भोपाल। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह समय-समय पर एक राशि (zodiac sign) से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही कुछ ग्रह वक्री और मार्गी गति से भी संचरण करते है. वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह तुला राशि में भ्रमण कर रहे हैं और 16 नवंबर 2021 मंगलवार को दोपहर 1:20 बजे वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, इस दिन को वृश्चिक संक्रान्ति (vrishchik sankranti) के नाम से जाना जाता है. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य (lord sun transit) सिंह राशि के स्वामी हैं. मेष इनकी उच्च तथा तुला नीच राशि कही गई है. काल पुरुष की कुंडली में सातवां भाव विवाह का माना जाता है और पहले भाव से भाव से सम्पूर्ण व्यक्तित्व, जीवन का विचार किया जाता है. सूर्य ग्रह के वृश्चिक (scorpio zodiac sign) राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. यह राशिफल (vrishchik shankranti 2021 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.
मेष (Aries) राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
सूर्य (lord sun transit) अब वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। सबसे पहले मेष राशि के जातकों की बात करें तो सूर्य आपके पंचम भाव के स्वामी हैं. अष्टम भाव में गोचर करेंगे। अष्टम भाव से आयु, मृत्यु, गुप्त विद्या-धन-कष्ट रहस्य का विचार होता है. एक महीने तक मेष राशि के लोगों का खर्चा बढ़ेगा। इस दौरान आपकी यात्रा के योग भी बन सकते हैं। आपके पद और सम्मान में वृद्धि होगी। हालांकि आपको जल्दबाजी में काम करने से बचना चाहिए। उपाय- आपको गुड़ का दान करना चाहिए।
ग्रहण सूतक काल के दौरान गर्भवती महिलाएं रखें ये सावधानियां
वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो सूर्य सुखेश होकर इस समय आपकी राशि से सप्तम यानी विवाह, पार्टनरशिप के भाव में गोचर करेंगे। सूर्य के वृश्चिक राशि (scorpio zodiac sign) में जाने से वृषभ राशि के लोगों को जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस दौरान बच्चों की सेहत की चिंता आपको हो सकती है। जो लोग पार्टनरशिप का काम करते हैं, उन्हें अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। एक महीने के दौरान आपको कोर्ट कचहरी के काम में फायदा हो सकता है। उपाय- रोजाना सूर्य के किसी एक मंत्र का जाप जरूर करें।
मिथुन (Gemini) राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो सूर्य (lord sun transit) तृतीय भाव के स्वामी होकर आपकी राशि से छठे भाव में अर्थात शत्रु और रोग भाव में संचरण करेंगे। तीसरा भाव पराक्रम, साहस, संचार, लेखन और छोटे भाई-बहनों आदि का भाव माना गया है. आज सूर्य का राशि परिवर्तन होगा और सूर्य अब वृश्चिक राशि (vrishchik sankranti) में भ्रमण करेंगे। यह समय मिथुन राशि के जातकों के लिए अनुकूल रह सकता है। इस दौरान आपका शत्रु पक्ष कमजोर होगा। आपके रूके काम भी पूरे होंगे। कोई नया मकान और वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। उपाय- भगवान सूर्य को कुमकुम डालकर अर्घ्य दें।
कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए सूर्य द्वितीय भाव के स्वामी हो करके, यह पंचम यानी कि संतान और बुद्धि के भाव में गोचर करेंगे। द्वितीय भाव वाणी, धन, आदि का होता है जबकि पंचम भाव को त्रिकोण भाव कहा जाता है. सूर्य का वृश्चिक राशि (lord sun transit) में गोचर कर्क राशि के लोगों के लिए सामान्य फलदायक रहेगा। इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल हो सकता है। आपके रिसर्च का काम आगे बढ़ेगा। इस दौरान आपको कुछ मानसिक चिंता भी हो सकती है। उपाय- गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें।
जानिए ढैय्या, साढ़ेसाती और वर्तमान ग्रह गोचर का आपकी राशि पर असर और उपाय
सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य आपके लग्नेश होकर सुख भाव में गोचर करेंगे. सूर्य के वृश्चिक राशि (scorpio zodiac sign) में जाने के कारण आय और व्यय का बैलेंस बनाकर रखें। इस दौरान बिजनेस करने वाले लोगों को विशेष फायदा हो सकता है। हालांकि आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। उपाय- जरूरत मंद को लाल वस्त्रों का दान करने से सूर्य की अनुकंपा प्राप्त होगी।
