ETV Bharat / city

गोपाल भार्गव के बयान से बीजेपी ने किया किनारा, राकेश सिंह ने कहा नेता प्रतिपक्ष का बयान पार्टी की लाइन नहीं - गोपाल भार्गव

मध्यप्रदेश में बीजेपी के दो विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट करने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी में हलचल नजर आ रही है. प्रदेश राकेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के कमलनाथ सरकार गिराने के बयान से किनारा करते हुए कहा कि गोपाल भार्गव ने जो कहा है वह बीजेपी की अधिकृत लाइन नहीं है. नेता प्रतिपक्ष को कई बार सदन की स्थिति देखकर बयान देना पड़ता है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 2:36 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी के दो विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट करने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी में सबकुछ सहज नजर नहीं आ रहा है. भोपाल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान से किनारा करते हुए कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने का कोई दावा नहीं कर रही है. गोपाल भार्गव ने जो बयान दिया है वह पार्टी की अधिकृत लाइन नहीं है.

गोपाल भार्गव के बयान से बीजेपी ने किया किनारा

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बयान दिया था कि अगर बीजेपी के एक नंबर और दो नंबर का आदेश हो जाए तो कमनलाथ सरकार 24 घंटे में गिर जाएगी. उनके इसी बयान पर सफाई देते हुए राकेश सिंह ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है वह बीजेपी की लाइन नहीं है. कई बार नेता प्रतिपक्ष को सदन की परिस्थितियों के हिसाब से बयान देने पड़ते हैं. लेकिन बीजेपी कभी भी कमनलाथ सरकार गिराने का दावा नहीं कर रही है.

बीजेपी के दो विधायकों द्वारा कमनलाथ सरकार के पक्ष में वोट करने पर राकेश सिंह ने कहा कि मुझे अभी मामला पूरी तरह से मालूम नहीं है. लेकिन बीजेपी के सभी विधायक एक जुट है. उन्होंने कहा कि हम सरकार गिराने में किसी प्रकार की रुचि नहीं रखते हैं. हमारी रुचि इस बात को लेकर है कि मध्य प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा हो जो वादे कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की जनता से किए थे वह पूरे होने चाहिए. कांग्रेस केवल प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. इसलिए हम केवल प्रदेश की जनता के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं.

कांग्रेस भयभीत नजर आ रही है
राकेश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में जो भी घटनाक्रम हुआ है. उससे यह तय है कि कांग्रेस बुरी तरह से डरी हुई है और पूरी तरह से भयभीत नजर आ रही है. जो कभी हमें नैतिकता और लोकतंत्र की दुहाई दिया करते थे वह आज स्वयं भयभीत होकर गलत दिशा में गलत तरह के कदम उठा रहे हैं. कांग्रेस को हमने बार-बार कहा है कि बीजेपी का कोई भी इरादा सरकार को गिराने का नहीं है जब भी यह सरकार गिरेगी तो उनके खुद के अंतरकलह और उनके ही लोगों के विरोध के कारण गिरेगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी के दो विधायकों द्वारा कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट करने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी में सबकुछ सहज नजर नहीं आ रहा है. भोपाल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान से किनारा करते हुए कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने का कोई दावा नहीं कर रही है. गोपाल भार्गव ने जो बयान दिया है वह पार्टी की अधिकृत लाइन नहीं है.

गोपाल भार्गव के बयान से बीजेपी ने किया किनारा

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बयान दिया था कि अगर बीजेपी के एक नंबर और दो नंबर का आदेश हो जाए तो कमनलाथ सरकार 24 घंटे में गिर जाएगी. उनके इसी बयान पर सफाई देते हुए राकेश सिंह ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है वह बीजेपी की लाइन नहीं है. कई बार नेता प्रतिपक्ष को सदन की परिस्थितियों के हिसाब से बयान देने पड़ते हैं. लेकिन बीजेपी कभी भी कमनलाथ सरकार गिराने का दावा नहीं कर रही है.

बीजेपी के दो विधायकों द्वारा कमनलाथ सरकार के पक्ष में वोट करने पर राकेश सिंह ने कहा कि मुझे अभी मामला पूरी तरह से मालूम नहीं है. लेकिन बीजेपी के सभी विधायक एक जुट है. उन्होंने कहा कि हम सरकार गिराने में किसी प्रकार की रुचि नहीं रखते हैं. हमारी रुचि इस बात को लेकर है कि मध्य प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा हो जो वादे कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की जनता से किए थे वह पूरे होने चाहिए. कांग्रेस केवल प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. इसलिए हम केवल प्रदेश की जनता के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं.

