भोपाल। कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए गए आइटम वाले बयान पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने केरल में कहा कि कमलनाथ उनकी पार्टी के हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ेंः बैकफुट पर कमलनाथ, 'आइटम' वाले बयान पर जताया खेद
राहुल गांधी ने कहा कि मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए कि क्योंकि यह सही नहीं है. कमलनाथ ने जो बोला वह उन्हें व्यक्तिगत रूप पसंद नहीं आया है.
कमलनाथ ने कहा-नहीं मांगूंगा माफी
वही राहुल गांधी के बयान पर कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है. कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी ने जो बयान दिया है. वह उनकी निजी राय है. उनकों जो बताया गया उस पर उन्होंने जवाब दिया. लेकिन वह अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं. कमलनाथ ने कहा कि वे अपने बयान पर इमरती देवी से माफी नहीं मांगेंगे.
कमलनाथ ने इमरती देवी को कहा था आइटम
डबरा में एक चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कहा था. जिसके बाद उनके इस बयान पर खूब बवाल मचा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान के विरोध में दो घंटे का मौन धरना भी दिया था. हालांकि कमलनाथ ने इस बयान पर सफाई भी दी थी.