ग्वालियर। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान आया है. उन्होंने राजस्थान सरकार को विफल बताते हुए सीएम अशोक गहलोत का इस्तीफा मांगा है. मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर सीएम को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि उदयपुर में हुई घटना कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का परिणाम है. मिश्रा ने कहा कि ऐसी घटनाएं अब तक केरल, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर से सामने आती थीं, लेकिन वैसी तालिबानी घटना राजस्थान में हुई है.
गहलोत सरकार ने उपद्रवियों के आगे घुटने टेके: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ये कट्टरपंथी राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही सरकार पर हावी हो रहे हैं, इसलिए इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम हैं. उन्होंने कहा कि वहां जानबूझ कर हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. मिश्रा ने दावा किया कि राजस्थान के दंगे देख लें आप,हिंदुओं को टारगेट करके उनके ऊपर हमला किया जाता है,और उसी का परिणाम है कि गहलोत सरकार ने इन उग्रवादियों और अतिवादियों के सामने घुटने टेक दिए हैं, ऐसे मुख्यमंत्री को रहने का कोई अधिकार नहीं है,ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
अब बचाव में दे रहे हैं अनापशनाप बयान: राजस्थान के मंत्री प्रसादी लाल मीणा के उदयपुर मामले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराने के सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल्पनाओं में विचरण करना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है. उन्होंने मीणा के बयान पर कहा कि वे अपनी सरकार के बचाव में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने उल्टे सवाल पूछते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार उनकी है, कार्रवाई उनको करना है, जिम्मेदार हम हैं, अगर उनको लग रहा है बीजेपी का कोई नाम है तो उसे गिरफ्तार करें, नाम उजागर करें और एक जिम्मेदार मंत्री की तरह काम करें.