ETV Bharat / city

MP Weather Update: जाते-जाते असर दिखा गया नौतपा, खजुराहो में पारा 45 डिग्री के पार, चार-पांच दिन और नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:34 AM IST

मध्यप्रदेश में नौतपा के बाद गर्मी बढ़ गई है. आज शुक्रवार सुबह से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार-पांच दिन तक गर्मी बनी रहेगी. इधर, गुरुवार को कई इलाकों में गर्मी के तेवर काफी कड़क रहे. पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहा. खजुराहों में पारा 45 डिग्री क्रॉस कर गया. राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा.(MP Weather Update) (Khajuraho mercury crossed 45 degrees)

MP Weather update
खजुराहो में पारा 45 डिग्री के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश में नौतपा के आखिरी दिन गुरुवार को लू चली. वहीं गुरुवार काे प्रदेश में सबसे अधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे में दर्ज किया गया. 20 शहराें में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. आज शुक्रवार सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हैं. मौसम विज्ञानियाें का कहना है कि वर्तमान में काेई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिसके चलते अगले चार-पांच दिन तक गर्मी के तेवर तीखे ही रहेंगे. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि जरूरत होने पर ही दिन में घर से बाहर जाएं.

खजुराहो सबसे गर्म: नौपता के आखिरी दिन गर्मी ने प्रदेश को झुलसा दिया. गुरुवार काे खजुराहों में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. खजुराहाे, नौगांव एवं ग्वालियर में लू चली. प्रदेश की राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर का अधिकतम तापमान 40.5, न्यूनतम 27.3 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 43.3, न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 45.5, न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

MP Weather Update: आज प्रदेश के इन संभागों में हो सकती है बारिश

चार बड़े शहरों का तापमान: शुक्रवार सुबह 11 बजे ही राजधानी भोपाल का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि इंदौर का 36 डिग्री, जबलपुर का 39 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने कहा कि वर्तमान में नमी कम होने के चलते तापमान फिर बढ़ने लगा है. मौसम विशेषज्ञों से 15 जून के बाद दिन के तापमान में कमी आने की संभावना जताई है.

इंदौर में 10 जून के बाद प्री-मानसून एक्टिविटी होगी शुरू: इधर, इंदौर में भी इस साल जून की शुरूआत गर्म रही. पिछले साल इंदौर में 1 जून से ही प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई थी. जून माह खत्म होने तक 2.98 इंच बारिश हो चुकी थी. गुरुवार को शहर में दिनभर तेज धूप लोगों को झुलसाती रही. मौसम विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि इस बार 10 जून के बाद यह एक्टिविटी शुरू होने की संभावना है. (MP Weather update) (Khajuraho mercury crossed 45 degrees) (Will not get relief from heat in mp)

भोपाल। मध्यप्रदेश में नौतपा के आखिरी दिन गुरुवार को लू चली. वहीं गुरुवार काे प्रदेश में सबसे अधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे में दर्ज किया गया. 20 शहराें में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. आज शुक्रवार सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हैं. मौसम विज्ञानियाें का कहना है कि वर्तमान में काेई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिसके चलते अगले चार-पांच दिन तक गर्मी के तेवर तीखे ही रहेंगे. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि जरूरत होने पर ही दिन में घर से बाहर जाएं.

खजुराहो सबसे गर्म: नौपता के आखिरी दिन गर्मी ने प्रदेश को झुलसा दिया. गुरुवार काे खजुराहों में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. खजुराहाे, नौगांव एवं ग्वालियर में लू चली. प्रदेश की राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर का अधिकतम तापमान 40.5, न्यूनतम 27.3 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 43.3, न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 45.5, न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

MP Weather Update: आज प्रदेश के इन संभागों में हो सकती है बारिश

चार बड़े शहरों का तापमान: शुक्रवार सुबह 11 बजे ही राजधानी भोपाल का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि इंदौर का 36 डिग्री, जबलपुर का 39 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने कहा कि वर्तमान में नमी कम होने के चलते तापमान फिर बढ़ने लगा है. मौसम विशेषज्ञों से 15 जून के बाद दिन के तापमान में कमी आने की संभावना जताई है.

इंदौर में 10 जून के बाद प्री-मानसून एक्टिविटी होगी शुरू: इधर, इंदौर में भी इस साल जून की शुरूआत गर्म रही. पिछले साल इंदौर में 1 जून से ही प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई थी. जून माह खत्म होने तक 2.98 इंच बारिश हो चुकी थी. गुरुवार को शहर में दिनभर तेज धूप लोगों को झुलसाती रही. मौसम विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि इस बार 10 जून के बाद यह एक्टिविटी शुरू होने की संभावना है. (MP Weather update) (Khajuraho mercury crossed 45 degrees) (Will not get relief from heat in mp)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.