ETV Bharat / city

MP का सियासी ड्रामाः डंग का इस्तीफा, त्रिपाठी का इनकार, बचेगी या जाएगी कमलनाथ सरकार - ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. लापता कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया. तो वही बीजेपी के कुछ विधायकों की कांग्रेस में शामिल होने की बात भी सामने आई है. हालांकि बीजेपी विधायकों ने इस बात से इंकार किया है.

Operation Lotus
सब पर भारी सिंधिया
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:53 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी ड्रामा अभी थमा नहीं है, बीजेपी और कांग्रेस में जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है. अब तक लापता चार विधायकों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कल दिनभर चली हलचल में ट्विस्ट तब आया, जब रात में चार लापता विधायकों में से एक हरदीप सिंह डंग ने अपना इस्तीफा स्पीकर एनपी प्रजापति और सीएम कमलनाथ को भेजकर सनसनी फैला दी तो वहीं सूत्रों के मुताबिक खबर है कि विसाहूलाल साहू ,रघुराज कंसाना आज इस्तीफा दे सकते हैं.

मध्य प्रदेश में जारी है सियासी ड्रामा

मध्य प्रदेश में जारी सियासी खींचतान

सत्ता के लिए दोनों पार्टियां एक दूसरे को झटका देने की जुगत में हैं. कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दिया, तो बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंचे. खबरें सामने आई की, दोनों विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन नारायण त्रिपाठी ने सीएम हाउस से बाहर निकलते ही इस्तीफे की बात से इनकार कर दिया.

इस बीच बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह हरदीप सिंह डंग का इस्तीफा यह बताता है कि सरकार से सब परेशान हैं. मामले में नया मोड़ तब आया जब खामोश चल रहा ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुट भी अचानक से एक्टिव हो गया. सिंधिया समर्थक अधिकतर मंत्री दिल्ली रवाना हो गए तो एक ओर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कमलनाथ सरकार को उस दिन खतरा होगा जब सिंधिया की उपेक्षा होगी.

सिंधिया ले सकते है कोई बड़ा फैसला

सिसोदिया के बयान से प्रदेश में अटकलों का दौर शुरु हो गया है कि, सिंधिया आज कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं. बात अगर बीजेपी के नेताओं की करें, तो शिवराज सिंह चौहान, गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा के भी दिल्ली में होने की खबरे है. तो वहीं सीएम हाऊस में कमलनाथ ने भी रात भर मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की है. प्रदेश में चल रहे इस हाई बोल्डेज ड्रामे में अब तक कुछ भी क्लीयर नहीं है. सिर्फ अटकले चल रही हैं. सीएम कमलनाथ ने भी अब तक पूरे मामले में कुछ नहीं बोला है, तो सिंधिया का भी कोई बयान सामने नहीं आया है. जबकि बीजेपी के भी बड़े नेता दिल्ली में है. ऐसे में प्रदेश में कोई बड़ा सियासी भूचाल तो आने वाला है. जो वक्त की गर्त में छुपा है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी ड्रामा अभी थमा नहीं है, बीजेपी और कांग्रेस में जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है. अब तक लापता चार विधायकों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कल दिनभर चली हलचल में ट्विस्ट तब आया, जब रात में चार लापता विधायकों में से एक हरदीप सिंह डंग ने अपना इस्तीफा स्पीकर एनपी प्रजापति और सीएम कमलनाथ को भेजकर सनसनी फैला दी तो वहीं सूत्रों के मुताबिक खबर है कि विसाहूलाल साहू ,रघुराज कंसाना आज इस्तीफा दे सकते हैं.

मध्य प्रदेश में जारी है सियासी ड्रामा

मध्य प्रदेश में जारी सियासी खींचतान

सत्ता के लिए दोनों पार्टियां एक दूसरे को झटका देने की जुगत में हैं. कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दिया, तो बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंचे. खबरें सामने आई की, दोनों विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन नारायण त्रिपाठी ने सीएम हाउस से बाहर निकलते ही इस्तीफे की बात से इनकार कर दिया.

इस बीच बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह हरदीप सिंह डंग का इस्तीफा यह बताता है कि सरकार से सब परेशान हैं. मामले में नया मोड़ तब आया जब खामोश चल रहा ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुट भी अचानक से एक्टिव हो गया. सिंधिया समर्थक अधिकतर मंत्री दिल्ली रवाना हो गए तो एक ओर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कमलनाथ सरकार को उस दिन खतरा होगा जब सिंधिया की उपेक्षा होगी.

सिंधिया ले सकते है कोई बड़ा फैसला

सिसोदिया के बयान से प्रदेश में अटकलों का दौर शुरु हो गया है कि, सिंधिया आज कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं. बात अगर बीजेपी के नेताओं की करें, तो शिवराज सिंह चौहान, गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा के भी दिल्ली में होने की खबरे है. तो वहीं सीएम हाऊस में कमलनाथ ने भी रात भर मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की है. प्रदेश में चल रहे इस हाई बोल्डेज ड्रामे में अब तक कुछ भी क्लीयर नहीं है. सिर्फ अटकले चल रही हैं. सीएम कमलनाथ ने भी अब तक पूरे मामले में कुछ नहीं बोला है, तो सिंधिया का भी कोई बयान सामने नहीं आया है. जबकि बीजेपी के भी बड़े नेता दिल्ली में है. ऐसे में प्रदेश में कोई बड़ा सियासी भूचाल तो आने वाला है. जो वक्त की गर्त में छुपा है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.