भोपाल। कोरोना के चलते स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही हैं. सितंबर माह से स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं का नया सत्र शुरू होगा. जिसके लिए शिक्षा विभाग की तैयारियां जारी हैं. ऑनलाइन कक्षाएं और बेहतर हो सकें, छात्र कक्षाओं को बेहतर तरह से समझ सकें, इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 'हमारा घर हमारा विधालय' अभियान चलाया है.
जिसमें छात्रों की कक्षाएं घर पर ही लगाई जा रही हैं. साथ ही सभी छात्रों को किताबें मिल सकें, इसके लिए शिक्षक घर-घर जाकर छात्रों को किताबें वितरित कर रहे हैं. 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत अब तक 84 हजार किताबें बांटी गईं हैं. जबकि एक लाख से अधिक किताबें अभी बांटना बाकी है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष ने हाल ही में नवीन शिक्षा व्यवस्था की घोषणा की है. जिसके तहत सितंबर माह से ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी. इसके तहत छात्रों के पास किताबें पहुंचना अनिवार्य होगा.
सभी शिक्षकों को इसके लिए 31 जुलाई तक का टारगेट दिया गया है. हालांकि अब तक केवल 84 हजार किताबें ही बंट पाई हैं. जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत शिक्षक लगातार छात्रों के घर-घर जाकर किताबें वितरित कर रहे हैं.
वहीं एडमिशन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में एडमिशन पूर्ण हो चुके हैं जो छात्र किसी कारणवश दाखिला नहीं करा पाए या रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए, ऐसे छात्रों के लिए विशेष पोर्टल बनाया जाएगा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत एडमिशन कराए जाएंगे.