ETV Bharat / city

बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराएगी शिवराज सरकार, जानिए कब रवाना होगी ट्रेन - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मध्यप्रदेश के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. शिवराज सरकार एक बार फिर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करायेगी. इसको लेकर धर्मस्व विभाग की रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा भी हो चुकी है. कोरोना के चलते दो साल से यह योजना बंद थी. (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana of MP)

mukhyamantri tirth darshan yojana
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 8:00 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसको लेकर शिवराज सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. वोटरों को लुभाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी के चलते सरकार प्रदेश के 10 फीसदी बुजुर्गों को सरकारी खर्च पर तीर्थ यात्रा करायेगी. कोरोना से राहत मिलने के लगभग 2 साल बाद मार्च के आखिर में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी. धर्मस्व विभाग की रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा भी हो चुकी है. सीएम शिवराज के चौथे कार्यकाल में यह पहला मौका होगा जब ट्रेन से तीर्थ दर्शन कराया जाएगा.

जनवरी 2020 में रवाना हुई थी आखिरी ट्रेन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन शिवराज सरकार की फ्लैगशिप योजना में से एक है. लेकिन पिछले 2 साल से कोरोना के चलते योजना बंद चल रही थी. इस योजना में श्रद्धालुओं को लेकर आखिरी ट्रेन कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में जनवरी 2020 में रवाना हुई थी. कोरोना के चलते इसका संचालन बंद कर दिया गया था. वहीं अब सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक के दौरान धर्मस्व विभाग से इस ट्रेन को चालू करने को कहा. आईआरसीटीसी ने भी ट्रेनों की रवानी को लेकर अपनी सहमति दे दी है.

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
धर्मस्व विभाग चाहता है​ कि पहली ट्रेन भोपाल से रवाना की जाए. उसे हरी झंडी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) दिखाएं. वहीं इस बार श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन भी कर सकेंगे. वहां राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसको अधिसूचित तीर्थ स्थानों में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिवराज सरकार इस बार तीर्थ दर्शन योजना का प्रचार प्रसार भी जमकर करेगी.

क्या पूरा हो पाएगा 'मामा' का सपना ! 2022 में तैयार होने वाले सीएम राइज स्कूल पर चल रहीं सिर्फ चर्चाएं

कितने तीर्थ स्थल अधिसूचित हैं
मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के अंतर्गत अभी 33 तीर्थ स्थल अधिसूचित हैं. बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, हरिद्वार, शिर्डी, तिरुपति, अजमेर शरीफ, आदि शामिल हैं.

क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ?
शिवराज सिंह चौहान द्वारा 3 अगस्त 2012 को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत प्रदेश के मूल निवासी जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है ऐसे बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ दर्शन कराया जाता है. एक ट्रेन में ज्यादा से ज्यादा एक हजार तीर्थयात्री रवाना होते हैं. धर्म एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कोरोना का कहर खत्म हो रहा है इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिसूचित तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन चलाने के निर्देश दिए हैं. जल्दी बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे.

(Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana of MP)

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसको लेकर शिवराज सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. वोटरों को लुभाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी के चलते सरकार प्रदेश के 10 फीसदी बुजुर्गों को सरकारी खर्च पर तीर्थ यात्रा करायेगी. कोरोना से राहत मिलने के लगभग 2 साल बाद मार्च के आखिर में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी. धर्मस्व विभाग की रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा भी हो चुकी है. सीएम शिवराज के चौथे कार्यकाल में यह पहला मौका होगा जब ट्रेन से तीर्थ दर्शन कराया जाएगा.

जनवरी 2020 में रवाना हुई थी आखिरी ट्रेन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन शिवराज सरकार की फ्लैगशिप योजना में से एक है. लेकिन पिछले 2 साल से कोरोना के चलते योजना बंद चल रही थी. इस योजना में श्रद्धालुओं को लेकर आखिरी ट्रेन कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में जनवरी 2020 में रवाना हुई थी. कोरोना के चलते इसका संचालन बंद कर दिया गया था. वहीं अब सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक के दौरान धर्मस्व विभाग से इस ट्रेन को चालू करने को कहा. आईआरसीटीसी ने भी ट्रेनों की रवानी को लेकर अपनी सहमति दे दी है.

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
धर्मस्व विभाग चाहता है​ कि पहली ट्रेन भोपाल से रवाना की जाए. उसे हरी झंडी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) दिखाएं. वहीं इस बार श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन भी कर सकेंगे. वहां राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसको अधिसूचित तीर्थ स्थानों में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिवराज सरकार इस बार तीर्थ दर्शन योजना का प्रचार प्रसार भी जमकर करेगी.

क्या पूरा हो पाएगा 'मामा' का सपना ! 2022 में तैयार होने वाले सीएम राइज स्कूल पर चल रहीं सिर्फ चर्चाएं

कितने तीर्थ स्थल अधिसूचित हैं
मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के अंतर्गत अभी 33 तीर्थ स्थल अधिसूचित हैं. बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, हरिद्वार, शिर्डी, तिरुपति, अजमेर शरीफ, आदि शामिल हैं.

क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ?
शिवराज सिंह चौहान द्वारा 3 अगस्त 2012 को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत प्रदेश के मूल निवासी जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है ऐसे बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ दर्शन कराया जाता है. एक ट्रेन में ज्यादा से ज्यादा एक हजार तीर्थयात्री रवाना होते हैं. धर्म एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कोरोना का कहर खत्म हो रहा है इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिसूचित तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन चलाने के निर्देश दिए हैं. जल्दी बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे.

(Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana of MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.