ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में CAA का विरोध, पुलिस अलर्ट - मध्य प्रदेश में जारी है CAA पर विरोध

मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई जगहों पर अभी भी प्रदर्शन का दौर जारी है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 44 जिलों में धारा 144 लागू की गई है. जबकि जबलपुर में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश को अलर्ट पर रखा है.

alert
एमपी में अलर्ट
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 9:27 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 1:04 PM IST

भोपाल/जबलपुर। देशभर में CAA और NRC के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ. तो शनिवार को भी प्रदर्शन की आशंका जताई गई है. भोपाल और उज्जैन में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया, तो जबलपुर में प्रदर्शन के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रदर्शनों के बाद पूरे प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है, जबकि 44 जिलों में धारा 144 लागू है

मध्यप्रदेश में CAA का विरोध, अलर्ट पर पुलिस

शुक्रवार को भोपाल के इकबाल मैदान में बड़ी संख्या में लोगों ने सीएए के खिलाफ आंदोलन किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रैली निकालने से रोक दिया. एहतियातन के तौर पर राजधानी में कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई. अब जरहा ये तस्वीरें देखिए. जबलपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे. यहां मदार टेकरी इलाके में प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आ गए. भीड़ ने पथराव किया, जिससे पुलिस के कई जवान घायल हो गए. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े. प्रदर्शन के बाद से ही पूरे शहर में 144 के साथ कर्प्यू लगा हुआ है.

राज्य के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, नीमच, झाबुआ में सुरक्षा के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कई जिलों में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. आज भी प्रदेश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका जताई गई है. जिसके चलते पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और लोगों से अपवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.

भोपाल/जबलपुर। देशभर में CAA और NRC के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ. तो शनिवार को भी प्रदर्शन की आशंका जताई गई है. भोपाल और उज्जैन में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया, तो जबलपुर में प्रदर्शन के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रदर्शनों के बाद पूरे प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है, जबकि 44 जिलों में धारा 144 लागू है

मध्यप्रदेश में CAA का विरोध, अलर्ट पर पुलिस

शुक्रवार को भोपाल के इकबाल मैदान में बड़ी संख्या में लोगों ने सीएए के खिलाफ आंदोलन किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रैली निकालने से रोक दिया. एहतियातन के तौर पर राजधानी में कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई. अब जरहा ये तस्वीरें देखिए. जबलपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे. यहां मदार टेकरी इलाके में प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आ गए. भीड़ ने पथराव किया, जिससे पुलिस के कई जवान घायल हो गए. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े. प्रदर्शन के बाद से ही पूरे शहर में 144 के साथ कर्प्यू लगा हुआ है.

राज्य के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, नीमच, झाबुआ में सुरक्षा के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कई जिलों में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. आज भी प्रदेश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका जताई गई है. जिसके चलते पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और लोगों से अपवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.

Intro:Body:

मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन का दौर जारी है। शुक्रवार को राजधानी और उज्जैन में लोगों ने जहां सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया, वहीं जबलपुर में पुलिस को आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े। यहां पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है। राजधानी में कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा बाधित की गई। राज्य के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं भोपाल सहित राज्य के 44 जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।



भोपाल। राजधानी में बीते तीन दिनों से अलग-अलग संगठनों के बैनर तले नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। शुक्रवार को भी इकबाल मैदान में बड़ी संख्या में लोग जमा होने वाले थे, मगर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मैदान की तरफ पहुंचने से रोक दियाा। सड़क पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से आवागमन बाधित रहा। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रदर्शन के दौरान राजधानी में कई स्थानों पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।



जिलाधिकारी तरुण पिथोड़े ने संवाददाताओं से कहा, "जिले में निषेधाज्ञा लागू है और लोगों को विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई थी।"



जबलपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे। यहां मदार टेकरी इलाके में प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने हो गए। भीड़ ने पथराव किया, जिसमें पुलिस जवान सहित कई लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े।



राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जबलपुर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "सीएए और एनआरसी का पूरे देश में विरोध हो रहा है। जबलपुर शांति और सौहाद्र्र का प्रतीक है। हर नागरिक के साथ हम सब खड़े हैं। कमलनाथ सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। फिर न्यायालय तो सबकी सुरक्षा के लिए है ही।"



भोपाल सहित राज्य के 44 जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पुलिस बल की तैनाती की गई है। राज्य के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, नीमच, झाबुआ आदि स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उज्जैन में भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। उनके हाथ में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थीं।



इसी तरह शिवपुरी जिले में भी निषेधाज्ञा लागू है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।


Conclusion:
Last Updated : Dec 21, 2019, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.