ETV Bharat / city

PM Modi Mahakal Visit प्रधानमंत्री को खूब भाता है मध्य प्रदेश, 2014 के बाद 20वीं बार एमपी आ रहे हैं मोदी

17 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर चीतों को छोड़ने आए पीएम इस बार 11 अक्टूबर को बाबा महाकाल के दर पर होंगे. मध्यप्रदेश में लगातार दोरों के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं. राजनीति के जानकार कहते हैं कि बीजेपी 2023 ही नहीं मिशन 2024 की तैयारी भी शुरू कर चुकी है.PM Modi Mahakal Visit, Modi fond Madhya Pradesh, PM 20th mp visit

PM 20th mp visit
पीएम मोदी महाकाल कॉरिडोर
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 8:10 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश खूब भाता है. पीएम एक महीने के भीतर ही दूसरी बार फिर से मध्यप्रदेश आ रहे हैं. 17 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर चीतों को छोड़ने आए पीएम इस बार 11 अक्टूबर को बाबा महाकाल के दर पर होंगे. मध्यप्रदेश में लगातार दोरों के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं. राजनीति के जानकार कहते हैं कि बीजेपी 2023 ही नहीं मिशन 2024 की तैयारी भी शुरू कर चुकी है. कुछ दिनों पहले ही आदिवासी सम्मेलन और रानी कमलापति स्टेशन का लोकार्पण करने भी पीएम एमपी आ चुके हैं.

पीएम के दौरे से मैसेज देने की कोशिश: पिछले कुछ समय से राज्य में होने वाले बड़े आयोजन और इनमें पीएम मोदी सहित पार्टी के बड़े नेताओं की शिरकत से बीजेपी लगातार चुनावी तैयारियों को पुख्ता करने का मैसेज दे रही है.
- आदिवासियों सियों को साधने के लिए भोपाल में आदिवासी सम्मेलन किया गया. इसका सीधा गणित आदिवासियों के 22 वोट बैंक को बीजेपी से जोड़ना रहा. प्रदेश सरकार भी लगातार आदिवासी आबादी को खुश करने के लिए बड़ी सौगातें दे रही है.
- श्योपुर में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुपों के साथ संवाद. यहां भी मोदी ने महिलाओं से संवाद कर प्रदेश की आधी आबादी को साधने की कोशिश की. जिससे पूरे देश की महिलाओं को मोदी का एक मेसेज गया.

PM Modi Ujjain Visit 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे



राहुल गांधी से पहले पहुंचेंगे उज्जैन: मप्र में बीजेपी को 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर जीत मिली थी. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी का जादू एमपी में भी जमकर चला था. उसी मोंमेटम को बनाए रखने के लिए पीएम मोदी लगातार मप्र में दौरे कर रहे हैं. इस बार निशाने पर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पहले हैं. जिसमें मालवा निमाड़ की 66 सीटें शामिल हैं हैं. खास बात है कि बीजेपी को इसी क्षेत्र की नाराजगी के चलते 2018 में सत्ता गंवानी पड़ी थी.
- 66 सीटों में से बीजेपी को 27 सीटें ही मिली थीं, हालांकि उसके बाद हुए उपचुनावों में उसे कुछ सीटों का फायदा हुआ.
- उपचुनावों में इंदौर संभाग की 37 सीटों में से बीजेपी के पास पहले 9 थीं, जो अब बढ़कर 12 हो गई हैं.
- उज्जैन संभाग की 29 में से 18 सीटें बीजेपी को मिली ,जो बढ़कर 21 हो गई हैं.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मालवा निमा़ड़ से लोकसभा की सभी सीटें बीजेपी को मिली थीं. यही वजह है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले उज्जैन पहुंचकर और बाबा महाकाल परिसर में नवनिर्मित कॉरिडोर का लोकार्पण कर पीएम पॉलिटिकल संदेश भी देंगे.

मालवा निमाड़ के पास है सत्ता की चाबी: राहुल गांधी भी की भारत जो़ड़ो यात्रा का फोकस भी इसी इलाके में है. कांग्रेस यहां राहुल को नर्मदा स्नान भी कराएगी. राहुल महाकाल मंदिर में भी माथा टेकेंगे. कहा जाता है कि नर्मदा किनारे बसे लोगों की इस नदी में गहरी आस्था है. 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के पीछे भी दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा को माना जाता है. यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी उज्जैन के बहाने मालावा निमाड़ की जनता को साधेगें.

