भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक चक्रवाती तूफान रविवार 2 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा. यह 4 से 5 अक्टूबर तक मध्य भारत में पहुंचेगा. इसके असर से 3 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से व 4 अक्टूबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने व बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार यह मध्यप्रदेश में वर्षा का आखिरी दौर रहेगा.
मौसम विभाग की चेतावनी: बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से चार अक्टूबर को वर्षा की संभावना है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसमें इंदौर संभाग के साथ विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने जा रहा है.
आखिरी दौर में मौसम ने ली करवट: इसके असर से चार–पांच अक्टूबर काे पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हाे सकती है. इंदौर में अगले दो दिन तक हल्के बादल ही छाए रहेंगे. कुल मिलाकर इन दिनें मध्य प्रदेश का मौसम मिला जुला है. कहीं बिजली चमकने और गरजने के साथ वज्रपात की चेतावनी है, तो कई संभागों में बारिश का आखिरी दौर रंग दिखा रहा है, जिसमें कई जिलों के लिए बारिश की भविष्यवाणी करते हुए अलर्ट जारी किया गया है. किंतु बारिश सामान्य होगी, भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. (MP Weather Report) (Some divisions of MP feared lightning)