कन्या (Virgo) राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य द्वादश भाव के स्वामी हो करके होकर तृतीय भाव में संचरण करेंगे. सूर्य आपकी राशि (vrishchik sankranti) से अब तीसरे भाव में (lord sun transit) गोचर करेगा। इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। हालांकि आपको छोटे भाई-बहनों के साथ अहंकार से बात करने से बचना चाहिए। इस दौरान गले में दर्द की शिकायत भी हो सकती है। उपाय- रोजाना सुबह सूर्य के दर्शन करके अपने दिन की शुरुआत करें।
तुला (Libra) राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य एकादश भाव के स्वामी हो करके द्वितीय भाव में संचरण करेंगे. वृश्चिक राशि (scorpio zodiac sign) में सूर्य का जाना आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। इस दौरान आपकी वाणी में अहंकार रहेगा। परिजनों से बार-बार विवाद हो सकता है। इस दौरान आपका आय बढ़ाने के लिए किया गया प्रयास आपको अच्छे फल दे सकता है। उपाय- रोजाना उगते सूर्य को अर्घ्य दें। भगवान शिव का भी जलाभिषेक करें।
वृश्चिक (Scorpio) राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दशम भाव के स्वामी हो करके इस समय आपके लग्न भाव में गोचर करेंगे. सूर्य अब एक महीने तक आपकी राशि वृश्चिक में रहेगा। इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी जो परेशानी चल रही थी, वह दूर होगी। सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। आपको किसी भी काम में जल्दबाजी से बचना होगा। इस दौरान आप अहंकारी भी हो सकते हैं। ध्यान रखें। उपाय- नेत्रहीन लोगों की सेवा करें और भगवान सूर्य को गुड़ का भोग लगाएं।
धनु (Sagittarius) राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके नवम भाव के स्वामी हो करके इस समय आपके द्वादश भाव (lord sun transit) में संचरण करेंगे. सूर्य का वृश्चिक राशि (scorpio zodiac sign) में गोचर धनु राशि के लिए सामान्य रहेगा। इस दौरान शत्रु पक्ष कमजोर होगा। विदेश से जुड़े काम में समय अच्छा रहेगा। आपको तनाव और अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखना चाहिए। स्वास्थ्य के मामले के लापरवाही आपको नुकसान देगी। उपाय- आपको आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
मकर (Capricorn) राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके अष्टम भाव के स्वामी हो करके इस समय आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे. सूर्य का वृश्चिक राशि (vrishchik sankranti) में जाना मकर राशि के लोगों के लिए विशेष रह सकता है। इस दौरान आपका नेटवर्क बढ़ेगा। सामाजिक काम में भी आपको विशेष सहयोग मिलेगा। आय बढ़ सकती है। संतान संबंधी चिंता हो सकती है, लेकिन विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा। उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करना आपके लिए हितकर होगा।
Road to Glory : बड़े अधिकारियों ने बताया इंदौर कैसे बना नंबर 1 swachh survekshan 2021 में
कुम्भ (Aquarius) राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य (lord sun transit) आपके सप्तम भाव के स्वामी हो करके इस समय आपके दशम भाव में संचरण करेंगे. सूर्य का वृश्चिक राशि (scorpio zodiac sign) में जाना आपके लिए शुभ फलदायक होगा। इस दौरान आप जो भी मेहनत करेंगे, उसका अच्छा फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में भी आपका वर्चस्व बढ़ेगा। इस समय आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। उपाय- गायत्री चालीसा का पाठ करें।
मीन (Pisces) राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके षष्ठं भाव के स्वामी हो करके इस समय आपके नवम भाव में संचरण करेंगे. सूर्य का वृश्चिक राशि (vrishchik sankranti) में गोचर आपके लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। आपका परिवार के लोगों से मतभेद हो सकता है। धार्मिक कार्यों से आपको लाभ होगा और हालांकि आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। उपाय- इस दौरान आप भगवान सूर्य के किसी भी एक मंत्र का जाप जरूर करें।