ETV Bharat / city

एमपी में आसमान से बरस रही है आग, राजगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ तापमान, आज भोपाल संभाग में बारिश के आसार - भोपाल पारा 42.5 डिग्री

मध्यप्रदेश में गर्मी कहर बरपा रही है. अधिकांश जिले गर्मी की चपेट में हैं. बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया. वहीं भोपाल में दिन का तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया. यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विशेषज्ञों ने आज गुरुवार को भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. (MP weather report) (Chance of rain in Bhopal division) (Bhopal mercury crossed 42 degrees Celsius)

MP weather update
एमपी में आसमान से बरस रही आग
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 9:14 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चटक धूप के साथ पारा तेजी से चढ़ने लगा है. जिसके चलते लोगों को गर्मी सता रही है. पड़ोसी राज्यों से आ रही गर्म हवाओं की वजह से दिन और रात के तापमान में फिर बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है. बुधवार को राजधानी भोपाल में दिन का तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया. यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राजगढ़ में 44.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. टीकमगढ़, सीधी एवं ग्वालियर में गर्म रात रही. उधर मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भोपाल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है.

चार बड़े शहरों का तापमान: गुरुवार सुबह 7:30 बजे ही राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 27, ग्वालियर का 28 और जबलपुर का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में अफगानिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षाेभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इन दाे मौसम प्रणालियाें के सक्रिय होने से अरब सागर से नमी आने का सिलसिला शुरू हाे गया है. जिसके चलते प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

इन स्थानों पर बारिश के आसार: मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ में तेज हवाएं और हल्की बारिश होने के आसार हैं. इससे इन इलाकों में तीखी गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है. हालांकि इसके बाद एक बार फिर लोगों को तीखी गर्मी से सामना करना पड़ेगा. बुधवार को होशंगाबाद का तापमान 43.3, खरगौन, खंडवा का तापमान 43.6 और रतलाम का दिन का तापमान 43.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. नौगांव में तापमान 44.4, सीधी और टीकमगढ़ में 43.2 डिग्री दिन का तापमान रहा.

एमपी में गर्मी से हाहाकार: खजुराहो और नौगांव में तापमान 45 डिग्री पहुंचा, गर्मी से तप रहा नर्मदापुरम, आज बौछारें पड़ने के आसार

सामान्य रहेगा मानसून: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून को लेकर पहले ही भविष्‍यवाणी कर दी है. विभाग ने कहा कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है. जून से सितंबर के बीच 868.6 मिमी. बारिश होने के आसार हैं. निजी एजेंसी ने भी ‘सामान्‍य’ मानसून की बात कही है. उसके मुताबिक सामान्‍य बारिश की 65 प्रतिशत उम्‍मीद है. बारिश भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अच्‍छा संकेत है.

मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग ने प्रदेश के सीधी, सतना, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, नर्मदापुरम सहित एक दर्जन जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. मौसम के तीखी तेवरों को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को धूप से बचने की सलाह दी है.

  • सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें.
  • हल्के रंग के कॉटन के कपड़े पहने.
  • अपने सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें.
  • जरूरी काम होन पर ही दिन में घर से बाहर निकलें.

    (MP weather update) (Temperature rises in MP) (Rajgarh temperature reached 44.5 degrees Celsius)

भोपाल। मध्यप्रदेश में चटक धूप के साथ पारा तेजी से चढ़ने लगा है. जिसके चलते लोगों को गर्मी सता रही है. पड़ोसी राज्यों से आ रही गर्म हवाओं की वजह से दिन और रात के तापमान में फिर बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है. बुधवार को राजधानी भोपाल में दिन का तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया. यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राजगढ़ में 44.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. टीकमगढ़, सीधी एवं ग्वालियर में गर्म रात रही. उधर मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भोपाल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है.

चार बड़े शहरों का तापमान: गुरुवार सुबह 7:30 बजे ही राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 27, ग्वालियर का 28 और जबलपुर का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में अफगानिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षाेभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इन दाे मौसम प्रणालियाें के सक्रिय होने से अरब सागर से नमी आने का सिलसिला शुरू हाे गया है. जिसके चलते प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

इन स्थानों पर बारिश के आसार: मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ में तेज हवाएं और हल्की बारिश होने के आसार हैं. इससे इन इलाकों में तीखी गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है. हालांकि इसके बाद एक बार फिर लोगों को तीखी गर्मी से सामना करना पड़ेगा. बुधवार को होशंगाबाद का तापमान 43.3, खरगौन, खंडवा का तापमान 43.6 और रतलाम का दिन का तापमान 43.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. नौगांव में तापमान 44.4, सीधी और टीकमगढ़ में 43.2 डिग्री दिन का तापमान रहा.

एमपी में गर्मी से हाहाकार: खजुराहो और नौगांव में तापमान 45 डिग्री पहुंचा, गर्मी से तप रहा नर्मदापुरम, आज बौछारें पड़ने के आसार

सामान्य रहेगा मानसून: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून को लेकर पहले ही भविष्‍यवाणी कर दी है. विभाग ने कहा कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है. जून से सितंबर के बीच 868.6 मिमी. बारिश होने के आसार हैं. निजी एजेंसी ने भी ‘सामान्‍य’ मानसून की बात कही है. उसके मुताबिक सामान्‍य बारिश की 65 प्रतिशत उम्‍मीद है. बारिश भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अच्‍छा संकेत है.

मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग ने प्रदेश के सीधी, सतना, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, नर्मदापुरम सहित एक दर्जन जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. मौसम के तीखी तेवरों को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को धूप से बचने की सलाह दी है.

  • सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें.
  • हल्के रंग के कॉटन के कपड़े पहने.
  • अपने सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें.
  • जरूरी काम होन पर ही दिन में घर से बाहर निकलें.

    (MP weather update) (Temperature rises in MP) (Rajgarh temperature reached 44.5 degrees Celsius)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.