैं. इसलिए सफाई के बाद भगवान की नई मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित करें. ऐसा करना आपके लिए बहुत शुभ होगा.
बंद पड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को हटाएं
घर में बिजली के खराब उपकरण नहीं रखने चाहिए. अगर आपके घर में बल्ब, ट्यूबलाइट, पावर स्विच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं खराब हैं तो उन्हें तुरंत बनवा लें. दिवाली रौशनी का पर्व होता है. ऐसे में बंद पड़े उपकरणों की वजह से जिंदगी में भी अंधेरा होता है. दिवाली के समय अंधेरा अशुभता का प्रतीक माना जाता है. आपकी सेहत पर भी इसका बुरा असर पढ़ता है.
टूटा कांच फेंक दें
घर में टूटा हुआ कांच रखना बहुत अशुभ माना जाता है. अगर आपके घर की खिड़की, बल्ब या फेस मिरर का कांच टूटा है तो दिवाली की सफाई में उसे बाहर कर दें. कांच की टूटी हुई चीजों से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
पुराने जूते-चप्पल हटा दें
घर में खराब या फटे-पुराने जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए. दिवाली की सफाई करते समय उन्हें बाहर निकालना ना भूलें. फटे जूते और चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं. घर में पुराने जूते-चप्पल रखने से ऊर्जा का संचार भी कम होता है.