भोपाल। कांग्रेस प्रवक्ता और भारत जोड़ो यात्रा की मध्यप्रदेश प्रभारी डॉ रागिनी नायक ने आरोप लगाया कि देश में बीजेपी और संघ देश की असली टुकडे-टुकडे गैंग बन गई है, जो देश में नफरत, वैमनश्य और विभाजन की नीति को लागू कर रही है. बीजेपी और संघ समाज को तोड़ने का काम कर रही है, बीजेपी की देश को तोड़ने, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर ही राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जा रही है. साढ़े 3 हजार किलोमीटर लंबी यह पूरी यात्रा राहुल गांधी पैदल पूरी करेंगे. यह यात्रा मध्यप्रदेश के 6 जिलों से गुजरेगी, प्रदेश में यात्रा 18 दिन तक चलेगी. Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra
यात्रा प्रदेश के इन जिलों से गुजरेगी: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के 6 जिलों से गुजरेगी, मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा महाराष्ट्र से बुरहानपुर जिले से एंटर होगी. इसके बाद खंडवा, खरगौन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा होते हुए राजस्थान जाएगी, मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा 24 नवंबर को पहुंचने की उम्मीद है. प्रदेश में यह यात्रा करीब 16 दिन तक चलेगी. पीसी शर्मा ने बताया कि प्रदेश में राहुल गांधी इंदौर-उज्जैन में एक बडी सभा को भी संबोधित करेंगे, भारत जोडो यात्रा के लिए ब्लॉक स्तर तक समन्वयक बनाए गए हैं. सभी जिलों से यात्रा में 25-25 लोग साथ रहेंगे, यात्रा में प्रदेश के तमाम सीनियर लीडर भी शामिल होंगे. यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
7 सितंबर से शुरू होगी यात्रा: कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो जम्मू कश्मीर तक चलेगी. यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश होते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी. 3500 किमी से ज्यादा की यात्रा 150 दिन की होगी, इसमें राहुल गांधी पैदल यात्रा करेंगे. उनके साथ देश भर से 118 भारत यात्रियों का चयन किया गया है, जो पूरी यात्रा में साथ रहेंगे. यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा और छत्तीसगढ़ न जाने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा पहले ही हटा चुकी है, ऐसे में राज्य सरकारों पर निर्भर करेगा कि वे क्या सुरक्षा के इंतजाम करते हैं. वैसे कांग्रेस का सेवा दल पूरी व्यवस्था संभालेगा. इस दौरान राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान गांव, शहरों के लोगों से चर्चा करेंगे.