मोदी को खूब भाता है मध्यप्रदेश: पीएम मोदो के मध्य प्रदेश दौरों की संख्या को देखें तो यह पीएम का 20 वीं मप्र दौरा है. इसीलिए कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को मध्य प्रदेश बहुत भाता है. 11 अक्टूबर को होने वाले पीएम मोदी के उज्जैन दौरे को देखा जाए तो मोदी 2014 से अब तक 19 बार एमपी की धरती पर आ चुके हैं और उज्जैन का दौरा उनका मध्य प्रदेश का 20 वां दौरा है .
कब-कब मध्य प्रदेश आए पीएम मोदी:

वर्ष कार्यक्रम (स्थान)
2014 इंदौर इन्वेस्टर्स मीट
मार्च 2015 पावर प्लांट का उद्घाटन
सितंबर 2015 विश्व हिंदी सम्मेलन
फरवरी 2016 किसान सम्मेलन

अप्रैल 2016
भीमराव अंबेडकर की जयंती, महू
मई 2016 उज्जैन में विश्व हिन्दी सम्मेलन
अगस्त 2016 अलीराजपुर में शहीद आजाद की जन्मस्थली पर पहुंचे
अक्टूबर 2016 भोपाल के शौर्य स्मारक
दिसंबर 2016सुन्दर लाल पटवा के अंतिम दर्शन में पहुंचे
मई 2017 अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा
जून 2018 राजगढ़ में बांध की सौगात
फरवरी 2019 होशंगाबाद और धार पहुंचे

चुनावी सभाओं में भी 8 बार एमपी आए पीएम:

चुनावी सभाओं में पीएम मोदी
16 नवंबर 2018 ग्वालियर और शहडोल में रैली
18 नवंबर 2018 छिंदवाड़ा और इंदौर दौरा
20 नवंबर 2018 झाबुआ और रीवा में सभा
23 नवंबर 2018 मंदसौर और छतरपुर में रैली
25 नवंबर 2018 विदिशा और जबलपुर में सभा
15 नवंबर 2021 भोपाल जनजातीय सम्मेलन
17 सितंबर 2022 कूूनों में चीता लाए जाने पर
11 अक्टूबर -2022 उज्जैन महाकाल कॉरीडोर लोकार्पण

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश खूब भाता है. पीएम एक महीने के भीतर ही दूसरी बार फिर से मध्यप्रदेश आ रहे हैं. 17 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर चीतों को छोड़ने आए पीएम इस बार 11 अक्टूबर को बाबा महाकाल के दर पर होंगे. मध्यप्रदेश में लगातार दोरों के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं. राजनीति के जानकार कहते हैं कि बीजेपी 2023 ही नहीं मिशन 2024 की तैयारी भी शुरू कर चुकी है. कुछ दिनों पहले ही आदिवासी सम्मेलन और रानी कमलापति स्टेशन का लोकार्पण करने भी पीएम एमपी आ चुके हैं.

पीएम के दौरे से मैसेज देने की कोशिश: पिछले कुछ समय से राज्य में होने वाले बड़े आयोजन और इनमें पीएम मोदी सहित पार्टी के बड़े नेताओं की शिरकत से बीजेपी लगातार चुनावी तैयारियों को पुख्ता करने का मैसेज दे रही है.
- आदिवासियों सियों को साधने के लिए भोपाल में आदिवासी सम्मेलन किया गया. इसका सीधा गणित आदिवासियों के 22 वोट बैंक को बीजेपी से जोड़ना रहा. प्रदेश सरकार भी लगातार आदिवासी आबादी को खुश करने के लिए बड़ी सौगातें दे रही है.
- श्योपुर में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुपों के साथ संवाद. यहां भी मोदी ने महिलाओं से संवाद कर प्रदेश की आधी आबादी को साधने की कोशिश की. जिससे पूरे देश की महिलाओं को मोदी का एक मेसेज गया.

