भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. प्रदेश के आधे से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब तक 2300 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ की 60 जवानों की टीम को ग्वालियर रवाना किया गया है. जिसमें से 30 जवानों को श्योपुर भेजा जाएगा.
गृह मंत्री ने बताया कि कोटा बैराज बांध के भी सभी गेट खोल दिए गए हैं. इसलिए अब बाढ़ का पानी अगले कुछ घंटों में मुरैना और भिंड पहुंचेगा, इसको देखते हुए लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है, जबकि जवानों और पुलिस को भी खतरे वाले स्थानों पर तैनात किया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई हानि न हो सके.
कांग्रेस पर साधा निशाना
मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इतनी भयावह बाढ़ के बाद भी कांग्रेस का कोई नेता लोगों के बीच नहीं गया. कांग्रेस का कार्यक्षेत्र ट्विटर पर ही सिमट कर रह गया है. कांग्रेस के पास लोग नहीं बचे, पूरी पार्टी जमीन विहीन हो चुकी है. बाढ़ के वक्त कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों को लोगों के बीच जाना चाहिए था, लेकिन वो मोदी के मन की बात को डिसलाइक करने में लगे हैं. कांग्रेस नेता के टीकमगढ़ के खरगापुर जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ दौरे ही कर सकते हैं.