भोपाल। भोपाल की एक युवा कलाकार ने पेंटिंग को अपना पेशा बनाया और आज उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया. दरअसल, नवाब जहां बेगम चाकू की नोंक से पेंटिंग बनाती हैं और पेंटिंग में रियल गोल्ड का इस्तेमाल करती हैं. (bhopal girl engraved Painting with knife point) आमतौर पर कैलीग्राफी और पेंटिंग की बात की जाती है तो लोग ब्रश और रंगों की बात करते हैं, लेकिन नवाब जहां बेगम की खासियत यह है कि वह अपनी पेंटिंग के लिए ब्रश का इस्तेमाल नहीं करती, बल्कि चाकू की नोंक से पेंटिंग बनाती हैं.
बचपन का शौक जुनून में बदला
जहां बेगम ने बताया कि, उन्होंने नाइफ पेंटिंग विद रियल गोल्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन ने इसे रिकॉग्नाइज किया है. जहां बेगम ने बताया कि, उन्हें 4-5 साल की उम्र से ही पेंटिंग का शौक रहा है. बचपन का शौक बड़ा होने पर जुनून में बदला और फिर यह जुनून प्रोफेशन बन गया. उन्होंने बताया कि, उनका सिग्नेचर स्टाइल पेलिट नाइफ है, और पेंटिंग में वह एक्रेलिक कलर का उपयोग करती हैं.
![world record in knife painting with real gold](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14474732_pai-3.jpg)
लाख रुपये तक लग चुकी है पेंटिंग की कीमत
नवाब जहां बेगम ने फाइन आर्ट मे हमीदिया कॉलेज से एम ए किया है. पिकासो, लियोनार्डो द विंची उनके आदर्श हैं. जहां बेगम की पेंटिंग की कीमत एक लाख रुपये तक लग चुकी है, पेंटिंग की बोली पर नवाब जहां बेगम ने बताया कि, उन्हें रियाद, दुबई, लंदन और मुंबई में पेंटिंग एग्जीबिशन लगाने के ऑफर मिले हैं. इसके साथ ही उनकी कैलीग्राफी और एब्स्ट्रेक्ट आर्ट उनकी वेबसाइट पर मौजूद हैं, जहां पर काम को देखकर लोग आर्डर देते हैं.
![world record in knife painting with real gold](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14474732_pai-5.jpg)
दिल के करीब है पेंटिंग
नवाब जहां बेगम ने बताया कि, पेंटिंग की एक लाख की बोली लगने के बाद भी फिलहाल इसे बेचने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि, यह पेंटिंग मेरे दिल के करीब है. एग्जीबिशन लगने के दौरान इसे बेचने के बारे में सोचूंगी.
![world record in knife painting with real gold](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14474732_pai-1.jpg)
24 कैरेट गोल्ड का करती हैं इस्तेमाल
नवाब जहां बेगम ने बताया कि, पेंटिंग में वह 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने कहा कि, उनके परिवार में ड्रेसेस पर गोल्ड का वर्क होता था तभी उनके मन में पेंटिंग में गोल्ड का उपयोग करने का विचार आया. नवाब जहां बेगम ने अपनी पेंटिंग में गोल्ड की पत्तियों के साथ ही गोल्ड का पेंट का भी इस्तेमाल किया है.
![world record in knife painting with real gold](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14474732_pai-2.jpg)