भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज भी एक नए वेदर सिस्टम एक्टिव होने की बात कही है. नए वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश के मौसम में फिर से एक बार बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण मध्यप्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी रहेगा. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इस वेदर सिस्टम से बहुत ज्यादा भारी मात्रा में बारिश की उम्मीद नहीं है, हल्की और मध्यम बारिश प्रदेश के काफी जिलों में होने की संभावना बनी रहेगी.MP Weather Update
24 घंटे तक मप्र में अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 8 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 32 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है. इसमें रीवा, शहडोल, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर और रीवा संभाग में अनेक स्थानों और ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं दूसरी ओर शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के साथ उज्जैन, शाहजहांपुर और गुना और सागर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.
आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
यहां बरसेंगे बादल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार नए वेदर सिस्टम के बनने के कारण ग्वालियर चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, भोपाल उज्जैन, इंदौर, सागर, रायसेन, विदिशा, गुना में बारिश के आसार हैं. अगले 5 दिन भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, टीकगमढ़, सागर, छतरपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना, रीवा, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, धार और राजगढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.