ETV Bharat / city

Naxalites call for bandh: नक्सलियों का आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बंद का आह्वान - नक्सलियों का छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 10 दिसंबर को बंद का आह्वान

Naxalites call for bandh: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली एनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों का आज को तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बंद का आह्वान किया है.

Naxalites call for bandh in MP Chhattisgarh and Maharashtra on December 10
नक्सलियों का 10 दिसंबर को मध्य प्रदेश बंद का आह्वान किया है
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:51 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 6:29 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के नक्सलवाद प्रभावित बालाघाट जिले में पुलिस को सड़क पर नक्सलियों के पर्चे मिले हैं (Balaghat police got Naxal letter of Bandh). इन पर्चों से नक्सलियों के 10 दिसंबर यानी आज मध्य प्रदेश बंद के आह्वान की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी आज बंद का आह्वान किया है. पुलिस ने कहा कि नक्सलियों ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले रोड रोलर को जला दिया और पर्चे छोड़ दिए.
नक्सलियों ने रोड-रोलर को आग के हवाले किया
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली एनकाउंटर में पुलिस मुठभेड़ में नक्सलियों ने के मारे जाने से नाराज विद्रोहियों के एक समूह ने एक गांव में रोड-रोलर को आग के हवाले कर दिया. बालाघाट जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान जारी है.
मौके से एक बैनर और सात पर्चे बरामद
बालाघाट पुलिस को नक्सलियों के बंद के आह्वान के पर्चे मिले एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मौके से एक बैनर और सात पर्चे बरामद किए गए, जिसमें छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समिति और माओवादियों की मलाजखंड क्षेत्र समिति के नाम का उल्लेख है. पर्चे में 26 नक्सलियों (माओवादियों) के मारे जाने का उल्लेख है, जो गढ़चिरौली में 13 नवंबर को एक मुठभेड़ में मारे गए थे. गढ़चिरौली जिले के घने जंगल में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद उस जगह से 29 हथियार भी बरामद किए गए हैं।
गढ़चिरौली एनकाउंटर : ग्राउंड जीरो पहुंचा ईटीवी भारत, मौके पर दिखा मुठभेड़ का खूंखार मंजर

साथ ही, बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने और क्षेत्र को 13 नवंबर से मुक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने डिंडोरी, बालाघाट और मंडला जैसे तीन नक्सल प्रभावित जिलों को एक पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है।

बालाघाट मध्य प्रदेश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिला
मध्य प्रदेश का नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट ( Naxal Affected district of MP Balaghat) है. यहां पिछले महीने नक्सलियों के एक समूह ने मलिकेड़ी गांव में पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो ग्रामीणों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, इसी साल जून में इसी जिले के बम्हानी गांव में नक्सलियों ने 42 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

--आईएएनएस

(Naxalites call for bandh in MP) (Naxalites call for bandh in Chhattisgarh) (Naxalites call for bandh in Maharashtra)

भोपाल। मध्य प्रदेश के नक्सलवाद प्रभावित बालाघाट जिले में पुलिस को सड़क पर नक्सलियों के पर्चे मिले हैं (Balaghat police got Naxal letter of Bandh). इन पर्चों से नक्सलियों के 10 दिसंबर यानी आज मध्य प्रदेश बंद के आह्वान की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी आज बंद का आह्वान किया है. पुलिस ने कहा कि नक्सलियों ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले रोड रोलर को जला दिया और पर्चे छोड़ दिए.
नक्सलियों ने रोड-रोलर को आग के हवाले किया
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली एनकाउंटर में पुलिस मुठभेड़ में नक्सलियों ने के मारे जाने से नाराज विद्रोहियों के एक समूह ने एक गांव में रोड-रोलर को आग के हवाले कर दिया. बालाघाट जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान जारी है.
मौके से एक बैनर और सात पर्चे बरामद
बालाघाट पुलिस को नक्सलियों के बंद के आह्वान के पर्चे मिले एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मौके से एक बैनर और सात पर्चे बरामद किए गए, जिसमें छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समिति और माओवादियों की मलाजखंड क्षेत्र समिति के नाम का उल्लेख है. पर्चे में 26 नक्सलियों (माओवादियों) के मारे जाने का उल्लेख है, जो गढ़चिरौली में 13 नवंबर को एक मुठभेड़ में मारे गए थे. गढ़चिरौली जिले के घने जंगल में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद उस जगह से 29 हथियार भी बरामद किए गए हैं।
गढ़चिरौली एनकाउंटर : ग्राउंड जीरो पहुंचा ईटीवी भारत, मौके पर दिखा मुठभेड़ का खूंखार मंजर

साथ ही, बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने और क्षेत्र को 13 नवंबर से मुक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने डिंडोरी, बालाघाट और मंडला जैसे तीन नक्सल प्रभावित जिलों को एक पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है।

बालाघाट मध्य प्रदेश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिला
मध्य प्रदेश का नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट ( Naxal Affected district of MP Balaghat) है. यहां पिछले महीने नक्सलियों के एक समूह ने मलिकेड़ी गांव में पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो ग्रामीणों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, इसी साल जून में इसी जिले के बम्हानी गांव में नक्सलियों ने 42 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

--आईएएनएस

(Naxalites call for bandh in MP) (Naxalites call for bandh in Chhattisgarh) (Naxalites call for bandh in Maharashtra)

Last Updated : Dec 10, 2021, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.