भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डेढ महीने की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे दिग्विजय को मुलाकात का समय मिला और कमलनाथ उनके साथ हो लिए. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.
"दिग्गी ने ली है कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी"
दिग्विजय सिंह के गुड वर्कर और मोहम्मद अली जिन्ना पर किए गए ट्वीट को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ली है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हिंदुत्व के बारे में विचार जरूर सुनें. जिन्होंने और वर्कर और मोहम्मद अली जिन्ना दोनों के विचारों का विरोध किया था. उधर, उमंग सिंगार के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उमंग सिंगार ने ट्वीट कर किस पर निशाना साधा है सभी को पता है. दिग्विजय सिंह और उमंग सिंगार की दोस्ती बहुत पुरानी है.
-
.@digvijaya_28 जी ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रखी है।@INCMP pic.twitter.com/Sb3gkVIMko
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@digvijaya_28 जी ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रखी है।@INCMP pic.twitter.com/Sb3gkVIMko
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 24, 2022.@digvijaya_28 जी ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रखी है।@INCMP pic.twitter.com/Sb3gkVIMko
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 24, 2022
दरअसल उमंग सिंगार ने दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज की मुलाकात का फोटो टैग करते हुए ट्वीट किया था कि, तीन दिन से मध्य प्रदेश में चल रहे हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे का पटाक्षेप हो गया है.
दिग्विजय-कमलनाथ सीएम से मुलाकात पर सियासत
किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पिछले डेढ महीने से लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय मांग रहे थे, लेकिन मुलाकात का समय ना मिलने से नाराज होकर दिग्विजय सिंह किसानों के साथ सीएम हाउस के पास धरने पर बैठ गए थे. रविवार को दिग्विजय सिंह की सीएम से मुलाकात हुई. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी थे. इसी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह की किए कराए पर पानी फेर दिया. कमलनाथ की दिग्विजय सिंह पर इस तरह की विश्वसनीयता अच्छी नहीं है. यह कहीं ना कहीं इन दोनों की मित्रता पर प्रश्नचिन्ह लगा देती है. (Narottam Mishra attack on Digvijay Singh)
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से दिग्विजय सिंह जी की मुलाक़ात में कमलनाथ जी का जाना दोनों की मित्रता पर प्रश्नचिन्ह लगा देता है। वास्तव में @digvijaya_28 जी और @OfficeOfKNath जी एक दूसरे पर भरोसा ही नहीं करते हैं। pic.twitter.com/2JNaC7pcpT
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से दिग्विजय सिंह जी की मुलाक़ात में कमलनाथ जी का जाना दोनों की मित्रता पर प्रश्नचिन्ह लगा देता है। वास्तव में @digvijaya_28 जी और @OfficeOfKNath जी एक दूसरे पर भरोसा ही नहीं करते हैं। pic.twitter.com/2JNaC7pcpT
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 24, 2022मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से दिग्विजय सिंह जी की मुलाक़ात में कमलनाथ जी का जाना दोनों की मित्रता पर प्रश्नचिन्ह लगा देता है। वास्तव में @digvijaya_28 जी और @OfficeOfKNath जी एक दूसरे पर भरोसा ही नहीं करते हैं। pic.twitter.com/2JNaC7pcpT
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 24, 2022