भोपाल। पांच राज्यों के चुनाव के बाद से ही देश में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के भाव में इजाफा देखने को मिला. अब भोपाल में एक लीटर पेट्रोल के रेट 101.34 रुपए हो गए हैं. सोमवार को इसमें 17 पैंसों की वृद्धि की गई.
जानकारी के अनुसार, एक मई को पेट्रोल 98 रुपए 39 पैसे प्रति लीटर था. डीजल के रेट में भी 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल अब 92.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है।. वहीं एक मई को डीजल 88.96 रुपए प्रति लीटर था. मई महीने में हर दूसरे दिन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि हो रही है. इस महीने में अब तक पेट्रोल के रेट करीब 3 रुपए और डीजल के रेट करीब साढ़े तीन रुपए प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ चुके हैं. पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मई से पहले 27 फरवरी को वृद्धि की गई थी.
पेट्रोल पंप का कर्मचारी ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड: दोस्त के साथ मिलकर उड़ाए लाखों रुपए
मई से पहले 27 फरवरी को बढ़े थे रेट
जानकारी के अनुसार मई महीने में हर दूसरे दिन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि हो रही है. इस महीने में अब तक पेट्रोल के रेट करीब 3 रुपए और डीजल के रेट करीब साढ़े तीन रुपए प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ चुके हैं. पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक पेट्रोल औ डीजल की कीमतों में मई से पहले 27 फरवरी को वृद्धि की गई थी.