PM Modi Ujjain Visit 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे



राहुल गांधी से पहले पहुंचेंगे उज्जैन: मप्र में बीजेपी को 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर जीत मिली थी. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी का जादू एमपी में भी जमकर चला था. उसी मोंमेटम को बनाए रखने के लिए पीएम मोदी लगातार मप्र में दौरे कर रहे हैं. इस बार निशाने पर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पहले हैं. जिसमें मालवा निमाड़ की 66 सीटें शामिल हैं हैं. खास बात है कि बीजेपी को इसी क्षेत्र की नाराजगी के चलते 2018 में सत्ता गंवानी पड़ी थी.
- 66 सीटों में से बीजेपी को 27 सीटें ही मिली थीं, हालांकि उसके बाद हुए उपचुनावों में उसे कुछ सीटों का फायदा हुआ.
- उपचुनावों में इंदौर संभाग की 37 सीटों में से बीजेपी के पास पहले 9 थीं, जो अब बढ़कर 12 हो गई हैं.
- उज्जैन संभाग की 29 में से 18 सीटें बीजेपी को मिली ,जो बढ़कर 21 हो गई हैं.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मालवा निमा़ड़ से लोकसभा की सभी सीटें बीजेपी को मिली थीं. यही वजह है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले उज्जैन पहुंचकर और बाबा महाकाल परिसर में नवनिर्मित कॉरिडोर का लोकार्पण कर पीएम पॉलिटिकल संदेश भी देंगे.

मालवा निमाड़ के पास है सत्ता की चाबी: राहुल गांधी भी की भारत जो़ड़ो यात्रा का फोकस भी इसी इलाके में है. कांग्रेस यहां राहुल को नर्मदा स्नान भी कराएगी. राहुल महाकाल मंदिर में भी माथा टेकेंगे. कहा जाता है कि नर्मदा किनारे बसे लोगों की इस नदी में गहरी आस्था है. 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के पीछे भी दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा को माना जाता है. यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी उज्जैन के बहाने मालावा निमाड़ की जनता को साधेगें.

मोदी को खूब भाता है मध्यप्रदेश: पीएम मोदो के मध्य प्रदेश दौरों की संख्या को देखें तो यह पीएम का 20 वीं मप्र दौरा है. इसीलिए कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को मध्य प्रदेश बहुत भाता है. 11 अक्टूबर को होने वाले पीएम मोदी के उज्जैन दौरे को देखा जाए तो मोदी 2014 से अब तक 19 बार एमपी की धरती पर आ चुके हैं और उज्जैन का दौरा उनका मध्य प्रदेश का 20 वां दौरा है .
कब-कब मध्य प्रदेश आए पीएम मोदी:

वर्ष कार्यक्रम (स्थान)
2014 इंदौर इन्वेस्टर्स मीट
मार्च 2015 पावर प्लांट का उद्घाटन
सितंबर 2015 विश्व हिंदी सम्मेलन
फरवरी 2016 किसान सम्मेलन

अप्रैल 2016
भीमराव अंबेडकर की जयंती, महू
मई 2016 उज्जैन में विश्व हिन्दी सम्मेलन
अगस्त 2016 अलीराजपुर में शहीद आजाद की जन्मस्थली पर पहुंचे
अक्टूबर 2016 भोपाल के शौर्य स्मारक
दिसंबर 2016सुन्दर लाल पटवा के अंतिम दर्शन में पहुंचे
मई 2017 अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा
जून 2018 राजगढ़ में बांध की सौगात
फरवरी 2019 होशंगाबाद और धार पहुंचे

चुनावी सभाओं में भी 8 बार एमपी आए पीएम:

चुनावी सभाओं में पीएम मोदी
16 नवंबर 2018 ग्वालियर और शहडोल में रैली
18 नवंबर 2018 छिंदवाड़ा और इंदौर दौरा
20 नवंबर 2018 झाबुआ और रीवा में सभा
23 नवंबर 2018 मंदसौर और छतरपुर में रैली
25 नवंबर 2018 विदिशा और जबलपुर में सभा
15 नवंबर 2021 भोपाल जनजातीय सम्मेलन
17 सितंबर 2022 कूूनों में चीता लाए जाने पर
11 अक्टूबर -2022 उज्जैन महाकाल कॉरीडोर लोकार्पण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.