कांग्रेस भयभीत नजर आ रही है
राकेश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में जो भी घटनाक्रम हुआ है. उससे यह तय है कि कांग्रेस बुरी तरह से डरी हुई है और पूरी तरह से भयभीत नजर आ रही है. जो कभी हमें नैतिकता और लोकतंत्र की दुहाई दिया करते थे वह आज स्वयं भयभीत होकर गलत दिशा में गलत तरह के कदम उठा रहे हैं. कांग्रेस को हमने बार-बार कहा है कि बीजेपी का कोई भी इरादा सरकार को गिराने का नहीं है जब भी यह सरकार गिरेगी तो उनके खुद के अंतरकलह और उनके ही लोगों के विरोध के कारण गिरेगी.

Intro:नेता प्रतिपक्ष के 24 घंटे में सरकार गिराने वाले बयान से बीजेपी ने किया किनारा ,गोपाल भार्गव ने जो बयान दिया वह पार्टी की अधिकृत लाइन नहीं = बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल | कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर पॉलिटिक्स ड्रामा शुरू हो चुका है जहां एक तरफ बीजेपी नेता कर्नाटक में सरकार बन जाने की खुशी मना रहे थे तो इसी बीच कांग्रेस ने उनके घर में ही सेंधमारी कर दी है विधानसभा में दंड विधि संशोधन विधेयक पर की गई वोटिंग में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल किया कांग्रेस को इस प्रक्रिया में 122 वोट मिले बीजेपी के दो विधायक शरद कॉल और विधायक नारायण त्रिपाठी ने खुले तौर पर कांग्रेस सरकार का समर्थन कर बीजेपी को एक बड़ा झटका देने का काम किया .


इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीजेपी में हलचल सी देखी जा रही है देर रात अचानक प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को दिल्ली से भोपाल आना पड़ा हालांकि उनका आना गुरुवार को पहले से प्रस्तावित था लेकिन जिस प्रकार का घटनाक्रम विधानसभा में बुधवार के दिन हुआ है उसे देखते हुए आलाकमान ने उन्हें तत्काल प्रभाव से राजधानी पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए भेजा है


Body:देर रात बीजेपी कार्यालय पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान बहुत तेजी के साथ चल रहा है यह सदस्यता अभियान और अच्छी गति से चल सके इसे लेकर में भोपाल गुरुवार को आने वाला था इसीलिए आज रात को ही आ गया हूं विधानसभा में हुए पूरे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह से डरी हुई है और पूरी तरह से भयभीत नजर आ रही है जो कभी हमें नैतिकता और लोकतंत्र की दुहाई दिया करते थे वह आज स्वयं भयभीत होकर गलत दिशा में गलत तरह के कदम उठा रहे हैं कांग्रेस को हमने बार-बार कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी इरादा सरकार को गिराने का नहीं है जब भी यह सरकार गिरेगी तो उनके खुद के अंतरकलह और उनके ही लोगों के विरोध के कारण गिरेगी .



उन्होंने कहा कि बीजेपी इस सरकार को गिराने नहीं जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी अचानक मत विभाजन की स्थिति का निर्माण करना वह भी तब जब भारतीय जनता पार्टी मत विभाजन में हिस्सा ही नहीं ले रही थी और आनन-फानन में स्वयं को जीता हुआ घोषित कर देना उससे यह साबित होता है कि अपने विधायकों को बांध के रखने के लिए शायद उन्हें इस बात की ज्यादा आवश्यकता महसूस हो रही थी इसीलिए उन्होंने यह सब किया है .


Conclusion:राकेश सिंह ने कहा कि विधानसभा में उस समय क्या परिस्थितियां थी वह मुझे पूरी तरह से मालूम नहीं है वही गोपाल भार्गव के बयान की एक और दो नंबर का इशारा हो जाए तो 24 घंटे में कांग्रेस की सरकार गिरा दी जाएगी इस पर सफाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं पहले ही यह बात स्पष्ट कर चुका हूं कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह बीजेपी की अधिकृत लाइन नहीं है .



उन्होंने कहा कि बहुत बार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को परिस्थितियों के अनुसार ही निर्णय करने पड़ते हैं और उस समय के हिसाब से ही बयान देने पड़ते हैं इसलिए मुझे पूरी तरह से नहीं मालूम है कि उन्होंने इस बयान को किस परिपेक्ष में कहा है लेकिन बीजेपी की लाइन यही है कि हम सरकार गिराने में किसी प्रकार की रुचि नहीं रखते हैं हमारी रुचि इस बात को लेकर है कि मध्य प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा हो जो वादे कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की जनता से किए थे वह पूरे होने चाहिए कानून व्यवस्था अच्छी बनी रहनी चाहिए और किसानों की स्थिति को सुधारने की दिशा में यह सरकार काम करें और जो कांग्रेस सरकार ने तबादला उद्योग स्थापित कर लिया है उसे पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए वहीं 2 विधायकों की नाराजगी पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है सभी विधायक बीजेपी के साथ हैं भारतीय जनता पार्टी और विधायक दल एकजुट है और रहेगा .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.