ETV Bharat / city

सीएम के पौधा रोपण कार्यक्रम में गश खाकर गिरीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, सुरक्षाकर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल - सीएम शिवराज सिंह चौहान का पौधारोपण अभियान

सीएम शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण अभियान को एक साल पूरा हो चुका है. गुरुवार को सीएम शिवराज का टीटी नगर स्टेडियम में पौधारोपण कार्यक्रम दो कारणों से सुर्खियों में रहा. कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनको चक्कर आ गया. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंच पर जगह न मिलने से नाराज हो गए.

Sadhvi Pragya fell after gasping in plantation program
पौधरोपण कार्यक्रम में गश खाकर गिरीं साध्वी प्रज्ञा
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 5:33 PM IST

भोपाल। शिवराज सरकार पूरे प्रदेश में पौधारोपण समारोह के एक वर्ष पूरे होने पर पौधरोपण अभियान चला रही है. मुख्ममंत्री शिवराज सिंह के पौधरोपण अभियान को 19 फरवरी को एक साल हो चुका है. सीएम शिवराज ने साल भर में 400 से ज्यादा पौधे लगाए हैं. सीएम जहां भी जाते हैं वहां वो पौधा रोपण करते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कई मंत्री-सांसद और नेताओं ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे शहर के पहले श्रीयंत्र के आकार वाले पार्क में पौधरोपण किया.

सुर्खियों में रहा सीएम का पौधारोपण कार्यक्रम

दो वजहों से सुर्खियों में रहा सीएम का पौधारोपण कार्यक्रम

सीएम के साथ पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद प्रज्ञा सिंह तेज धूप सहन नहीं कर सकीं, गर्मी ज्यादा होने की वजह से पौधरोपण समारोह में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीमार पड़ गईं और गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी, सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाकर अस्पताल भेजा. वहीं कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खफा नजर आए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की उपस्थिति में मंच पर जगह नहीं मिलने से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज हो गए. मंच पर जगह नहीं मिलने पर आम लोगों के साथ कुर्सी पर सबसे पीछे जाकर बैठ गए. अफसर और पार्टी पदाधिकारियों को मनाने के पश्चात् नरोत्तम मिश्रा मंच पर गए.

narottam mishra angry not getting place on stage
मंच पर जगह न मिलने से नाराज हुए नरोत्तम मिश्रा

पेड़ मेरे भांजा-भांजी: सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह ने पौधारोपण के बाद पुस्तक का विमोचन किया, पुस्तक में बीते 1 वर्ष के पौधारोपण की जानकारी है. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज हमारे देश, प्रदेश और राजधानी भोपाल में अच्छे लोगों की कमी नहीं है. पर्यावरण को बचाना है तो समाज को साधना करनी पड़ेगी, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कहीं जाता था, तो वहां के लोगों को पहले से पता होता था कि मैं पेड़ लगाउंगा. आज पेड़ नहीं लगाता हूं, तो ऐसा लगता है कुछ अधूरा छूट गया है. पेड़ मेरे लिए भांजा-भांजी की भांति हो गए हैं. आज पूरी दुनिया पर्यावरण संरक्षण के लिये परेशान है, पेड़ लगाया मतलब हमने समाज को कुछ दिया. पेड़ लगाएं भी और बचाएं भी.

सीएम ने एक साल में लगाए 400 पौधे, कांग्रेस का तंज- काश! पेड़ लगाने वाले प्रदेश के जंगल को बचा पाते

भोपाल। शिवराज सरकार पूरे प्रदेश में पौधारोपण समारोह के एक वर्ष पूरे होने पर पौधरोपण अभियान चला रही है. मुख्ममंत्री शिवराज सिंह के पौधरोपण अभियान को 19 फरवरी को एक साल हो चुका है. सीएम शिवराज ने साल भर में 400 से ज्यादा पौधे लगाए हैं. सीएम जहां भी जाते हैं वहां वो पौधा रोपण करते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कई मंत्री-सांसद और नेताओं ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे शहर के पहले श्रीयंत्र के आकार वाले पार्क में पौधरोपण किया.

सुर्खियों में रहा सीएम का पौधारोपण कार्यक्रम

दो वजहों से सुर्खियों में रहा सीएम का पौधारोपण कार्यक्रम

सीएम के साथ पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद प्रज्ञा सिंह तेज धूप सहन नहीं कर सकीं, गर्मी ज्यादा होने की वजह से पौधरोपण समारोह में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीमार पड़ गईं और गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी, सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाकर अस्पताल भेजा. वहीं कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खफा नजर आए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की उपस्थिति में मंच पर जगह नहीं मिलने से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज हो गए. मंच पर जगह नहीं मिलने पर आम लोगों के साथ कुर्सी पर सबसे पीछे जाकर बैठ गए. अफसर और पार्टी पदाधिकारियों को मनाने के पश्चात् नरोत्तम मिश्रा मंच पर गए.

narottam mishra angry not getting place on stage
मंच पर जगह न मिलने से नाराज हुए नरोत्तम मिश्रा

पेड़ मेरे भांजा-भांजी: सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह ने पौधारोपण के बाद पुस्तक का विमोचन किया, पुस्तक में बीते 1 वर्ष के पौधारोपण की जानकारी है. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज हमारे देश, प्रदेश और राजधानी भोपाल में अच्छे लोगों की कमी नहीं है. पर्यावरण को बचाना है तो समाज को साधना करनी पड़ेगी, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कहीं जाता था, तो वहां के लोगों को पहले से पता होता था कि मैं पेड़ लगाउंगा. आज पेड़ नहीं लगाता हूं, तो ऐसा लगता है कुछ अधूरा छूट गया है. पेड़ मेरे लिए भांजा-भांजी की भांति हो गए हैं. आज पूरी दुनिया पर्यावरण संरक्षण के लिये परेशान है, पेड़ लगाया मतलब हमने समाज को कुछ दिया. पेड़ लगाएं भी और बचाएं भी.

सीएम ने एक साल में लगाए 400 पौधे, कांग्रेस का तंज- काश! पेड़ लगाने वाले प्रदेश के जंगल को बचा पाते

Last Updated : Feb 24, 2022, 5:33 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.