भोपाल। राहुल गांधी ने फेसबुक पर आरएसएस और बीजेपी के नियंत्रण का एक ट्वीट किया था. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने राहुल पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी फेसबुक को नहीं अपने फेस को देखें. शायराना तंज का जवाब कांग्रेस ने भी शायराना अंदाज में ही दिया है.
नरोत्तम का तंज
दरअसल, एक विदेशी अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के आधार पर राहुल गांधी ने फेसबुक पर सवाल उठाए थे. जो मामला काफी तूल पकड़ चुका है. इसी मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा था कि सच मानिए हुजूर, चेहरे पर धूल है. इल्जाम आईने पर लगाना फिजूल है. या यूं कह सकते हैं कि " उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा. धूल चेहरे पर थी आईना साफ करता रहा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी फेसबुक की बजाए अपने फेस को देखें. जनता के बीच जाएं, गरीबों के बीच जाएं. पहले मीडिया पर इल्जाम लगाते थे, अब सोशल मीडिया पर इल्जाम लगा रहे हैं.
कांग्रेस का पलटवार
नरोत्तम मिश्रा के शायराना तंज का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि नरोत्तम मिश्रा को इस बात की जानकारी नहीं है कि यह विषय वॉल स्ट्रीट जनरल ने उठाया था. जो दुनिया के सबसे बड़े अखबार में से एक है.
उसकी खबर छपने के बाद फेसबुक सफाई देता फिर रहा है. इसलिए अब नरोत्तम मिश्रा शेरो शायरी ही कर सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते. कांग्रेस नेता ने कहा कि आईना कहता है सच, जिन्हें वह सुनते ही नहीं. वक्त देता है नसीहत, जिन्हें वह गिनते ही नहीं.