भोपाल। एमपी में प्राइमरी टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट पास कर चुके प्रदेश भर के अभ्यार्थी हर दिन सरकार को चिट्ठी लिख Teachers Letter Campaignरहे हैं. इस लैटर कैम्पेन में अब तक 200 से ज्यादा चिट्ठियां भेजी जा चुकी हैं. चिट्ठियां लिखने और भेजने का यह सिलसिला आज भी जारी है. लोकशिक्षण विभाग और जनजातीय आयुक्त के नाम लिखी जा रही चिट्ठियों में मांग की गई है कि प्रदेश में 12 साल से प्राइमरी टीचर्स के जो 1 लाख से ऊपर पद खाली है उन्हें भरा जाए. साथ ही सरकार जल्द से जल्द 51 हजार पदों का विज्ञापन जारी करे. बीती आठ अगस्त को प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 1 लाख 78 हज़ार परीक्षार्थी चयनित हुए हैं. इन चयनित अभ्यर्थियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर सरकार हमारी मांग नही मानती है तो वे 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन भोपाल Teachers go on hunger strikeमें भूख हड़ताल करेंगे.
Teachers Letter Campaign चिट्ठी में गुहार, बच्चों पर रहम खाओ ,हमें मास्साब बना दो सरकार, MP में खाली हैं 1 लाख पद - 5 सितंबर को भूख हड़ताल पर प्राइमरी टीचर्स
लोकशिक्षण विभाग और जनजातीय आयुक्त के नाम लिखी जा रही चिट्ठियों में मांग की गई है कि प्रदेश में 12 साल से प्राइमरी टीचर्स के जो 1 लाख से ऊपर पद खाली है उन्हें भरा जाए. साथ ही सरकार जल्द से जल्द 51 हजार पदों का विज्ञापन जारी करे. मांगे न मानने पर प्राइमरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पास कर चुके शिक्षक 5 सितंबर से करेंगे भूख हड़ताल.Teachers Letter Campaign, Teachers go on hunger strike
भोपाल। एमपी में प्राइमरी टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट पास कर चुके प्रदेश भर के अभ्यार्थी हर दिन सरकार को चिट्ठी लिख Teachers Letter Campaignरहे हैं. इस लैटर कैम्पेन में अब तक 200 से ज्यादा चिट्ठियां भेजी जा चुकी हैं. चिट्ठियां लिखने और भेजने का यह सिलसिला आज भी जारी है. लोकशिक्षण विभाग और जनजातीय आयुक्त के नाम लिखी जा रही चिट्ठियों में मांग की गई है कि प्रदेश में 12 साल से प्राइमरी टीचर्स के जो 1 लाख से ऊपर पद खाली है उन्हें भरा जाए. साथ ही सरकार जल्द से जल्द 51 हजार पदों का विज्ञापन जारी करे. बीती आठ अगस्त को प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 1 लाख 78 हज़ार परीक्षार्थी चयनित हुए हैं. इन चयनित अभ्यर्थियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर सरकार हमारी मांग नही मानती है तो वे 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन भोपाल Teachers go on hunger strikeमें भूख हड़ताल करेंगे.