ETV Bharat / city

चीन में बारिश होती है तो हिंदुस्तान में छाता खोल लेते हैं राहुल गांधी, राफेल से हैं पीड़ितः नरोत्तम मिश्रा - राहुल गांधी ने राफेल पर किया ट्वीट

राफेल विमान भारत आने के बाद से बीजेपी के नेता लगातार राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राफेल पर पूरा देश गर्व कर रहा है. लेकिन राहुल गांधी राफेल के आने से पीड़ित हो गए हैं. ये लोग हमेशा देश को तोड़ने की राजनीति करते हैं.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:20 PM IST

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राफेल, कोरोना समेत कई मुद्दों पर एक के बाद एक चार ट्वीट किए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को विभाजित करने की कोशिश की है और बीजेपी भारत को एकजुट और अंखड रखना चाहती है. वन नेशन वन एजुकेशन उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राफेल की गर्जना पर पूरा देश गर्व कर रहा है. यह राहुल गांधी की पीड़ा है. जिस चीज पर देश गर्व करता है उससे वह पीड़ित हो जाते हैं. वे कम्युनिस्टों की विचारधारा से प्रेरित हैं. यदि चीन में बारिश होती है तो वे हिंदुस्तान में छाता खोल लेते हैं. उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से ही वे लगातार थ्री लेयर गमछे का इस्तेमाल कर रहा हैं. नरोत्तम ने कहा कि वो कांग्रेस के नेताओं से प्रार्थना करते है कि वो कुछ रूपए गरीबों को बांट दें. उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से गाइड लाइन का पालन करने की कोशिश करते हैं, करते थे और करते रहेंगे.

  • .#killcoronaabhiyan का लक्ष्य है कि भोपाल में #कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान कर ली जाए। इसलिए आज से भोपाल में रोजाना ढाई हजार टेस्ट किए जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को टेस्ट कर भोपाल को #Corona मुक्त करें यही सरकार की मंशा है। pic.twitter.com/lM4kQZePlp

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृहमंत्री ने कहा किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि भोपाल में कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान करने की है. इसलिए आज से भोपाल में रोजाना ढाई हजार टेस्ट किए जाएंगे. प्रत्येक व्यक्ति को टेस्ट कर भोपाल को कोरोना मुक्त करें यही सरकार की मंशा है. सरकार कोरोना पर पूरी तरह गंभीर है और लगातार इस दिशा में काम कर रही है.

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राफेल, कोरोना समेत कई मुद्दों पर एक के बाद एक चार ट्वीट किए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को विभाजित करने की कोशिश की है और बीजेपी भारत को एकजुट और अंखड रखना चाहती है. वन नेशन वन एजुकेशन उसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राफेल की गर्जना पर पूरा देश गर्व कर रहा है. यह राहुल गांधी की पीड़ा है. जिस चीज पर देश गर्व करता है उससे वह पीड़ित हो जाते हैं. वे कम्युनिस्टों की विचारधारा से प्रेरित हैं. यदि चीन में बारिश होती है तो वे हिंदुस्तान में छाता खोल लेते हैं. उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से ही वे लगातार थ्री लेयर गमछे का इस्तेमाल कर रहा हैं. नरोत्तम ने कहा कि वो कांग्रेस के नेताओं से प्रार्थना करते है कि वो कुछ रूपए गरीबों को बांट दें. उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से गाइड लाइन का पालन करने की कोशिश करते हैं, करते थे और करते रहेंगे.

  • .#killcoronaabhiyan का लक्ष्य है कि भोपाल में #कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान कर ली जाए। इसलिए आज से भोपाल में रोजाना ढाई हजार टेस्ट किए जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को टेस्ट कर भोपाल को #Corona मुक्त करें यही सरकार की मंशा है। pic.twitter.com/lM4kQZePlp

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृहमंत्री ने कहा किल कोरोना अभियान का लक्ष्य है कि भोपाल में कोरोना से संक्रमित एक-एक व्यक्ति की पहचान करने की है. इसलिए आज से भोपाल में रोजाना ढाई हजार टेस्ट किए जाएंगे. प्रत्येक व्यक्ति को टेस्ट कर भोपाल को कोरोना मुक्त करें यही सरकार की मंशा है. सरकार कोरोना पर पूरी तरह गंभीर है और लगातार इस दिशा में काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.